हरदोई: रेलिंग तोड़कर नदी में जा गिरा ट्रक, 2 SOG सिपाही और ड्राइवर की मौत, 2 शव बरामद
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand895904

हरदोई: रेलिंग तोड़कर नदी में जा गिरा ट्रक, 2 SOG सिपाही और ड्राइवर की मौत, 2 शव बरामद

चोरी हुआ ट्रक बरामद कर ले जा रहे थे SOG सिपाही, तभी हुआ हादसा

सांकेतिक तस्वीर.

हरदोई: यूपी के हरदोई से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आ रहा है. यहां पर गर्रा नदी की रेलिंग तोड़कर एक ट्रक नदी में जा गिरा है. बताया जा रहा है कि ट्रक में सवार 2 SOG (Special Operations Group) के  सिपाहियों की डूबने से मौत हो गई है. 

हादसा पाली थाना क्षेत्र में हुआ. जानकारी के मुताबिक, SOG के  सिपाही श्रवण और भूपेंद्र चोरी के ट्रक को बरामद कर ले जा रहे थे. इसके अलावा, यह जानकारी भी मिली है कि ट्रक में सवार चालक लापता है. फिलहाल, SP अनुराग वत्स मौके पर पहुंच गए हैं.

7 घंटे से गोताखोर जुटे
रेलिंग तोड़कर गर्रा नदी में गिरे ट्रक के मामले में दोनों सिपाहियों और चालक का अभी तक पता नहीं लगा है. 7 घंटे से ज्यादा समय बीत चुका है. बताया जा रहा है कि गोताखोर सिपाहियों और चालक की तलाश में 7 घंटे से जुटे हैं.

दोपहर 2.38 पर मिली खबर, ड्राइवर और एक सिपाही का शव बरामद

गर्रा नदी में ट्रक गिरने के मामले में एक सिपाही सहित चालक की बॉडी बरामद कर ली गई है. सिपाही भूपेंद्र शर्मा की पिस्टल लगी बॉडी बरामद हुई है. वहीं, दूसरा सिपाही श्रवण अभी भी लापता है. रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है.

अपडेट के लिए बने रहिए हमारे साथ...

WATCH LIVE TV

Trending news