उत्तराखंड में पैंगॉट एक शांति भरी और बहुत ही खूबसूरच जगह है. यहां नैनीताल और काठगोदाम के रास्ते आसानी से पहुंचा जा सकता है. वाइल्ड लाइफ सेंचुरी एक्सप्लोर करने के लिए पैंगॉट अच्छा ऑप्शन है.
Trending Photos
उत्तराखंड: सोचिए पहाड़ों के बिना दुनिया कितनी अधूरी होती. न कल-कल करते झरनों की खूबसूरती देखने को मिलती और न ही हम रोजमर्रा की जिंदगी से छुट्टी ले कर पहाड़ों के बीच अपना दिमाग शांत करने जा पाते. मतलब, पहाड़ हमारे और पर्यावरण का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं. यही बात सिखाने के लिए हर साल 11 दिसंबर तो International Mountains Day मनाया जाता है.
ये भी पढ़ें: हज यात्रा की ख्वाहिश रखने वालों के लिए खुशखबरी! आवेदन की तारीख बढ़ी और खर्च भी कम
बात 1992 की है जब United Nations ने प्रस्ताव पेश किया था कि पहाड़ों पर रहने वालों का ध्यान रखना दुनिया के सभी लोगों का कर्तव्य है. इसी क्रम में यूनाइटेड नेशन्स ने 11 दिसंबर 2002 को UN International Year Of Mountains के रूप में मनाया. इसके बाद से हर साल यह दिन इंटरनेशनल माउंटेन डे के रूप में मनाया जाने लगा.
कोरोना महामारी के चलते इस साल ट्रैवलिंग तो कम हो गई, लेकिन अब लाइफ में थोड़ा चेंज लाने के लिए लोगों ने फिर घूमना शुरू किया है. इसलिए हम आपको देंगे खूबसूरत जगहों के बारे में कुछ ऐसे आइडिया, जहां जा कर शायद आपको वापस आने का मन ही न करे. आइए जानते हैं उत्तराखंड की उन वादियों के बारे में जो भीड़-भाड़ से दूर आपके दिल और दिमाग को शांति देने के लिए आपका इंतजार कर रही हैं.
ये भी पढ़ें: जब कोरोना रुला रहा था, तब भारतीय गूगल से पूछ रहे थे 'कैसे बनाएं पनीर और जलेबी?'
माणा
माणा एक ऐसा गांव है जिसे देश का आखिरी गांव कहा जाता है. यह बहुत ही शांत और खूबसूरत जगह है. इस गांव तक पहुंचना इतना आसान नहीं है लेकिन एडवेंचर लवर्स के लिए यह कोई मुश्किल की बात नहीं होगी. जोशीमठ के रास्ते माणा का सफर तय किया जा सकता है. इस सफर में आपको मनमोहक नजारे देखने को मिलेंगे. कहा जाता है माणा में ही पांडवों ने स्वर्ग जाने का रास्ता बनाया था. पहाड़ों के साथ बहते झरने इस जगह की खूबसूरती में चार-चांद लगा देते हैं.
चोपटा
सर्दियों में चोपटा आने का अपना ही अलग मजा है. यहां आ कर आप Snow Trekking कर सकते हैं. आपके वेकेशंस को और मजेदार बना देंगे यहां की हरियाली और बर्फ से ढके पहाड़. चोपटा जा कर चंद्रशिला पीक और पंच केदार मंदिर देखना न भूलें.
ये भी पढ़ें: यह है आपके 2021 का Holiday Calendar, प्लान कर लें अपनी छुट्टियां और ट्रिप्स
खिरसू
खिरसू उत्तराखंड का Hidden Treasure माना जाता है. पौड़ी गढ़वाल से 19 किमी बसा खिरसू आपके दिल और दिमाग में अलग यादें छोड़ कर जाएगा. दिल्ली, हरियाणा रहने वालों के लिए ये बेहतरीन वीकेंड डेस्टिनेशन हो सकता है. दो दिन यहां रह कर आप रिलैक्स फील करने लगेंगे.
मुनस्यारी
Trekking और Nature Lovers को मुस्यारी जरूर विजिट करना चाहिए. यहां पहुंचना भी आसान है. यह जगह पहाड़ों और झरनों से भरी हुई है. कुछ नया एक्सप्लोर करने के लिए मुन्यसारी एक अच्छा ऑप्शन है.
ये भी पढ़ें: सेहत के लिए बुरे नहीं होते Popcorn, इन बीमारियों से रखते हैं दूर
पैंगॉट
उत्तराखंड में पैंगॉट एक शांति भरी और बहुत ही खूबसूरच जगह है. यहां नैनीताल और काठगोदाम के रास्ते आसानी से पहुंचा जा सकता है. वाइल्ड लाइफ सेंचुरी एक्सप्लोर करने के लिए पैंगॉट अच्छा ऑप्शन है. बस ध्यान दें, मॉनसून में यहां जाना सही नहीं रहेगा. बाकी किसी भी सीजन में इसका लुत्फ उठाया जा सकता है.
WATCH LIVE TV