कोरोना वायरस के चलते मजदूरों के पलायन और हादसों में उनकी मौत का सिलसिला थम ही नहीं रहा है. महाराष्ट्र से पटना जा रहे 3 प्रवासी मजदूरों की मीरजापुर में डम्पर से कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई. हादसा देर रात तीन बजे हुआ, जब मजदूर गहरी नींद में सो रहे थे.
Trending Photos
राजेश मिश्रा/मीरजापुर: कोरोना वायरस के चलते मजदूरों के पलायन और हादसों में उनकी मौत का सिलसिला थम ही नहीं रहा है. महाराष्ट्र से पटना जा रहे 3 प्रवासी मजदूरों की मीरजापुर में डम्पर से कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई. हादसा देर रात तीन बजे हुआ, जब मजदूर गहरी नींद में सो रहे थे. घटना की सूचना मिलते ही आईजी पीयूष श्रीवास्तव और मंडलायुक्त प्रीति शुक्ला मौके पर पहुंचे. फिलहाल कानूनी कार्यवाही के जरिये मृतकों के शव और उनके साथियों को बिहार भेजा जा रहा है.
महाराष्ट्र से जा रहे थे बिहार
महाराष्ट्र के अंधेरी इलाके से बिहार जाने के लिए कुल 7 मजदूर इनोवा गाड़ी से निकले थे. इन्हें बिहार के गोपालगंज और वैशाली जाना था. रात्रि विश्राम की योजना बनाकर मजदूरों ने देर रात हाई वे के किनारे गाड़ी खड़ी कर दी. इनमें 4 मजदूर गाड़ी के अंदर और 3 गाड़ी के बाहर सो रहे थे. इसी बीच देर रात 3 बजे एक बेकाबू डम्पर हाई वे से गुजरा और सड़क के किनारे सो रहे 3 मजदूरों को रौंदता हुआ निकल गया. हादसे में 2 मजदूरों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि 1 मजदूर की मौत इलाज के लिए जाते वक्त रास्त में हो गई. हादसे के बाद डम्पर को कब्जे में ले लिया गया है और इसके ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया है. जिले के डीएम सुशील कुमार पटेल के मुताबिक हादसा डम्पर की स्टेयरिंग फेल होने की वजह से हुआ. ये पूरी घटना लालगंज थाना क्षेत्र के बसही गांव के पास हुई.
इसे भी देखें : गोलगप्पे वाले को इस गलती की वजह से मारी थी गोली, हत्यारोपी ने बताया चौंकाने वाला कारण
शवों को गृहनगर पहुंचाएगा प्रशासन
हादसे की सूचना मिलने के बाद आई जी पीयूष श्रीवास्तव, डीएम सुशील कुमार पटेल और एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह घटनास्थल पर पहुंच गए. एसपी ने बताया कि कानूनी कार्यवाही के साथ ही मृतक मजदूरों के शव और उनके साथ मौजूद लोगों को अलग-अलग वाहन से भेजा जा रहा है. मृतक मजदूरों के परिवार वालों को हादसे के बारे में सूचित किया जा चुका है.
WATCH LIVE TV