नहीं रहे पॉयलट बाबा, पाकिस्तान से जंग में दिखाई जांबाजी फिर बने दशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2392299

नहीं रहे पॉयलट बाबा, पाकिस्तान से जंग में दिखाई जांबाजी फिर बने दशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर

Pilot Baba Death News: उत्तराखंड के कर्णप्रयाग स्थित श्री पंच दशनाम जूना अखाडा के महामंडलेश्वर पायलट बाबा का निधन हो गया है. उन्होंने प्रयागराज में अंतिम सांस ली है. उनका अंतिम संस्कार हरिद्वार में किया जाएगा. आइये आपको बताते हैं कैसे पाकिस्तान से जंग में लोहा लेने वाले कपिल सिंह राजपूत पायलट बाबा बन गए.  

नहीं रहे पॉयलट बाबा, पाकिस्तान से जंग में दिखाई जांबाजी फिर बने दशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर

Haridwar News: श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर पायलट बाबा का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है. वे भारतीय वायु सेना में विंग कमांडर के पद से सेवानिवृत्त होने के बाद जूना अखाड़े में शामिल हुए थे, जहां उन्हें "पायलट बाबा" के नाम से पहचान मिली. उन्होंने पाकिस्तान के साथ हुए युद्ध में फाइटर पायलट के रूप में अपनी जांबाजी दिखाई थी. पायलट बाबा का अंतिम संस्कार हरिद्वार स्थित उनके आश्रम में किया जाएगा, जहां उन्हें समाधि दी जाएगी. 

पायलट बाबा पिछले कुछ समय से वे बीमार चल रहे थे और दिल्ली के अपोलो अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. उनके निधन से संत समाज में शोक की लहर है.

ये भी पढ़ें:  ज्ञानवापी में वजूखाने को लेकर 22 अगस्त को हाईकोर्ट में सुनवाई, ASI सर्वे की मांग

सेना में विंग कमांडर थे पायलट बाबा
भारत के सबसे चर्चित संतों में से एक एक पायलट बाबा कभी सेना में विंग कमांडर थे और उनका असली नाम कपिल सिंह राजपूत है. कपिल सिंह राजपूत उर्फ पायलट बाबा का जन्म बिहार के सासाराम जिले में हुआ था. उन्होंने काशी विश्वविद्यालय से उच्च शिक्षा प्राप्त की और सेना में भर्ती हो गये. सेना में रहते हुए कपिल सिंह राजपूत उर्फ पायलट बाबा 1961 में चीन, 1965 और 1971 में पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध में शामिल हुए और अपनी जांबाजी दिखाई. उनकी बहादुरी के लिए सम्मानित भी किया गया. लेकिन फिर एक विमान हादसे ने उनका पूराजीवन बदल दिया. 

पायलट बाबा बताते हैं कि बात 1996 की है जब वह एक मिग फाइटर प्लेन उड़ा रहे थे. यह एक रूटिन उड़ान थी. वह पूर्वोत्तर भारत के आकाश में तभी उनके विमान में कुछ तकनीकी खराबी आ गई. उनका विमान का दुर्घटनाग्रस्त होना तय था, तभी उन्हें पीछे से अपने गुरु जी हरि बाबा की आवाज सुनाई दी. हरि बाबा उन्हें मार्गदर्शन करते रहे या यूं कहें की अपने गुरु जी की शक्तियों की वजह से वह सकुशल अपने विमान को जमीन पर उतारने में सफल हो सके. तभी से उन्होंने निर्णय लिया कि वह शांति और आध्यात्म का जीवन बिताएंगे. 

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Prayagraj Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news