फ्लैट खरीदारों को उनका पैसा वापस लौटाने और घरों पर कब्जा देने का आदेश यूपी रेरा दे रहा है. इन आदेशों पर बिल्डर अमल नहीं कर रहे हैं. जिससे आम आदमी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे 32 बिल्डरों के खिलाफ करीब 1,000 आदेश लंबित हैं.
Trending Photos
गौतमबुद्ध नगर: जिला प्रशासन ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा के डिफॉल्टर बिल्डरों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है. जिले के 32 बिल्डरों की करीब 500 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त कर ली गई हैं. जिलाधिकारी के मुताबिक सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं. अब इन संपत्तियों को नीलाम किया जाएगा. शासन को जानकारी दे दी गई है. बिल्डरों की प्रॉपर्टी को नीलाम करने की मंजूरी मिल गई है.
बिल्डरों की प्रॉपर्टी को नीलाम करने की मंजूरी
जिला प्रशासन में उत्तर प्रदेश भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण (यूपी रेरा) के आदेशों का पालन नहीं करने पर यह कार्रवाई की गई है. जिलाधिकारी के मुताबिक सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं. शासन को जानकारी दे दी गई है. बिल्डरों की प्रॉपर्टी को नीलाम करने की मंजूरी मिल गई है.
भूखे कोबरा को 10 अंडे चुराकर खाना पड़ा महंगा, मुंह से उगलने की आ गई नौबत, देखिए वीडियो
करीब 500 करोड रुपये की संपत्तियां सीज
फ्लैट खरीदारों को उनका पैसा वापस लौटाने और घरों पर कब्जा देने का आदेश यूपी रेरा दे रहा है. इन आदेशों पर बिल्डर अमल नहीं कर रहे हैं. जिससे आम आदमी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे 32 बिल्डरों के खिलाफ करीब 1,000 आदेश लंबित हैं.
अब इन डिफॉल्टर बिल्डरों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इनकी करीब 500 करोड रुपये की संपत्तियां सीज कर दी गई हैं. इन प्रॉपर्टी को अगले महीने ऑनलाइन नीलामी के जरिए बेचा जाएगा. नीलामी से जो पैसा मिलेगा उससे यूपी रेरा के आदेशों का पालन किया जाएगा. बिल्डरों की जो प्रॉपर्टी सीज की गई हैं उनमें इसमें 162 फ्लैट, 6 भूखंड, 5 दुकान और 28 लग्जरी विला शामिल हैं. संपत्तियों को नीलामी करने की ऑनलाइन प्रक्रिया अगले महीने शुरू हो जाएगी.
इन बिल्डरों पर होगी कार्रवाई
अंतरिक्ष बिल्डर के 2 फ्लैट
केलटेक इंफ्रा के 7 फ्लैट
रुद्र बिल्डवेल होम्स के 8 फ्लैट
बुलंद बिल्डटेक रियलटर्स के 9 फ्लैट
मॉर्फियस डेवलपर्स के 6 फ्लैट
मैस्कॉट होम्स के 7 फ्लैट
लॉजिक्स सिटी डेवलपर्स के 11 फ्लैट
सनवर्ड रेजीडेंसी के 9 फ्लैट
हैबीटेक इंफ्रास्ट्रक्चर का 1 फ्लैट
गायत्री हॉस्पिटेलिटी एंड रियलकॉन के 23 फ्लैट
न्यूटेक प्रमोटर एंड डेवलपर्स के 3 फ्लैट
अजनारा इंडिया के 8 फ्लैट
रेडिकॉन इंफ्रास्ट्रक्चर एंड हाउसिंग के 5
डिलीगेंट बिल्डर्स का 1 फ्लैट
सुपर सिटी डेवलपर्स के 3 फ्लैट
कॉसमॉस इंफ्रा एस्टेट के 47 फ्लैट
यूनिबेरा डेवलपर्स का 1 फ्लैट
जैग्वार इंफ्रा का 1 फ्लैट
इंवेस्टर क्लीनिक का 1 फ्लैट
आरजी रेजीडेंसी के 2 फ्लैट
सुपरटेक के 28 विला
लखनऊ और वाराणसी में एक दिन के लिए टीकाकरण बंद, गुरुवार से मेगा वैक्सीनेशन की शुरुआत
शौच के लिए गई दलित युवती के साथ दो युवकों ने किया रेप, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
WATCH LIVE TV