Fatehpur UP News: मुस्लिम युवती शाबिया ने सीता बनकर हिंदू युवक संजय से सनातन विधि- विधान से विवाह संपन्न किया. जानें कैसे और कहां इस प्रकार का विवाह किया गया....
Trending Photos
Fatehpur: प्यार जब हद से गुजर जाए तो समाज कि कोई भी बंदिशे उसके रास्ते का रोड़ा नही बन सकती. ऐसा ही मामला फतेहपुर जिले के एक प्रेमी जोड़े ने कर दिखाया है. वहीं शादी में हिन्दू संगठनों के पदाधिकारियों ने भी वैवाहिक कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. आपको जानकारी के लिए बता दें कि शाबिया नाम की मुस्लिम युवती ने सीता बनकर अपने प्रेमी संजय के साथ भागकर मंदिर में शादी रचा ली है.
फतेहपुर जिले के बहुआ ब्लॉक के सोनबरसा गांव निवासी दिनेश कुमार का 22 वर्षीय बेटा संजय का पड़ोस के नरतौली गांव में आना जाना था, इस बीच गांव की रहनेवाली 20 वर्षीय शाबिया पुत्री महताब से उसकी मुलाकात हुई. धीरे-धीरे दोनों की फ़ोन से बातचीत होने लगी और नजदीकियां बढ़ते-बढ़ते दोनो के बीच प्रेम प्रसंग हो गया. बुधवार को प्रेमी जोड़े ने कोर्ट के माध्यम से राजीनामा लिखा शहर स्थित ताम्बेश्वर मंदिर पहुंच गए, जब दोनों के शादी की खबर हिन्दू संगठनों को हुई तो पदाधिकारियों ने मन्दिर पहुंचकर वैवाहिक कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान युगल जोड़े ने मन्त्रोचारण के बीच मंदिर में सात फेरे लेकर एक दूजे के हो गए. वहीं शादी की चर्चा जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है.
ये खबर भी पढ़ें- Mrinank Singh: अंडर 19 क्रिकेटर निकला महाठग, ऋषभ पंत को लगाया करोड़ों का चूना, होटलों में करता था अय्याशी
शाबिया ने जानकारी देते हुए बताया कि उसने संजय से बिना किसी दबाव में शादी की है.वह अब आखिरी सांस तक संजय के साथ रहेगी. शाबिया-संजय बुधवार को कोर्ट मैरिज करने वाले थे. मगर शाबिया के घर वाले पहुंच गए. उन्होंने हंगामा कर दिया था. यह सूचना जब बजरंग दल को कार्यकर्ताओं को पता चली तो उन्होंने दोनों की शादी कराने का फैसला लिया था. पूरा मामला शहर के ताम्बेश्वर मंदिर का है.
मंदिर में शादी
युवती के स्वजनों ने इस शादी का विरोध किया तो दोनों ने कोर्ट के माध्यम से राजीनामा लिखवाया और फिर मंदिर में जाकर विधि विधान से शादी कर ली. बजरंग दल के जिला सह संयोजक धर्मेंद्र सिंह जनसेवक ने वर-वधू को नेग के रूप में दस हजार रुपये का चेक भेंट किया.