Health Tips: सुबह की शुरुआत कुछ यूं हो तो पॉजिटिव रहेगा सारा दिन
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand799229

Health Tips: सुबह की शुरुआत कुछ यूं हो तो पॉजिटिव रहेगा सारा दिन

मार्निंग वॉक सबसे आसान और सबसे अच्छा वर्कआउट माना जाता है. ये शरीर को फिट रखने के साथ-साथ हमारे दिमाग को भी एक्टिव रखता है. 

सांकेतिक तस्वीर.

नई दिल्ली: अगर सुबह अच्छी हुई है तो पूरा दिन खुशनुमा निकलता है. हमारी सुबह की शुरुआत स्वस्थ तरीके से होनी चाहिए, लेकिन आज-कल लोगों के पास समय की कमी है. हम बस सो कर उठते हैं और जल्दबाजी में ऑफिस और अन्य कामों पर निकल जाते हैं. हालांकि, ऐसा होना नहीं चाहिए. हमें अपने शरीर के लिए समय निकालना बहुत जरूरी है. आज हम आपको बताएंगे कि कैसे अपने दिन की शुरुआत पॉजिटिव तरीके से करें.

योग: दिन की शुरुआत योग से हो तो अच्छा होता है. इससे पॉजिटिव एनर्जी बनी रहती है. साथ ही हमारा दिमाग स्ट्रेस-फ्री रहता है. जिससे हम अपने काम पर और अच्छे से फोकस कर पाते हैं. इसलिए अगर हो सके तो मेडिटेट करने के लिए म्युजिक चुनें और शांत मन रखने के लिए योग करें.

ये भी पढ़ें: सर्दियों में धूप सेंकने के 10 फायदे, कम होगा कैंसर का खतरा 

मार्निंग वॉक: मार्निंग वॉक सबसे आसान और सबसे अच्छा वर्कआउट माना जाता है. ये शरीर को फिट रखने के साथ-साथ हमारे दिमाग को भी एक्टिव रखता है. साथ ही इससे हमारे शरीर को बीमारियों से लड़ने की शाक्ति भी मिलती है.

हेल्दी ब्रेकफास्ट: हमारे खान-पान का असर हमारे शरीर पर पड़ता है. इसलिए हमेशा दिन की शुरुआत ताजे नाश्ते से करनी चाहिए. जैसे कि फल या फलों का जूस पीने से हमारे शरीर में फ्रेशनेस और एनर्जी बनी रहती है.

ये भी पढ़ें: बीवी हो तो ऐसी, शादी से पहले लड़की में ये 5 चीजें तलाशता है हर लड़का

पूरे दिन की प्लानिंग करें: हमें सुबह अपने पूरे दिन का रूटीन तैयार कर लेना चाहिए. ऐसा करने से हम कुछ काम नहीं भूलते और हमारा कोई काम अधूरा नहीं रहता.

म्यूजिक थेरेपी: गाने सुनने से हमारा तनाव, चिड़चिड़ापन और डिप्रेशन कम होता है. हम काम करते-करते भी गाने सुन सकते हैं. ऐसा करने से हमारे शरीर में फुर्ती आती है और मन खुश रहता है.

WATCH LIVE TV

Trending news