डीजीपी कार्यालय की ओर से जारी आदेश के मुताबिक अब सीनियर पुलिस अधिकारियों की जिम्मेदारी बढ़ाई गई है.
Trending Photos
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अपहरण, फिरौती और हत्या की बढ़ती घटनाओं से परेशान आकर यूपी पुलिस ने अब अपनी रणनीति में बदलाव करने का फैसला लिया है. प्रदेश में हाल में बढ़े क्राइम ग्राफ पर अब जाकर डीजीपी मुख्यालय जगा है.
ये भी पढ़ें: किडनैपर बोला- बच्चा मेरा कब्जे में, ले जाओ वरना...जानिए फिर एक घंटे बाद क्या हुआ
डीजीपी कार्यालय की ओर से जारी आदेश के मुताबिक अब सीनियर पुलिस अधिकारियों की जिम्मेदारी बढ़ाई गई है. निर्देश दिए गए हैं कि अपहरण की सूचना मिलते ही जिला पुलिस तुरंत एक टीम बनाए, साथ ही जरूरत पड़ने पर एसटीएफ को भी लगाया जाए.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में बदमाशों ने 8 महीने के बच्चे को गन प्वॉइंट पर रखा और लूट लिया घर
डीजीपी मुख्यालय की ओर से सीनियर अफसरों को अपरहण जैसे मामलों की लगातार समीक्षा करने के लिए कहा गया है. निर्देशित किया गया है कि जिले के सीनियर पुलिस अफसर खुद घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे. साथ ही घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की ब्रेन मैपिंग, पॉलीग्राफ टेस्ट कराया जाए.
WATCH LIVE TV: