Health Tips: फेसबुक पर इमरजेंसी का मैसेज देखकर ना भागें, ब्लड डोनेट करने से पहले जान लें ये जरूरी बातें
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand854823

Health Tips: फेसबुक पर इमरजेंसी का मैसेज देखकर ना भागें, ब्लड डोनेट करने से पहले जान लें ये जरूरी बातें

इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि ऐसे कौन से लोग हैं जो ब्लड डोनेट नहीं कर सकते.

फाइल फोटो.

लखनऊ: रक्तदान को जीवन का सबसे बड़ा दान कहा जाता है. कहा भी क्यों ना जाये आखिर ब्लड डोनेट करके आप किसी की जान बचा सकते हैं. साथ ही इससे हमारे शरीर को भी फायदा होता है. लेकिन कभी भी ब्लड डोनेट करने के लिए जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए. आजकल लोग सोशल मीडिया पर इमरजेंसी का मैसेज देखते ही दौड़ पड़ते हैं. लेकिन ऐसा करना दोनों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है, ब्लड डोनेट करने वाले के लिए और जिसे ब्लड दिया जा रहा है उसके लिए भी. इसलिए आज हम आपको इससे जुड़ी कुछ जरूरी बातें लेकर आए हैं, जो हर रक्तदाता को पता होनी चाहिए. जैसे क्या आप वाकई रक्तदान कर सकते हैं या नहीं. इस आर्टिकल में हम आपको यही बताने जा रहे हैं कि कौन से लोग ब्लड डोनेट नहीं कर सकते हैं.  

लाल बाल वाले चचा के बाद यूपी में मिली 'झोंटा उखाड़ चाची', देखें Viral Video

यूपी के इस जिले में मौजूद है 'घटिया आजम खां', जानें वजीर आजम खां से कनेक्शन​

ये लोग नहीं कर सकते ब्लड डोनेट
1. अगर आपको एक हफ्ते पहले बुखार रहा हो, एंटीबायोटिक का ट्रीटमेंट चल रहा हो, इंसुलिन थेरेपी चल रही हो या फिर कोई दवा ले रहे हैं, तो आप ब्लड डोनेट नहीं कर सकते. 
2. अगर आपका हीमोग्लोबिन 12 % से कम है, तो भी आप ब्लड डोनेट नहीं कर सकते हैं.  
3. जिन लोगों की पिछले 6 महीनों में कोई बड़ी सर्जरी हुई हो, वो भी ब्लड डोनेट नहीं कर सकते हैं.
4. रक्त दान करने के 24 घंटे पहले किसी तरह की कोई वैक्सीनेशन लगी हो.
5. ऐसी महिलाएं जिनका पिछले 6 महीने में कोई मिसकैरेज हुआ हो या फिर प्रेग्नेंसी हुई हो, रक्त दान नहीं कर सकती. इसके अलावा पिछले एक साल से ब्रेस्टफीडिंग करवा रही हों, वो भी ब्लड डोनेट नहीं कर सकती हैं.  
6. किसी तरह की ड्रग एडिक्टेड हों, तो भी ब्लड डोनेट नहीं कर सकते हैं. 
7. ऐसे लोग जिन्होंने टैटू बनवाया हो या फिर Piercing करवाया हो (नाक, कान, नेवल कहीं भी) उन्हें कम से कम 4 महीने तक ब्लड डोनेट नहीं करना चाहिए. 
8. 24 से 48 घंटे के भीतर एल्कोहल का सेवन किया हो, वो भी रक्तदान नहीं कर सकते हैं. 
9. अगर आप अंडरवेट हैं या आपका वजन सामान्य से कम हैं, तो भी रक्तदान नहीं कर सकते हैं.
10. इसके अलावा अगर आप की उम्र 18 साल से कम है या 65 साल से ज्यादा है तो भी ब्लड डोनेट नहीं कर सकते हैं. 

Viral Video: घोड़े ने शख्स को गुस्से में मारी ऐसी दुलत्ती, देखकर हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट

जब फांसी देने के बाद बेहोश हो गया था ये जल्लाद, सबसे ज्यादा रिकॉर्ड भी इसी के नाम​

कौन किसे दे सकता है खून?
i. A+ ब्लड ग्रुप वाला व्यक्ति A+ और AB+ ब्लड ग्रुप वाले लोगों को अपना खून दे सकता है. 
ii. A- ब्लड ग्रुप वाला व्यक्ति A+, AB+, A- और AB- ब्लड ग्रुप वाले लोगों को अपना खून दे सकता है.
iii. B+ ब्लड ग्रुप वाला व्यक्ति B+ और AB+ ब्लड ग्रुप वाले लोगों को अपना खून दे सकता है.
iv. B- ब्लड ग्रुप वाला व्यक्ति B-, B+, AB- और AB+ ब्लड ग्रुप वाले लोगों को अपना खून दे सकता है.
v. O+ ब्लड ग्रुप वाला व्यक्ति A+, B+, AB+ और O+ ब्लड ग्रुप वाले लोगों को अपना खून दे सकता है.
vi. O- ब्लड ग्रुप वाला व्यक्ति किसी भी ब्लड ग्रुप वाले व्यक्ति को अपना खून दे सकता है.
vii. AB+ ब्लड ग्रुप वाला व्यक्ति AB+ ब्लड ग्रुप वाले लोगों को अपना खून दे सकता है.
viii. AB- ब्लड ग्रुप वाला व्यक्ति AB- और AB+ ब्लड ग्रुप वाले लोगों को अपना खून दे सकता है.

सफेद मोर के खूबसूरती का वीडियो हो रहा Viral, बार-बार देखने से खुद को नहीं रोक पाएंगे आप

WATCH LIVE TV

 

 

Trending news