Trending Photos
हाथरस: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में जहरीली शराब का कहर फिर से देखने को मिला है. जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से अधिक लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. गंभीर मरीजों का इलाज जिला अस्पताल और अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.
पांच लोगों की मौत से उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पंहुची पुलिस ने शवों पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक मौत का कारण अभी स्पष्ट नही हैं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
एक लाख का इनामी गैंगस्टर लालू यादव पुलिस मुठभेड़ में ढेर, पंचायत चुनाव में थी सक्रिय दखलंदाजी
पारंपरिक पूजा के दौरान पी शराब
ये पूरा मामला जिले के थाना हाथरस गेट इलाके के गांव नगला सिंघी तथा नगला प्रह्लाद का है. जानकारी के मुताबिक गांव में पारंपरिक पूजा के दौरान सभी ने देसी शराब का सेवन किया था, जिसके बाद इन लोगों की तबीयत बिगड़ गई और सभी को जिला हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया, जहां पर डॉक्टरों ने इन पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया.
शराब को प्रसाद के रूप में ग्रहण किया
सभी लोग सिंधी समाज के बताए जा रहे हैं. सिंधी समाज के लोग अपने कुल देवता को शराब चढ़ाते हैं और उसके बाद प्रसाद के रूप में उसका सेवन करते हैं. 26 अप्रैल को इन लोगों ने अपने कुल देवता की पूजा के लिए रामहरि नाम के व्यक्ति से खरीदी थी. शराब को प्रसाद के रूप में चढ़ाया गया था और बांटा गया था. शराब को प्रसाद के रूप में ग्रहण किया गया. अगले दिन ही इन लोगों की तबीयत बिगड़ गई और पांच लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी.
एक गिरफ्तार, पुलिस जांच में जुटी
परिजनों ने जिस पर शराब बेचने का आरोप लगाया था उसे रात में ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. उससे पूछताछ जारी है. मौके से पुलिस ने 20 क्वाटर शराब के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी को हिरासत मे लेकर पूछताछ कर रही है.
इन अदालतों में अब सिर्फ वर्चुअल मोड़ में होगी मुकदमों की सुनवाई, हाईकोर्ट ने जारी की नई गाइडलाइन
WATCH LIVE TV