yamunotri dham yatra 2024 : चार धाम यात्रा शुरू होने के बाद यमुनोत्री धाम के कपाट खुलते ही पैदल मार्ग पर श्रद्धालुओं का जाम लग गया है. इतनी धक्का-मुक्की का बीच यात्री ठीक से खड़े भई नहीं हो पा रहे हा. ऐसे में वहां की व्यवस्थाएं भी बहुत खराब हो गई है. पुलिस प्रशासन भी भीड़ को काबू में नहीं कर पा रहा है.
Trending Photos
हेमकान्त नौटियाल/उत्तरकाशी : चार धाम की यात्रा 10 मई से शुरू होने के बाद ऋद्धालुओं की भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है. यमुनोत्री धाम के कपाट खुलते ही पैदल मार्ग पर श्रद्धालुओं का जाम लग गया .ऐसे में गंगोत्री यमुनोत्री की व्यवस्थाएं दिन प्रतिदिन खराब होती नजर आ रही है. यमुनोत्री धाम की यात्रा कर वापस लौटे रहे यात्रियों का कहना है कि यमुनोत्री पैदल मार्ग में घोड़े खच्चर, डंडी कंडी के कारण पैदल यात्रा करना बहुत मुश्किल होता जा रहा है. जब यात्री यमुनोत्री मन्दिर में दर्शन करने के लिए पहुंच रहे है तो मन्दिर में व्यवस्थाएँ काफी खराब हो रही है. यहां तक कि यात्री ठीक से दर्शन भी नहीं कर पा रहे है.
यात्रियों का कहना है कि पुलिस प्रशासन भी व्यवस्थाओं को ठीक नहीं कर पा रही है. 100 नंबर डायल करने पर भी मदद के लिए कोई नहीं आता है.
यमुनोत्री धाम में दर्शन करने आई बिहार की महिला ने बताया कि मेरी माँ घोड़े खच्चर और डंडी कंडी के कारण पैदल मार्ग में गिर कर चोटिल हो गई. मैंने करीब 10 बार मदद के लिए 100 नंबर डायल किया लेकिन मेरी मदद के लिए कोई नहीं आया. साथ ही दूसरे यात्रियों का कहना है कि घोड़े खच्चरों पर इतना अत्यचार हो रहा है कि उन बेचारों को लोग पीट पीटकर चला रहे है. ऐसे में इन जानवरों का हाल भी बुरा कर दिया है. चार धाम पर आने वाले यात्रियों ने धामी सरकार से व्यवस्थाएं ठीक करने के लिए अपील की है.