उत्तराखंड में डेंगू की समस्या हुई विकराल, मरीजों की संख्या पहुंची एक हजार के पार
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand569990

उत्तराखंड में डेंगू की समस्या हुई विकराल, मरीजों की संख्या पहुंची एक हजार के पार

प्रदेश में लगातार डेंगू के मरीजों की तादाद बढ़ रही है. मंगलवार को प्रदेश में डेंगू के 36 नए मरीजों के मामले सामने आए हैं. 

बताया जा रहा है कि देहरादून व नैनीताल में डेंगू के मरीजों की संख्या ज्यादा है.

देहरादून: उत्तराखंड में स्वास्थ्य विभाग के जनजागरूकता अभियान आदि के तमाम दावों के बावजूद भी प्रदेश में डेंगू पर लगाम लगाने की कोशिशें नाकाम साबित हो रही हैं. प्रदेश में डेंगू के मरीजों की संख्या हर दिन बढ़ती जा रही है और मंगलवार को यह एक हजार के पार हो गई. अब तक पूरे प्रदेश में 1019 मरीजों को डेंगू होने की पुष्टि हुई है. प्रदेश में लगातार डेंगू के मरीजों की तादाद बढ़ रही है. मंगलवार को प्रदेश में डेंगू के 36 नए मरीजों के मामले सामने आए हैं. 

 

बताया जा रहा है कि देहरादून व नैनीताल में डेंगू के मरीजों की संख्या ज्यादा है. इन इलाके के लोग डेंगू के अधिक शिकार हो रहे हैं. बता दें कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा सड़कों के किनारे, नालियों, पार्कों, सरकारी प्रतिष्ठानों सहित सभी स्कूलों में भी फॉगिंग कराई जा रही है. जलभराव वाली जगहों को खाली करवा कर कीटनाशक दवाई का स्प्रे कर ब्लीचिंग डाली जा रही है. 

(इनपुट- राम अनुज)

Trending news