क्राइम ब्रांच का अफसर बन बदमाशों ने बकरा व्यापारी को लूटा, लाखों की लूट कर हुए फरार
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand942440

क्राइम ब्रांच का अफसर बन बदमाशों ने बकरा व्यापारी को लूटा, लाखों की लूट कर हुए फरार

मामला एका थाना क्षेत्र के गांव फरीदा मोड़ का है. यहां जसराना क्षेत्र के गांव मुस्तफाबाद निवासी चंद्रभान बकरे बेचने और खरीदने का व्यापार करता है. वह मैक्स गाड़ी से हाथरस में लगने वाली पैंठ में बकरा खरीदने के लिए जा रहा था...

क्राइम ब्रांच का अफसर बन बदमाशों ने बकरा व्यापारी को लूटा, लाखों की लूट कर हुए फरार

प्रेमेंद्र कुमार/फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में कार सवार बदमाशों ने बड़ी लूट को अंजाम दिया है. बदमाशों ने क्राइम ब्रांच के अफसर बनकर बकरा व्यापारी से लाखों की नकदी लूट ली और फरार हो गए. बदमाशों ने व्यापारी, उसके साथी और लोडर के ड्राइवर को हथियारों के बल पर बंधक बनाया और लूट की घटना को अंजाम दिया. 

उत्तराखंड सीएम का बड़ा फैसला, इस बार भी रद्द हुई कांवड़ यात्रा, हरिद्वार के व्यापारी परेशान

क्राइम ब्रांच का अफसर बता गाड़ी से नीचे उतारा
मामला एका थाना क्षेत्र के गांव फरीदा मोड़ का है. यहां जसराना क्षेत्र के गांव मुस्तफाबाद निवासी चंद्रभान बकरे बेचने और खरीदने का व्यापार करता है. वह मैक्स गाड़ी से हाथरस में लगने वाली पैंठ में बकरा खरीदने के लिए जा रहा था. उसके साथ एक साथी साहिल और मैक्स चालक संजू था. यह सभी थाना एका क्षेत्र के गांव फरीदा मोड़ स्थित भट्ठे के पास पहुंचे थे, तभी कार सवार बदमाशों ने गाड़ी रुकवा ली. फिर, बदमाशों ने खुद को क्राइम ब्रांच का अफसर बताते हुए हथियार दिखाए और तीनों को उनकी गाड़ी से नीचे उतारकर अपनी गाड़ी में बैठा लिया. इसके बाद बदमाशों ने अपने ही एक साथी को उनकी गाड़ी पीछे लेकर आने को कहा. 

5 साल के मासूम ने की ऐसी शरारत, कोल्ड ड्रिंक की बोतल में तेजाब डालकर मां को पिलाया, फिर...

तीनों के मुंह पर टेप लगा खेत में छोड़ दिया
थोड़ी दूर चलने के बाद बदमाशों ने पीड़ितों की गाड़ी को नकटपुर एका के पास छोड़ दिया. जबकि बकरा व्यापारी के साथ संजू और साहिल को सुजातपुर के पास खेतों में छोड़कर भाग गए. बदमाश बकरा व्यापारी के पास रखी करीब 10 लाख 45 हजार रुपये की नकदी लूटने के बाद तीनों के मुंह पर टेप लगाकर फरार हो गए. बदमाशों के फरार होने के बाद पीड़ित थाने पहुंचे, जहां पुलिस को घटना से अवगत कराया. घटना की जानकारी मिलते ही थाना पुलिस और आलाधिकारि मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन की. वहीं, मामले में एसपी ग्रामीण डॉ. अखिलेश नारायण सिंह ने बताया की पीड़ित के मुताबिक केस दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है, पांच टीमें गठित कर जल्द से जल्द मामले का खुलासा करेंगे.

WATCH LIVE TV

Trending news