बता दें, समाजवादी पार्टी ने अपने 2 प्रत्याशी पहले ही उतार दिए थे. सपा की ओर से राजेंद्र चौधरी और अहमद हसन ने अपना नामांकन पत्र दर्ज कर दिया था.
Trending Photos
लखनऊ: 2021 में उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 12 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए बीते सोमवार भारतीय जनता पार्टी के दस उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दर्ज किया था. साथ ही, एक निर्दलीय प्रत्याशी महेश चंद्र शर्मा ने भी अपना नाम दर्ज कराया था. लेकिन, जानकारी मिली है कि महेश चंद्र के पर्चे में जरूरी प्रस्तावकों के हस्ताक्षर न होने की वजह से मंगलवार को उनका पर्चा खारिज कर दिया गया है. इसका मतलब यह हुआ कि विधान परिषद में अब 12 प्रत्याशी निर्विरोध MLC चुने जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: UP MLC Election 2021: स्वतंत्र देव के पास नहीं है कोई गाड़ी, असलहों के शौकीन हैं डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा
यह हैं 12 प्रत्याशियों के नाम
बता दें, समाजवादी पार्टी ने अपने 2 प्रत्याशी पहले ही उतार दिए थे. सपा की ओर से राजेंद्र चौधरी और अहमद हसन ने अपना नामांकन पत्र दर्ज कर दिया था. 18 जनवरी को भाजपा प्रत्याशी- डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, पूर्व आईएएस अरविंद कुमार शर्मा, सलिल विश्नोई, अश्वनी त्यागी, कुंवर मानवेंद्र सिंह, लक्ष्मण आचार्य, गोविंद नारायण शुक्ला, धर्मवीर प्रजापति और सुरेंद्र चौधरी ने विधान परिषद के लिए पर्चे भर दिए हैं.
ये भी पढ़ें: जन शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही देख योगी सरकार नाराज, तलब की अफसरों की जांच रिपोर्ट
प्रस्तावकों के हस्ताक्षर बिना ही दर्ज कराया पर्चा
जानकारी मिली है कि सोमवार को, जब बीजेपी प्रत्याशी पर्चे भर कर चले गए, तो कुछ देर बाद कानपुर के रहने वाले महेश चंद्र शर्मा अपने एक साथी के साथ टंडन हॉल आए और अपना पत्र दाखिल किया. इसके बाद, जब पत्र की जांच की गई तो उनका नामांकन पत्र खारिज कर दिया गया. वजह 2 थीं. पहली यह कि उन्होंने नामांकन पत्र की कैश फीस जमा न कर पत्र के साथ चेक अटैच किया था, जबकि यह नियम है कि नामांकन के दौरान चेक मान्य नहीं होगा. दूसरी यह कि पत्र में दस विधान सभा सदस्यों के नाम और सिग्नेचर होने चाहिए थे, जो कि उनके पत्र में नहीं थे.
ये भी पढ़ें: खेलते-खेलते ढाई लीटर खौलते दूध में गिरा डेढ़ साल का मासूम, इलाज के दौरान तोड़ा दम
21 जनवरी को होगी पुष्टि
अब महेश चंद्र शर्मा का नामांकन पत्र खारिज होने के बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि 12 सीटों के लिए केवल 12 प्रत्याशी ही खड़े होंगे. यानि, चुनाव की संभावना नहीं होगी. इसके साथ ही, सभी 12 प्रत्याशियों (बीजेपी के दस और एसपी के दो) के निर्विरोध निर्वाचन का रास्ता साफ हो जाएगा. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि 21 जनवरी को ही की जाएगी. बता दें, 21 जनवरी नाम वापसी का आखिरी दिन होगा.
WATCH LIVE TV