जालौन: यमुना नदी में सेल्फी लेते समय नाव पलटी, 6 युवक डूबे, 2 तैरकर बाहर आए, देर रात दो युवकों का शव मिला
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand960027

जालौन: यमुना नदी में सेल्फी लेते समय नाव पलटी, 6 युवक डूबे, 2 तैरकर बाहर आए, देर रात दो युवकों का शव मिला

मामला जालौन के कालपी स्थित व्यास मंदिर के पास की है. बताया जा रहा है कि कालपी की बाढ़ का नजारा देखने के लिए उरई के रहने वाले पांच युवक सोनू श्रीवास्तव, अरमान, तौहीद रहमान, सोनू तथा देवेश गुप्ता  गए हुए थे.

सांकेतिक तस्वीर

जालौन: उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में एक बड़ा हादसा हो गया है. यमुना नदी में नाव पलटने से 6 युवक नदी में डूब गए. जिसमें दो तैरते हुए किनारे आ गए, जिससे वह बच गए. लेकिन 4 युवक यमुना के तेज बहाब में बह गए. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और सेना की टीम मौके पर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पहुंची, जिन्होंने अपनी वोट डालते हुए यमुना में डूबे युवकों की तलाश शुरू कर दी, जिसमें देर रात तक 2 युवकों के शव को निकाल लिया है, जबकि 2 की तलाश अभी भी जारी है.

सेल्फी ले रहे थे युवक 
मामला जालौन के कालपी स्थित व्यास मंदिर के पास की है. बताया जा रहा है कि कालपी की बाढ़ का नजारा देखने के लिए उरई के रहने वाले पांच युवक सोनू श्रीवास्तव, अरमान, तौहीद रहमान, सोनू तथा देवेश गुप्ता  गए हुए थे, जब वह कालपी पहुंचे, जहां उन्होंने कालपी के ही रहने वाले गौरव सोनी के साथ मिलकर स्थानीय नाविक के साथ नाव में बैठकर बाढ़ का नजारा देखने के लिए यमुना तट पर पहुंचे थे. बाढ़ का नजारा देखते समय वह नाव में सेल्फी लेने लगे उसी दौरान सभी लोग एक तरफ आ गये जिससे नाव का संतुलन बिगड़ गया, जिससे नाव पलट गई.

मदद के लिए एसडीआरएफ की टीम पहुंची 
देखते ही देखते सभी 6 युवक यमुना नदी में डूब गए. जिसमें दो युवक सोनू श्रीवास्तव और अरमान तैरते हुए नदी के किनारे पहुंच गए. नाव पलटने की सूचना जैसे ही कालपी प्रशासनिक अधिकारियों को हुई, उन्होंने तत्काल एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और सेना की मदद लेते हुए यमुना नदी में डलवा दी, और यमुना में डूबे तोहीद रहमान, सोनू, देवेश गुप्ता और कालपी निवासी गौरव सोनी की तलाश शुरू कर दी है.

देर रात में दो युवकों का शव मिला 
 एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और सेना ने कड़ी मशक्कत करते हुए देर रात को कालपी के गौरव सोनी और उरई के देवेश गुप्ता के शव को बरामद कर लिया है, जबकि दो अन्य युवक तोहीद रहमान, सोनू को खोजने में जुटी है.पुलिस ने दोनों की शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है, जिससे उनको पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा सके.

खतरे के निशान के ऊपर बह रही यमुना 
बता दें कि कालपी में यमुना अपने खतरे के निशान से 5 मीटर ऊपर बह रही है, प्रशासनिक अधिकारी लगातार लोगों को चेतावनी दिए हुए थे कि कोई भी यमुना नदी किनारे न जाए, लेकिन यह युवक पहुंचे और यह हादसा हो गया.

क्या कहना है एसएसपी जालौन का?
 वहीं इस घटना के बारे में जालौन के अपर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन को लगातार चलवा रहे हैं, रात होने के बावजूद भी एनडीआरएफ-एसडीआरएफ और सेना के जवान दो अन्य युवकों की तलाश में जुटे हुए हैं, जिससे जल्द से जल्द उन्हें खोजा जा सके. दो के शव को निकाला जा चुका है और दो पहले ही बचा लिये गये थे. वहीं सभी को हिदायद दी गई है कि कोई भी बाढ़ क्षेत्र में न जाए.

WATCH LIVE TV

Trending news