एसएसपी हरिद्वार का कहना है कि मेला अवधि के दौरान कांवड़िया और हरिद्वार आने वाले यात्रियों को चिह्नित करना एक बड़ी चुनौती है. इसके लिए पुलिस द्वारा रणनीति तैयार की गई है. मेला अवधि के दौरान आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट लाने पर भी कांवड़ियों के जिले के में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.
Trending Photos
हरिद्वार: पिछले साल की तरह ही इस साल भी हरिद्वार में आयोजित होने वाली विश्व की सबसे बड़ी कांवड़ यात्रा पर उत्तराखंड सरकार ने रोक लगा दी है. राज्य सरकार के इस फैसले के बाद हरिद्वार में श्रद्धालु कांवड़ मेला के समय हरिद्वार न आ सकें, इसके लिए पुलिस प्रशासन ने भी जमीनी स्तर पर अपनी तैयारी शुरू कर दी है. कांवड़ मेला अवधि के दौरान हरिद्वार के सभी बॉर्डर पूरी तरह सील रहेंगे. हरिद्वार जिले के सभी बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन पर भी पुलिस की टीमें तैनात की जाएंगी. वहीं जो भी कांवड़िया श्रद्धालु मेला अवधि के दौरान नियमों का उल्लंघन करते हुए हरिद्वार में एंट्री लेगा, तो उसे पुलिस 14 दिन क्वारंटाइन सेंटर में रखेगी. बता दें, क्वारंटाइन करने का फरमान एसएसपी हरिद्वार ने जारी किया है. नियमों का उल्लंघन करने पर हरिद्वार पुलिस श्रद्धालुओं पर कार्रवाई कर सकती है.
लखनऊ में बीजेपी बनाएगी UP चुनाव की रणनीति, जेपी नड्डा करेंगे वर्चुअल शुभारंभ
एसएसपी ने बताए सभी नियम
इस मामले में हरिद्वार एसएसपी सेंथिल का कहना है कि 2 दिन पहले मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने हरिद्वार में आयोजित होने वाले कांवड़ मेले पर पूरी तरह रोक लगाई है. इसके बाद गुरुवार को अधिकारियों के साथ एक बैठक की गई थी. इस मीटिंग में कांवड़ मेले पर लगे प्रतिबंध को देखते हुए कार्य योजना तैयार की गई है. कांवड़ मेले अवधि के दौरान कोई श्रद्धालु हरिद्वार ना पहुंचे, इसके लिए पुलिस व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार कर रही है. जिन राज्यों से भारी संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार आते हैं, वहां पर अधिकारियों को भेज कर श्रद्धालुओं को जागरूक करने का काम किया जाएगा. मेला अवधि के दौरान उत्तराखंड के बॉर्डर के साथ हरिद्वार के सभी बॉर्डर को सील किया जाएगा. बस स्टैंड रेलवे स्टेशन पर भी इस दौरान पुलिस टीम तैनात की जाएगी. जो भी श्रद्धालु हरिद्वार गंगा जल लेने कांवड़ मेला अवधि के दौरान आएंगे, उनको वापस भेजा जाएगा. जो श्रद्धालु बड़ी-बड़ी गाड़ियां लेकर डीजे साउंड बजाते हुए आएंगे, उनकी सभी सामग्री पुलिस जब्त कर लेगी और फिर कार्रवाई करेगी.
लखनऊ: थर्ड डिग्री देने के आरोप में दारोगा और सिपाही को हटाया गया, 50 उपद्रवियों पर भी केस दर्ज
कोविड रिपोर्ट निगेटिव होने पर भी नहीं मिलेगी एंट्री
वहीं, एसएसपी हरिद्वार का यह भी कहना है कि मेला अवधि के दौरान कांवड़िया और हरिद्वार आने वाले यात्रियों को चिह्नित करना एक बड़ी चुनौती है. इसके लिए पुलिस द्वारा रणनीति तैयार की गई है. मेला अवधि के दौरान आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट लाने पर भी कांवड़ियों के जिले के में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. आदेशों का उल्लंघन करने वाले यात्रियों को 14 दिन के लिए क्वारंटाइन किया जाएगा. इसके लिए हरिद्वार जिलाधिकारी से वार्ता कर एक क्वारंटाइन सेंटर बनाया जाएगा. वहीं, उल्लंघन करने वाले श्रद्धालुओं पर पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी.
WATCH LIVE TV