यूपी के इस जिले में मौजूद है 'घटिया आजम खां', जानें वजीर आजम खां से कनेक्शन
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand854128

यूपी के इस जिले में मौजूद है 'घटिया आजम खां', जानें वजीर आजम खां से कनेक्शन

ताजनगरी आगरा में दो ऐसी जगहें हैं, जिनका नाम बड़ा ही अलग है. इनका अपना इतिहास भी है. पहली जगह 'घटिया आजम खां' और दूसरी 'माई थान'. आज हम इन दो जगहों के नाम के पीछे की दिलचस्प कहानी बताने जा रहे हैं. 

ताजमहल, आगरा (फाइल फोटो).

आगरा: हमारे देश में ऐसे कई स्थान हैं, जिनका अपना अलग इतिहास है. ऐसा ही एक इतिहास है उत्तर प्रदेश की ताजनगरी आगरा में स्थित इलाके 'घटिया आजम खां' का है. इस जगह का नाम सुनकर आप बेशक हैरान हो रहे होंगे कि आखिर इसका नाम ऐसा क्यों है ? तो चलिए आपको बताते हैं इसके पीछे की कहानी. 

जब फांसी देने के बाद बेहोश हो गया था ये जल्लाद, सबसे ज्यादा रिकॉर्ड भी इसी के नाम

क्यों नाम पड़ा नाम 'घटिया आजम खां' ?
दरअसल, इस इलाके का नाम घटिया आजम खां इसलिए पड़ा क्योंकि पहले यहां पर एक घाटी हुआ करती थी. जानकारी के मुताबिक आगरा के इस जगह पर मुगल बादशाह जलालुद्दीन मोहम्मद अकबर का एक वजीर रहता था. उनका नाम था मिर्जा अजीज कोका. घाटी में ही उनकी हवेली थी. अकबर ने उन्हें खान-ए-आजम की उपाधि भी दी थी. क्योंकि यह घाटी काफी नीचे थी, इसलिए स्थानीय लोग इसे 'घटिया' कहकर बुलाने लगे. ऐसे ही धीरे-धीरे समय के साथ इस जगह का नाम 'घटिया आजम खां' पड़ गया. बता दें कि पहले के समय में घाटी होने के कारण आज भी इस इलाके में बरसात के मौसम में पानी भर जाता है.

fallback

PM Kisan Samman Nidhi: पीएम किसान निधि का पैसा मिलने में आ रही है दिक्कत, तो यहां मिलेगा उसका समाधान

अब यहां फर्नीचर मंडी है
आज इस जगह पर एक बड़ी फर्नीचर मंडी है. यहां पर करीब 100 से भी ज्यादा फर्नीचर के बड़े-बड़े शोरूम और दुकान हैं. जहां लोहे की अलमारी, कांच की मेज से लेकर लकड़ी के तमाम फर्नीचर मिलते हैं. लोग यहां खरीददारी भी करने आते हैं. 

पवन जल्लाद से भी खतरनाक था नाटा मल्लिक, फांसी की रस्सियों के ताबीज़ बना कर बेचता था

'माई थान' जगह का भी है अपना इतिहास
ऐसे ही आगरा में एक और जगह 'माई थान' नाम की है, जो फुलट्टी बाजार और छिली ईंट रोड के बीच स्थित है. यह इलाका भी मुगलकाल के समय से यहां पर है. घटिया आजम खां की तरह इसका भी इतिहास है.

निर्भया के दोषियों के बाद अब शबनम को सूली पर चढ़ाएंगे पवन जल्लाद, कहा-बस बुलावे का है इंतजार

क्या है इसके पीछे की कहानी?
दरअसल, यहां पर जस्सी नाम की एक महिला रहती थी. जिसे गुरु तेग बहादुर माई कहकर बुलाया करते थे. जिसके बाद से ही इस जगह को 'माई का स्थान' कहा जाने लगा था. समय बदलने के साथ इसका नाम भी बदला. लोग इसको 'माई का थाना' कहकर बुलाने लगे. बाद में इसे 'माई थान' के नाम से जाना जाने लगा.

Viral Video: घोड़े ने शख्स को गुस्से में मारी ऐसी दुलत्ती, देखकर हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट

Viral Video: चाय देने और पैसे लेने का स्टाइल ऐसा कि याद आ जाएंगे Rajinikanth, देखें इस टपरीवाले का Swag

WATCH LIVE TV

 

 

Trending news