जिला प्रशासन और देवस्थानम बोर्ड के साथ तीर्थ पुरोहितों की हुई एक महत्वपूर्ण बैठक में फैसला लिया गया है कि कोरोना संकट को देखते हुए 30 जून तक श्रद्धालु बदरीनाथ धाम में दर्शन नहीं कर सकते हैं.
Trending Photos
चमोली: लॉकडाउन के पांचवें चरण में भी श्रद्धालु बदरीनाथ धाम की यात्रा नहीं कर पाएंगे. जिला प्रशासन और देवस्थानम बोर्ड के साथ तीर्थ पुरोहितों की हुई एक महत्वपूर्ण बैठक में फैसला लिया गया है कि कोरोना संकट को देखते हुए 30 जून तक श्रद्धालु बदरीनाथ धाम में दर्शन नहीं कर सकते हैं.
दरअसल, सरकार ने शर्तों के साथ आज से देशभर में धार्मिक स्थलों को भक्तों के लिए खोलने की इजाजत दे दी है. वहीं, राज्य सरकार भी बदरीनाथ धाम को आम श्रद्धालुओं के लिए खोलना चाहती थी ताकि क्षेत्र की अर्थव्यवस्था फिर से पटरी पर आ सके. लेकिन तीर्थ पुरोहितों के विरोध के चलते सरकार ने धाम में श्रद्धालुओं के पहुंचाने का फैसला जिलाधिकारियों पर छोड़ दिया था. जिस पर आज जिलाधिकारी की तमाम संगठनों से बातचीत के बाद तय हुआ कि धाम के कपाट 30 जून तक भक्तों के लिए नहीं खोले जाएंगे.
उधर, गंगोत्री मंदिर समिति ने भी मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत और मुख्य सचिव से फिलहाल यात्रा शुरू न करने का निवेदन किया है. गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष सुरेश सेमवाल ने कहा कि मौजूदा वक्त में जिस तरह से कोरोना संक्रमण फैल रहा है ऐसे में यात्रा को शुरू नहीं किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि देवस्थानम बोर्ड को हम नहीं मानते, क्योंकि मामला अभी कोर्ट में चल रहा है.