सचिन- 'जब मैं पहली बार तुमसे', विराट "प्लेयर" कोहली के शतक पर क्रिकेट के भगवान ने किया दिल को छूने वाला ट्वीट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1960841

सचिन- 'जब मैं पहली बार तुमसे', विराट "प्लेयर" कोहली के शतक पर क्रिकेट के भगवान ने किया दिल को छूने वाला ट्वीट

God Of Cricket Sachin Tendulkar Tweet: कोहली के 50वें शतक मारने पर सचिन तेंदुलकर ने किया भावुक करने वाला ट्वीट, कोहली के साथ अपनी पहली मुलाकात से लेकर कई बातों का किया जिक्र. जानें क्या लिखा सचिन तेंदुलकर ने...

 

God of Cricket sachin tendulkar Tweet

Virat Kohli Century: विराट कोहली ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले सेमीफाइनल में शतक लगाकर क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा 50 शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. आज उन्‍होंने सचिन तेंदुलकर के वनडे में 49 शतकों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. विराट ने आज न्‍यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में 117 रनों की पारी खेली. विराट कोहली को मैदान में ये इतिहास रचते हुए सचिन तेंदुलकर भी स्टेडियम से देख रहे थे. उन्होंने विराट के लिए जमकर तालियां भी बजाई. अपनी और विराट की पहली मुलाकात को याद करते हुए सचिन ने एक भावुक करने वाला ट्वीट भी किया. 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सचिन तेंदुलकर ने लिखा कि- ’जब मैं पहली बार आपसे भारतीय ड्रेसिंग रूम में मिला था, तो टीम के अन्य साथियों ने आपके साथ मेरे पैर छूने का प्रैंक किया था. मैं उस दिन अपनी हंसी नहीं रोक पाया. लेकिन जल्द ही, आपने अपने जुनून और कौशल से मेरे दिल को छू लिया. मैं बहुत खुश हूं कि वह युवा लड़का एक विराट खिलाड़ी बन गया है. मुझे इससे ज्यादा खुशी नहीं हो सकती कि एक भारतीय ने मेरा रिकॉर्ड तोड़ा. वो भी विश्व कप सेमीफाइनल जैसे बड़े मंच पर मेरे घरेलू मैदान पर . यह तो मेरे लिए सोने पर सुहागा है.’

विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतकों के महारिकॉर्ड को तोड़ दिया है, किंग कोहली अब ​​​​शतकों का अर्धशतक बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन चुके हैं. विराट ने 279वीं पारी में 50वां शतक पूरा किया, 50वां शतक पूरा करने में विराट को  सिर्फ 10 दिन लगे.  सिर्फ इतना ही नहीं विराट अब वर्ल्ड कप के एक संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं, यहां भी उन्होंने सचिन तेंदुलकर के 20 साल पुराने रिकॉर्ड को धराशायी किया, 'क्रिकेट के भगवान' ने 2003 वर्ल्ड कप में 673 रन बनाए थे, वर्ल्ड कप के नॉकआउट मुकाबले में अब सचिन के नाम बेस्ट स्कोर हो चुका है, इससे पहले उनका बेस्ट स्कोर 2011 के वर्ल्ड कप फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ आया था, जब उन्होंने 43 बॉल पर 35 रन बनाए थे.

Virat Kohli ने मैदान से ही दे दिया Anushka Sharma को किस, वीडियो हो रहा वायरल

Trending news