खौफ का आलम यह है कि हनीफ का पूरा परिवार गांव छोड़कर जाने को मजबूर हो रहा है.
Trending Photos
नीना जैन/ सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनुपर में एक गुंडे के डर से पूरा परिवार गांव से पलायन करने को मजबूर हो रहा है. हालात ये हैं कि उसने अपने घर की दीवारों पर लिखा दिया है, "मकान बिकाऊ है". पुलिस मामले में कार्रवाई की बात कर रही है. लेकिन परिवार को अभी भी गुंडे के सलाखों के पीछे जाने का इंतजार है.
केदारनाथ की बाढ़ के बाद सरकार है तैयार, सर्वे के जरिए पहचाने जा रहे हैं फ्लड जोन
क्या है पूरा मामला
मामला जनपद सहारनपुर के थाना देवबंद क्षेत्र के रजपुरा गांव का है. हनीफ के परिवार को गांव के ही रहने वाले नजम नाम के एक व्यक्ति से डर लग रहा है. खौफ का आलम यह है कि हनीफ का पूरा परिवार गांव छोड़कर जाने को मजबूर हो रहा है. पीड़ित परिवार का कहना है गुंडे किस्म के व्यक्ति नजम का उठना-बैठना पुलिस के साथ है. इस कारण वह रोजाना गांव के लोगों को डरा धमका कर और झूठे मुकदमे में फंसा कर पैसे ऐंठने का काम कर रहा है.
बर्फबारी का लेना है मजा, तो हो जाइए तैयार, यहां बदलने वाला मौसम
पीड़ित का कहना है कि नजम ने भांजे के ऊपर एक झूठा केस दर्ज करावाया है और उसके बाद से पैसे की मांग कर रहा है. नजम कह रहा है कि अगर पैसे नहीं दिए, तो भांजे को जेल भिजवा देगा. पीड़ित ने आगे बताया कि वह अपने साथ 6-7 लोगों को रखता है. अगर कोई कुछ कहे, तो वह मार-पिटाई भी करता है.
Flaxseed Amazing Health Benefits: फांक भर अलसी का करिए सेवन, मिलेंगे ये 8 फायदे
हरकत में आई पुलिस
गांव छोड़ने के मामले को लेकर अब पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया है. क्षेत्राधिकारी देवबंद, रजनीश उपाध्याय का कहना है कि एक व्यक्ति द्वारा शिकायत की गई कि गांव का एक व्यक्ति उसे परेशान कर रहा है. परेशान करने वाला व्यक्ति प्रधान पद का प्रत्याशी है. शिकायत के आधार पर जांच के आदेश दे दिए गए हैं. पीड़ित को आश्वसन दिया गया है कि उसके हर प्रकार से मदद की जाएगी और ऐसे व्यक्तियों को छोड़ा नहीं जाएगा.
WATCH LIVE TV