निमोनिया की दवा पर चिपका देते थे Remdesivir का रैपर, कीमत 45 हजार!
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand897668

निमोनिया की दवा पर चिपका देते थे Remdesivir का रैपर, कीमत 45 हजार!

पुलिस ने बताया है कि ये आरोपी एक इंजेक्शन को 45 हजार रुपए तक में बेच देते थे. जबकि इसका MRP 3500 रुपये ही है. पुलिस का कहना है कि कालाबाजारी को लेकर पुलिस काफी सतर्क है.

निमोनिया की दवा पर चिपका देते थे Remdesivir का रैपर, कीमत 45 हजार!

नोएडा: यूपी के गौतमबुद्ध नगर में बीते शनिवार 7 ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया गया, जो कालाबाजारी के चक्कर में रेमडेसिविर की जगह निमोनिया की दवा बेचते थे. बस इस दवा पर वह रेमडेसिविर का रैपर चिपका देते थे. इस आरोप में सेक्टर 58 थाना पुलिस ने सात आरोपियों को धर दबोचा है और महामारी अधिनियम के तहत सख्त से सख्त कार्रवाई की तैयारी कर रही है.

Whatsapp और Facebook से ऑक्सीजन की मदद दे रहे हैं लोग? असल में हो रही कालाबाजारी

नकली दवा पर चिपका रहे थे रेमडेसिविर का रैपर
बताया जा रहा है कि पुलिस ने इन आरोपियों के पास में से कोरोना की कई दवाइयां बरामद की हैं. इन सभी आरोपियों का मेडिकल कारोबार ही है. पुलिस ने मीडिया को जानकारी दी है कि ये लोग निमोनिया की दवा की शीशियों पर रेमडेसिविर के रैपर चिपकाकर बेच रहे थे ताकि अपनी जेब भर सकें. इन आरोपियों के नाम मुबीन, सलमान खान, अजरुदीन, अब्दुल रहमान , दीपांशु उर्फ धर्मवीर और बंटी हैं, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

सरकारी रेमेडेसिविर इंजेक्शन की रात के अंधेरे में कालाबाजारी, हॉस्पिटल इंचार्ज की करतूत कैमरे में कैद

पुलिस ने बरामद कीं ये चीजें
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस से जानकारी मिली है कि आरोपियों के पास से रेमडेसिवर की 9 शीशियां, एक बिना लेबल की शीशी, रेमडेसिविर के 140 नकली रैपर, एक पैकेट सफेद नशीला पदार्थ और अलग-अलग कंपनियों के इंजेक्शन मिले हैं. इसके अलावा, 2,45,000 कैश, 10 मोबाइल, 2 मोटरसाइकिल, 1 स्कूटी, 1 कंप्यूटर, 1 प्रिंटर और भी कई सामान पुलिस ने बरामद किए हैं.

Fun Video: बड़ा Cricketer है ये हाथी, कर रहा धुआंधार बल्लेबाजी

45 हजार में बेचते थे दवा, वह भी नकली
पुलिस ने बताया है कि ये आरोपी एक इंजेक्शन को 45 हजार रुपए तक में बेच देते थे. जबकि इसका MRP 3500 रुपये ही है. पुलिस का कहना है कि कालाबाजारी को लेकर पुलिस काफी सतर्क है. ज्यादा मुनाफा कमाने वाले लोग मजबूरी में पड़ें लोगों का फायदा उठाते हैं. सभी आरोपियों पर धोखाधड़ी की धारा 420 के साथ 470 लगाई है. अब इसी के तहत कार्रवाई होगी.

WATCH LIVE TV

Trending news