बच्चे के मां-बाप का कहना है कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए देश में लॉकडाउन का फैसला लिया गया है, जो देश हित में है और बचाव का एक मात्र उपाय है.
Trending Photos
त्रिपुरेश त्रिपाठी/देवरिया: देश में लॉकडाउन से एक तरफ जहां दिक्कत, परेशानियों की खबर सामने आ रही हैं, तो वहीं उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक परिवार ने अपने बच्चे का नाम लॉकडाउन रखा है. बच्चे के मां-बाप का कहना है कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए देश में लॉकडाउन का फैसला लिया गया है, जो देश हित में है और बचाव का एक मात्र उपाय है. परिवार खुखुंदू कस्बा में रहता है. जहां नीरज देवी पत्नी पवन प्रसाद को रविवार शाम प्रसव पीड़ा के बाद पीएससी खुखुंदू में भर्ती कराया गया. जहां उन्होंने एक बेटे का जन्म दिया. पवन ने बताया कि बच्चे का जन्म ऐसे वक्त में हुआ जब पूरा देश कोरोना से लड़ाई लड़ रहा है और देश में लॉकडाउन है. ऐसे में कोरोना से बचाव का संदेश देने के लिए बेटे का नाम लॉकडाउन रखा है.
देश में लगातार बढ़ रही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या
बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. अब यूपी में कोरोना मरीजों की संख्या 103 हो गई है. यूपी स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस को लेकर जो आंकड़े जारी किए हैं उसके मुताबिक नोएडा में 39, मेरठ में 19, आगरा में 11, लखनऊ में 9, गाजियाबाद में 7, बरेली में 6, शामली मे 1, पीलीभीत में 2, वाराणसी में 2, लखीमपुर खीरी में 1, मुरादाबाद में 1, कानपुर में 1, जौनपुर में 1, शामली में 1, बागपत में 1, बुलन्दशहर में 1 कोरोना के पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं.
अच्छी बात ये है कि अब तक आगरा के 8, नोएडा के 6, गाजियाबाद के 2, लखनऊ के 1 समेत कुल 17 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं.
लाइव देखें उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड की खबरें: