Gaur City AC Blast: ग्रेटर नोएडा की गौर सिटी में लगी भीषण आग, 6th एवेन्यू में चारों तरफ धुआं ही धुआं
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2291240

Gaur City AC Blast: ग्रेटर नोएडा की गौर सिटी में लगी भीषण आग, 6th एवेन्यू में चारों तरफ धुआं ही धुआं

ग्रेटर नोएडा में स्थित गौर सिटी के 6वें एवेन्यू में आग लग गई. जिसके बाद चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल मच गया

gaur city ac blast

Greater Noida : उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आग लगने की खबर फिर सामने आई है. जहां ग्रेटर नोएडा में स्थित गौर सिटी के 6वें एवेन्यू में आग लग गई. जिसके बाद चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल मच गया. ये पूरी घटना 6वें एवेन्यू के सी टावर के ग्राउंड फ्लोर की है. खबर है कि आग लगने से कुछ सामान को ही नुकसान पहुंचा है. 

गाजियाबाद-नोएडा में भी हुए एसी ब्लास्ट
अभी थोड़े दिन पहले गाजियाबाद के वसुंधरा के सेक्टर-1 कुंज विहार सोसायटी के प्लॉट नंबर 1009 के पहली मंजिल पर लगातार AC चलने की वजह से आग लग गई थी और फिर आग ने विकराल रूप ले लिया था. हालांकि इस हादसे में कोई जनहानि नही हुई थी. वहीं नोएडा  के सेक्टर 100 स्थित लोट्स बुलेर्वाड सोसायटी में भी एसी फटने से आग लगी थी . इस आग ने विकराल रूप ले लिया था जिसके कारण दूसरे फ्लैट भी आग की चपेट में आ गए थे. जिसके बाद तुरंत फायर स्टेशन को सूचना दी गई थी. दमकल की गाडियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया था.  

यह पढ़े - Ghaziabad AC Blast :नोएडा के बाद अब गाजियाबाद की सोसायटी में फटा एसी, जान बचाने को भागे घर के लोग

Trending news