यूपी के मुख्य सचिव की फेक फेसबुक आईडी बनाकर जालसाजों ने की पैसों की मांग
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand772396

यूपी के मुख्य सचिव की फेक फेसबुक आईडी बनाकर जालसाजों ने की पैसों की मांग

मामला यूपी के मुख्य सचिव जुड़े होने से आनन फानन में  ठगी करने के मामले में साइबर क्राइम और यूपी एसटीएफ ने दो युवकों को मथुरा से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए युवकों के नाम सराफत खान और सुकदीन खान है और दोनों मथुरा के रहने वाले हैं. 

गिरफ्तार आरोपी, यूपी के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी (R)

लखनऊ: अगर आप से फेसबुक पर कोई पैसा मांग रहा हो, वह भले ही आप का दोस्त, रिश्तेदार या परिचित हो तो भी एक बार उनसे फोन से बात करने के बाद ही पैसा ट्रांसफर करें नहीं तो आप जालसाजी के शिकार हो सकते हैं. जालसाजों का ऐसा ही एक कारनामा सामने आया है जिसमे उन लोगों ने यूपी के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी के नाम से ही ठगी करने के लिए एक फर्जी फेसबुक आईडी बना डाली.

दो लोगों की हुई गिरफ्तारी
मामला यूपी के मुख्य सचिव जुड़े होने से आनन फानन में  ठगी करने के मामले में साइबर क्राइम और यूपी एसटीएफ ने दो युवकों को मथुरा से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए युवकों के नाम सराफत खान और सुकदीन खान है और दोनों मथुरा के रहने वाले हैं. 

यह भी पढ़ें - 69 हजार शिक्षक भर्ती:हाईकोर्ट का आदेश, आवेदन मे गलती सुधारने का नहीं मिलेगा मौका

कैसे बनाई ठगी की योजना
गिरफ्तार किए गए दोनों युवकों ने फेसबुक पर मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की फोटो लगा कर उन्हीं के नाम से एक फेक प्रोफाइल बनाई थी और उनके जानने वालों से जरूरत में होने की बात कह कर पैसो की मांग की. इसके लिए इन युवकों ने राजस्थान से फेक आईडी से 1000 रुपये से 3000 रुपये तक मे सिम कार्ड हासिल किए थे, जिसपर पैसो को ट्रांसफर करने की बात कही. दोनों की तरफ से ये भी कहा गया पैसे की सख्त जरूरत है.

यह भी पढ़ें - योगी सरकार का एक्शन जारी, बाहुबली अतीक की एक और अवैध सम्पत्ति कुर्क

कैसे फंसाते है जालसाज
जालसाज की कोशिश होती है कि वह ऐसे व्यक्ति के फेसबुक एकाउंट को हैक कर पैसा मांगें जिसकी प्रोफाइल अच्छी हो और मजबूरी में फंसने या फिर परिवार  के सदस्य के बीमार होने का हवाला देकर पैसा मांगते हैं और रकम भी कम ही मांगते हैं जिससे कोई मना न कर सके.

WATCH LIVE TV

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Trending news