महोबा: अवैध वसूली के आरापों में सस्पेंड हुए थे IPS मणिलाल पाटीदार, अब गंभीर धाराओं में दर्ज हुई FIR
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand746106

महोबा: अवैध वसूली के आरापों में सस्पेंड हुए थे IPS मणिलाल पाटीदार, अब गंभीर धाराओं में दर्ज हुई FIR

महोबा के पुलिस कप्तान रहे आईपीएस मणिलाल पाटीदार पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7, 13 और आईपीसी की धारा 387, 307 और 120-B के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है. एफआईआर लखनऊ के नीतीश पांडेय की शिकायत पर दर्ज की गई है.

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, आईपीएस मणिलाल पाटीदार.

महोबा: महोबा के पुलिस कप्तान रहे आईपीएस मणिलाल पाटीदार पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7, 13 और आईपीसी की धारा 387, 307 और 120-B के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है. एफआईआर लखनऊ के नीतीश पांडेय की शिकायत पर दर्ज की गई है. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर बीते 9 सितंबर को आईपीएस मणिलाल पाटीदार सस्पेंड कर दिए गए थे.

पी.पी. पांडेय इंफ्रास्ट्रक्चर प्रा. लिमिटेड के निदेशक नीतीश पांडेय ने महोबा के पूर्व एसपी मणिलाल पाटीदार के अलावा चरखारी थाने के निरीक्षक राकेश कुमार सरोज और खरेला के उप निरीक्षक राजू सिंह के खिलाफ भी जिले के कोतवाली थाने में केस दर्ज कराया है. महोबा में एसपी रहे मणिलाल पाटीदार पर क्रशर कारोबारियों से अवैध वसूली का आरोप लगा था.

UP: मुख्यमंत्री योगी ने बदले 8 जिलों के पुलिस कप्तान, कुल 13 IPS अधिकारियों के तबादले

आईपीएस मणिलाल पर लगे हैं अवैध वसूली के आरोप
आईपीएस के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने वाले नीतीश पांडेय के मुताबिक पीपी पांडेय इन्फ्रास्ट्रक्चर की 46 गाड़ियां बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे में गिट्टी ढुलाई के काम में लगी हुई हैं. सिपाही राजकुमार कश्यप ने अमित तिवारी को फोन कर 29 और 30 मई को तत्कालीन एसपी मणिलाल से नीतीश पांडेय की मुलाकात कराई. एसपी ने उनसे हर माह दो लाख रुपए की मांग की थी. जांच में चरखारी के तत्कालीन निरीक्षक राकेश कुमार सरोज, एसओ खरेला रहे राजू सिंह की भी संलिप्तता पाई गई थी.

प्रयागराज एसएसपी रहे अभिषेक दीक्षित भी संस्पेंड हैं
इससे पहले योगी सरकार ने भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे महोबा के पूर्व एसपी मणि लाल पाटीदार और प्रयागराज के पूर्व एसएसपी अभिषेक दीक्षित को सस्पेंड करते हुए उनके खिलाफ विजिलेंस से जांच कराने का आदेश दिया था. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन दोनों निलंबित अफसरों की संपत्तियों की जांच के आदेश भी दिए हैं. अभिषेक दीक्षित और मणिलाल पाटीदार को सस्पेंड करने के बाद पुलिस मुख्यालय अटैच कर दिया गया है. प्रयागराज एसएसपी रहे अभिषेक दीक्षित पर पोस्टिंग में भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं.

WATCH LIVE TV

Trending news