PM Modi और CM Yogi पर अभद्र टिप्पणी करने वाला गिरफ्तार, जानें कौन है यह शख्स
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand830991

PM Modi और CM Yogi पर अभद्र टिप्पणी करने वाला गिरफ्तार, जानें कौन है यह शख्स

 बीते रविवार इस मामले में अनुशासन समिति की बैठक हुई. बैठक में प्रोफेसर्स और स्टाफ ने अरुण यादव द्वारा किए गए पोस्ट को आपत्तिजनक और गरिमा को धूमिल करने वाला बताया. इसके बाद छात्र को निलंबित कर दिया गया. 

PM Modi और CM Yogi पर अभद्र टिप्पणी करने वाला गिरफ्तार, जानें कौन है यह शख्स

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर विश्वविद्यालय प्रशासन ने अभद्र टिप्पणी मामले में एलएलबी के एक छात्र पर निलबंन की कार्रवाई की है. छात्र ने प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को लेकर सोशल मीडिया पर गलत भाषा का इस्तेमाल किया था. इस मामले में कार्रवाई करते हुए गोरखपुर के कैंट पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें: UP MLC ELECTION 2021: 12 प्रत्याशियों का निर्विरोध जीतना लगभग तय, यह है वजह

विवि ने किया निलंबित, पुलिस ने किया गिरफ्तार
पीएम और सीएम के खिलाफ बोलने वाला यह छात्र दीनदयाल उपाध्याय विश्व विद्यालय का स्टूडेंट अरुण यादव है. अरुण एलएलबी फर्स्ट ईयर में पढ़ता है. उसका सोशल मीडिया पोस्ट वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस बात को संज्ञान में लिया. इसके बाद यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट और कुलपति को इस पूरे मामले की जानकारी दी गई. बीते रविवार इस मामले में अनुशासन समिति की बैठक हुई. बैठक में प्रोफेसर्स और स्टाफ ने अरुण यादव द्वारा किए गए पोस्ट को आपत्तिजनक और गरिमा को धूमिल करने वाला बताया. इसके बाद छात्र को निलंबित कर दिया गया. यूनिवर्सिटी ने छात्र पर ऑर्डिनेंस और एक्ट के उल्लंघन का भी आरोप लगाया है. मामला संज्ञान में आने के बाद डीडीयू प्रशासन ने साथ कमेटी भी गठित की है, जो उसके खिलाफ विश्वविद्यालय स्तर पर कार्रवाई करेगी.

ये भी पढ़ें: जन शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही देख योगी सरकार नाराज, तलब की अफसरों की जांच रिपोर्ट

कई सोशल मीडिया अकाउंट से की थी यह हरकत
आगे की जांच में यह भी पता चला कि अरुण ने केवल फेसबुक पर ही नहीं, बल्कि और भी कई सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की आपत्तिजनक फोटो वायरल की थी. इतना ही नहीं, उस फोटो पर उसने अभद्र कमेंट किया था. इस मामले में कार्रवाई करते हुए विवि ने उसके खिलाफ एक्शन लिया है. वहीं, पुलिस ने उरुण यादव के खिलाफ केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है.

WATCH LIVE TV

Trending news