कल्याण सिंह की अयोध्या में स्थापित हो विशाल प्रतिमा, संतों की मांग
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand971072

कल्याण सिंह की अयोध्या में स्थापित हो विशाल प्रतिमा, संतों की मांग

आचार्य सत्येंद्र दास ने एक मांग भी किया है कि अयोध्या में पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की एक विशाल प्रतिमा स्थापित की जानी चाहिए. यह विशाल प्रतिमा राम जन्म भूमि के समीप स्थापित होनी चाहिए. जिसको दर्शनार्थी देख सकें.

कल्याण सिंह की अयोध्या में स्थापित हो विशाल प्रतिमा, संतों की मांग

अयोध्या: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह के निधन पर अयोध्या के साधु-संतों में गहरा शोक है. वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अयोध्या की राम जन्मभूमि मार्ग को कल्याण सिंह के नाम से नामकरण की घोषणा की है. जिसकी सराहना अयोध्या के साधु संतों ने की है. रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की इस घोषणा का स्वागत किया है.

इसके साथ ही आचार्य सत्येंद्र दास ने एक मांग भी किया है कि अयोध्या में पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की एक विशाल प्रतिमा स्थापित की जानी चाहिए. यह विशाल प्रतिमा राम जन्म भूमि के समीप स्थापित होनी चाहिए. जिसको दर्शनार्थी देख सकें.

सतेंद्र दास ने विशाल प्रतिमा की मांग 
आचार्य सतेंद्र दास का कहना है कि महापुरुष कल्याण सिंह के बारे में अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को उस प्रतिमा को देखकर जानने का मौका मिलेगा. क्योंकि आज राम मंदिर का जो निर्माण हो रहा है वह कल्याण सिंह की ही देन है. कल्याण सिंह ने राम मंदिर राम लला के लिए अपने पद का त्याग किया था.

कन्नौज: काले चावल और गेहूं की खेती से प्रगतिशील किसान कमा रहा 10 गुना लाभ, नहीं पड़ती कीटनाशक की जरूरत

हिंदू हाउस की मांग 
वहीं, हनुमानगढ़ी के पुजारी राजू दास ने भी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के निर्णय का स्वागत किया है. पुजारी राजू दास की मांग है कि अयोध्या में हिंदू हाउस का निर्माण किया जाना चाहिए. जिसमें एक बार में 1000 से ज्यादा दर्शनार्थी रह सके. श्रद्धालुओं के लिए अच्छी सुविधा प्रदान हो सके और उसमें पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की एक विशाल प्रतिमा भी स्थापित होनी चाहिए.

औरैया: सपा एमएलसी कमलेश पाठक की पत्नी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज, जानें पूरा मामला

अपने नाम ले ली थी सारी जिम्मेदारी 
पुजारी राजू दास ने कहा कि कल्याण सिंह हिंदू हृदय सम्राट थे. जिन्होंने हिंदू जनमानस के लिए बहुत कुछ किया है. 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस राम जन्म भूमि का भूमि पूजन किया वह देन कल्याण सिंह का है. एक ऐसा भी सीएम था जिसने अयोध्या में कत्लेआम किया कारसेवकों पर गोलियां चलाई. लेकिन, कल्याण सिंह ने कहा कि हिंदू जनमानस बाबरी ढांचे को ध्वस्त कर रहा है. लेकिन, मैं गोली नहीं चलाऊंगा. उन्होंने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया और सारी व्यवस्था की जिम्मेदारी अपने ऊपर ले ली.

अतरौली पहुंची कल्याण सिंह की अंतिम यात्रा, गृहमंत्री अमित शाह ने दी बाबूजी को श्रद्धांजलि

कल्याण सिंह के नाम पर होनी चाहिए सड़के 
वहीं, तपस्वी छावनी के महंत जगतगुरु परमहंस आचार्य ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के निर्णय का स्वागत किया है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग किया है कि देश में बाबर के नाम से जो भी सड़कें हैं उन सड़कों का नाम कल्याण सिंह मार्ग किया जाना चाहिए.

WATCH LIVE TV

Trending news