अगर कोई कहता कि उसको मरने से डर नहीं लगता, 'या तो वो झूठ बोल रहा है या फिर गोरखा है'-कर्नल कोठियाल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand945589

अगर कोई कहता कि उसको मरने से डर नहीं लगता, 'या तो वो झूठ बोल रहा है या फिर गोरखा है'-कर्नल कोठियाल

गढ़वाली कौम 2/3 गौरखा राइफल में भर्ती होती थी बाद में 2/3 गोरखा रेजिमेंट से रॉयल गढ़वाल राइफल बनी जो आज जांबाजी के लिए गढ़वाल रेजिमेंट के नाम से जानी जाती है.

अगर कोई कहता कि उसको मरने से डर नहीं लगता, 'या तो वो झूठ बोल रहा है या फिर गोरखा है'-कर्नल कोठियाल

देहरादून: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता कर्नल कोठियाल को गोर्खाली सुधार सभा में आमंत्रित किया गया. वो गोरखा वीर गाथा प्रेणना स्थल पर पहुंचे और पूर्व फौजियों समेत गोरखा समाज से मिले. इस दौरान कर्नल कोठियाल ने वहां मौजूद लोगों से सीधे बात करते हुए उनके सवालों के जवाब दिए और  गोरखा समाज के कई लोगों से मिले.

गोरखा समाज के लोगों में कर्नल के प्रति दिखा काफी उत्साह 
इस दौरान गोरखा समाज के लोगों में कर्नल के प्रति काफी उत्साह दिखा. उनके उत्साह को देखते हुए कर्नल कोठियाल ने भी उनको विश्वास दिलाया कि वो सबके साथ मिलकर सभी के विचारों को गहराई से समझ कर उत्तराखंड नवनिर्माण की नई गाथा लिखेंगे. गोरखा समाज के बारे में कर्नल ने कहा "अगर कोई कहता कि उसको मरने से डर नही लगता है...या तो वो झूठ बोल रहा है या फिर गोरखा है" 

fallback

बताया गढ़वाल राइफल का इतिहास 
इसके बाद कर्नल  कोठियाल  ने ये कहकर गढ़वाल राइफल का इतिहास बताया कि शुरू में गढ़वाली कौम 2/3 गौरखा राइफल में भर्ती होती थी बाद में 2/3 गोरखा रेजिमेंट से रॉयल गढ़वाल राइफल बनी जो आज जांबाजी के लिए गढ़वाल रेजिमेंट के नाम से जानी जाती है.

Video: दौड़-दौड़ कर बत्तखों के साथ खेल रहा है नन्हा हाथी, नहीं पकड़ पाया तो गिरा धड़ाम

ये लोग रहे मौजूद
इस दौरान कर्नल का स्वागत करने के लिए गोरखा समाज से इस कार्यक्रम में गोर्खाली सुधार सभा के अधयक्ष पीएस थापा, पूर्व अध्यक्ष ब्रिगेडियर पीएस गुरंग, कमला थापा ,आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता श्याम बोरा और  गोर्खाली सुधार सभा के मीडिया प्रभारी प्रभा शाह समेत कई लोग मौजूद रहे.

उत्तराखंडी के हर घर की पसंद है 'कुमाऊंनी रायता', चिरमिरी महक के तो क्या कहने!

WATCH LIVE TV

Trending news