Uttarakhand News: देवभूमि उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी आज मंगलवार को दिल्ली के दौरे पर थे. अपने इस दौरे में सीएम धामी ने पीएम मोदी से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान सीएम ने प्रधानमंत्री को केदार बाबा की प्रतिकृति और प्रसाद भी भेंट दिया. पढ़िए पूरी खबर ...
Trending Photos
CM Dhami Meet PM: देवभूमि उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी आज मंगलवार को दिल्ली के दौरे पर थे. अपने इस दौरे पर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की. मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत पर प्रधानमंत्री को बधाई दी. उन्होंने कहा कि ये जीत प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में आम जन के विश्वास को प्रदर्शित करती है. अपनी इस शिष्टाचार की मुलाकात में मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को केदारनाथ मंदिर की प्रतिकृति और बाबा केदारनाथ जी का प्रसाद भी भेंट किया.
मुलाकात में किया अनुरोध
मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड के विकास में निरंतर मिल रहे प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन और सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया. मुख्यमंत्री ने विशेषज्ञ समिति-2 के द्वारा संस्तुत 21 जल परियोजना (जिसकी कुल क्षमता 2123 MW है) के विकास एवं निर्माण की अनुमति देने के लिए भी अनुरोध किया.
तीन रोपवे परियोजनाएं
उन्होंने तीन रोपवे परियोजनाएं के विकास और संचालन के लिए राज्य सरकार को हस्तांतरित करने का भी अनुरोध किया. यह तीनों रोपवे परियोजनाएं सोनप्रयाग-गौरीकुंड केदारनाथ, गोविंद घाट-हेमकुंड साहिब और काठगोदाम-नैनीताल हैं.
क्षेत्रीय संपर्क योजना
मुख्यमंत्री ने भारत सरकार की क्षेत्रीय संपर्क योजना (RCS) के अंतर्गत देहरादून-गौचर-देहरादून और देहरादून-चिन्यालीसौंड-देहरादून की हवाई सेवा पुनःसंचालित किए जाने के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय को निर्देशित करने के लिए भी आग्रह किया. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि चिन्यालीसौंड हवाई पट्टी जनपद उत्तरकाशी पर छोटे विमान संचालन की अनुमति हेतु सम्बन्धित मंत्रालय को दिशा-निर्देश का अनुरोध किया.
2 मार्ग
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से कुमाऊँ एवं गढ़वाल को संयोजित करने के लिए 2 मार्ग खैरना-रानीखेत- बंगीधार-बैजरों मोटरमार्ग (256.9 किमी) और काठगोदाम-भीमताल लोहाघाट-पंचेश्वर मोटर मार्ग (189 किमी) को राष्ट्रीय राजमार्ग अधिसूचित करने का भी अनुरोध किया. इसके साथ ही देहरादून रिंग रोड़ की अवशेष लम्बाई की स्वीकृति का भी अनुरोध किया.
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में किसी भी वक्त समान नागरिक संहिता का ऐलान, स्थापना दिवस से पहले ऐलान?
यह भी पढ़ें - साइबर हमलों से लिया सबक, धामी सरकार ने किया साइबर सिक्योरिटी टॉस्क फोर्स का ऐलान
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Uttarakhand News in Hindi और पाएं Latest Dehradun News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!