फरवरी में षट्तिला एकादशी, भौम प्रदोष, वसंत पंचमी, भीष्ट अष्टमी, गणेश जयंती, विनायक चतुर्थी आदि पड़ रही हैं. फरवरी माह में पड़ने वाले व्रत (February 2021 Vrat) और त्योहारों (February 2021 Festivals) की लिस्ट देखें यहां.
Trending Photos
नई दिल्ली: सोमवार से अंग्रेजी कैलेंडर का दूसरा महीना फरवरी शुरू हो गया. धार्मिक दृष्टिकोण से फरवरी के महीने में बहुत से महत्वपूर्ण व्रत और त्योहार आने वाले हैं, जिसका सभी लोगों को बेसब्री से इंजतार है. सनातन धर्म में व्रत (Vrat) और त्योहारों (Festivals) का विशेष महत्व है.
धीरे-धीरे चढ़ रही है रंगत, इस बार 48 दिन का होगा कुंभ मेला, चुनिंदा संत होंगे शामिल
हिन्दू पंचाग के अनुसार, फरवरी में षट्तिला एकादशी, भौम प्रदोष, वसंत पंचमी, भीष्ट अष्टमी, गणेश जयंती, विनायक चतुर्थी आदि पड़ रही हैं. आइए आपको फरवरी माह में पड़ने वाले व्रत (February 2021 Vrat) और त्योहारों (February 2021 Festivals) के बारे में बताते हैं.
फरवरी 2021 के व्रत और त्योहारों की सूची
7 फरवरी 2021
षटतिला एकादशी
षटतिला एकादशी माघ मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि मनाई जाती है.
9 फरवरी 2021
भौम प्रदोष व्रत
इस व्रत में भगवान शंकर और मां पार्वती की पूजा की जाती है.
10 फरवरी 2021
मासिक शिवरात्रि
मासिक शिवरात्रि के दिन व्रत रखकर भगवान शिव की पूजा की जाती है.
11 फरवरी 2021
मौनी अमावस्या
माघ माह की अमावस्या को मोनी अमावस्या मनाई जाती है. गंगा स्नान का इस दिन विशेष महत्व है.
12 फरवरी 2021
माघ गुप्त नवरात्रि
12 फरवरी से माघ गुप्त नवरात्रि का आरंभ होगा.
15 फरवरी 2021
गणेश जयंती
15 फरवरी को विनायक चतुर्थी (श्रीगणेश) है.
16 फरवरी 2021
वसंत पंचमी
वसंत पंचमी प्रमुख हिंदू त्योहार है. इस दिन मां सरस्वती की पूजा की जाती है. इस दिन विशेषकर पीले कपड़े पहने जाते हैं.
19 फरवरी 2021
अचला सप्तमी
शिवाजी जयंती-माघ माह की शुक्ल पक्ष की सप्तमी को ये पर्व मनाया जाता है.
20 फरवरी 2021
भीष्म अष्टमी
भीष्म अष्टमी का पर्व महाभारत के महान पात्र भीष्म पितामह की याद में मनाया जाता है. इस दिन भीष्म अष्टमी का व्रत भी रखा जाता है.
21 फरवरी 2021
माघ गुप्त नवरात्रि का समापन 21 फरवरी को होगा.
23 फरवरी 2021
जया एकादशी- माघ मास की शुक्लपक्ष एकादशी को जया एकादशी कहा गया है.
24 फरवरी 2021
प्रदोष व्रत
प्रदोष व्रत करने से भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है. प्रदोष व्रत को करने से हर प्रकार का दोष मिट जाता है.
27 फरवरी 2021
माघ पूर्णिमा और गुरु रविदास जयंती
इस दिन चंद्रमा की पूजा का विशेष महत्व होता है. पूर्णिमा के दिन दान, पुण्य शुभ फलदायक माना जाता है.
इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है. विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई जा रही है.
Pradosh Vrat 2021: साल 2021 का पहला प्रदोष व्रत आज, जानें पूजा विधि और महत्व
WATCH LIVE TV