चौथे टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पटखनी दे रचा इतिहास, गाबा में 32 साल बाद हारे कंगारू
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand830938

चौथे टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पटखनी दे रचा इतिहास, गाबा में 32 साल बाद हारे कंगारू

ब्रिसबेनः ब्रिसबेन के द गाबा मैदान पर भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर इतिहास रच दिया. इसी के साथ भारत ने ऑस्ट्रेलिया को सीरीज में 2-1 से पटखनी देकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर भी अपना कब्जा कर लिया है.

चौथे टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पटखनी दे रचा इतिहास, गाबा में 32 साल बाद हारे कंगारू

ब्रिसबेनः ब्रिसबेन के द गाबा मैदान पर भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर इतिहास रच दिया. इसी के साथ भारत ने ऑस्ट्रेलिया को सीरीज में 2-1 से पटखनी देकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर भी अपना कब्जा कर लिया है. दूसरी पारी में भारत की ओर से शुभमन गिल ने 91 रन बनाकर भारत को मजबूत शुरुआत दी है.

ये भी पढ़ें: Alert: आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत, UP का यह शहर देश में सबसे प्रदूषित

1988 से गाबा में कोई टेस्ट नहीं हारा है ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया ब्रिस्बेन के द गाबा मैदान पर 1988 में वेस्टइंडीज से एक टेस्ट हारा है. ऑस्ट्रेलिया ने गाबा (Gabba) में 31 टेस्ट खेले हैं और वह अपराजित रहे हैं. उन्होंने 24 टेस्ट जीते हैं. वहीं 7 मैच ड्रॉ रहे हैं. भारत ने यहां छह टेस्ट खेले पांच हारे और एक ड्रॉ कराया है. 2003 में सौरव गांगुली के नेतृत्व में भारत ने ड्रॉ टेस्ट खेला था. इसमें गांगुली ने 144 रन की पारी खेली थी. गाबा के बोर्ड पर बड़ा स्कोर लिखना ऑस्ट्रेलिया की जीत की कुंजी रही है.

गाबा में 250+ रन का टारगेट चेज नहीं हो सका था
ब्रिसबेन के मैदान पर अब तक 250 रन से ज्यादा का टारगेट चेज नहीं हो सका था. यहां अब तक सबसे बड़ा टारगेट 236 रन था जो ऑस्ट्रेलिया ने ही चेज किया था. उन्होंने 1951 में यह उपलब्धि वेस्ट इंडीज को 3 विकेट से हराकर हासिल की थी. 

ये भी पढ़ें: खेलते-खेलते ढाई लीटर खौलते दूध में गिरा डेढ़ साल का मासूम, इलाज के दौरान तोड़ा दम  

तीसरी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम की
ब्रिसबेन में जीत के साथ ही भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार तीसरी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम की है. इससे पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया को फरवरी 2017 में भारत में और दिसंबर 2018 में ऑस्ट्रेलिया में ही मात दी थी. तीनों ही बार भारत ने 2-1 से सीरीज जीती है. 

ऑस्ट्रेलिया में लगातार दूसरी टेस्ट सीरीज जीत
टीम इंडिया ने 2018-19 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में 2-1 से शिकस्त दी थी. यह भारत की ऑस्ट्रेलिया में पहली सीरीज जीत थी. ऑस्ट्रेलिया में अब तक भारत ने 13 टेस्ट सीरीज खेलीं, जिनमें से 8 हारीं, 2 जीतींं और 3 सीरीज ड्रॉ खेली हैं. 

ये भी पढ़ें: जन शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही देख योगी सरकार नाराज, तलब की अफसरों की जांच रिपोर्ट

16 में से 10 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भारत के नाम
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत 1996 में हुई थी. तब से दोनों टीमों के बीच अब तक 16 सीरीज खेली गई, जिनमें से 10 ट्रॉफी भारत ने जीतीं या रिटेन की हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 5 सीरीज जीतीं व एक ट्रॉफी रिटेन की.

91 पर आउट हुए शुभमन
भारतीय टीम की ओर से ओपनिंग करते हुए शुभमन गिल 146 बॉल पर 91 रन बनाकर आउट हुए, जो टेस्ट करियर में उनका सर्वाधिक स्कोर है. उन्हें नाथन लायन ने आउट किया. गिल ने चेतेश्वर पुजारा के साथ खेलते हुए दूसरे विकेट के लिए 114 रन की अहम साझेदारी की.

इसी के साथ भारत ने ऑस्ट्रेलिया में अपना अब तक का सबसे बड़ा टारगेट हासिल किया. इससे पहले इंडिया ने साल 2003 के एडिलेड टेस्ट में राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण की मदद से 233 रन का सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल किया था.

ये भी पढ़ें: UP MLC ELECTION 2021: 12 प्रत्याशियों का निर्विरोध जीतना लगभग तय, यह है वजह

 

ऋषभ सबसे कम पारियों में 1000 रन बनाने वाले विकेटकीपर बने

भारतीय विकेटकीपर टेस्ट पारी
ऋषभ पंत 27
महेंद्र सिंह धोनी 32
फारुख इंजीनियर 36
ऋद्धिमान साहा 37
नयन मोंगिया 39

दूसरी पारी में 294 पर आउट हुए कंगारू
गाबा के मैदान पर खेले गए चौथे टेस्ट में टॉस जीतकर पहले ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 369 बनाए. जवाब में भारतीय टीम 336 रन बना सकी. इसके बाद मैच के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में 294 रन बनाकर आउट हुई. पहली पारी में उनकी बढ़त के आधार पर भारत को 328 रन का टारगेट मिला, जिसे भारत ने ऋषभ पंत, शुभमन गिल और पुजारा की पारी की बदौलत तीन विकेट से हासिल कर लिया.

ये भी देखें: नशे में धुत 2 भाइयों ने एक शख्स पर जमकर चलाए लाठी-घूंसे, बेरहमी का Video Viral

सिराज ने झटके 5 विकेट
सिराज ने मैच की दूसरी पारी में अपने टेस्ट करियर में पहली बार 5 विकेट हासिल किए. पहली पारी में डेविड वार्नर के विकेट के साथ उन्होंने मैच में 6 विकेट अपने नाम किए. उनके अलावा शार्दूल ठाकुर नें मैच में 7 विकेट और 69 रन बनाए. मैच में वॉशिंगटन सुंदर ने भी गेंद और बल्ले के साथ अहम प्रदर्शन किया.

WATCH LIVE TV

Trending news