कोर्ट ने यह फैसला वादी हंसराज चौधरी द्वारा दाखिल की गई पुनरीक्षण याचिका पर किया है. बता दें कि हंसराज चौधरी ने फिल्म निर्माता आदित्य चोपड़ा, निर्देशक विजय कृष्णा, अभिनेता आमिर खान के खिलाफ परिवाद दायर किया था.
Trending Photos
जौनपुर: फिल्म ठग्स ऑफ हिंदुस्तान में जाति विशेष को अपमानित करने के मामले में जिला एवं सत्र न्यायाधीश मदन पाल सिंह की कोर्ट ने मंगलवार को बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान समेत चार लोगों को नोटिस जारी किया है. साथ ही अगली सुनवाई के लिए 8 अप्रैल की तारीख निर्धारित की है.
ये भी पढ़ें: नहीं बनवा पाए हैं Kisan Credit Card, तो इस तारीख तक करें अप्लाई, मिलेंगे ये फायदे
क्या है मामला?
कोर्ट ने यह फैसला वादी हंसराज चौधरी द्वारा दाखिल की गई पुनरीक्षण याचिका पर किया है. बता दें कि हंसराज चौधरी ने फिल्म निर्माता आदित्य चोपड़ा, निर्देशक विजय कृष्णा, अभिनेता आमिर खान के खिलाफ परिवाद दायर किया था. आरोप था कि फिल्म ठग्स ऑफ हिंदुस्तान में मल्लाह जाति को फिरंगी और ठग जैसे शब्द से संबोधित कर अपमानित किया गया है.
ये भी देखें: मच्छरों ने एक साथ उड़कर बनाया 'टॉरनेडो', Viral Video देख रह जाएंगे हैरान
टीआरपी बढ़ाने के लिए फिल्म का रखा ऐसा नाम
याचिका में कहा गया कि फिल्म से वादी और गवाहों की भावनाओं को ठेस पहुंचा है. फिल्म की टीआरपी बढ़ाने और मुनाफा कमाने के लिए दुर्भावनापूर्ण तरीके से फिल्म का ऐसा नाम रखा गया. निषाद समाज को ठग व फिरंगी की संज्ञा दी गई.
ये भी पढ़ें: UP पंचायत चुनाव: जारी हुई रामपुर जिले की आरक्षण सूची, SC,OBC, महिलाओं के लिए इतने पद
मनोरंजन के लिए बनाई जाती है फिल्म-Court
मजिस्ट्रेट कोर्ट ने यह कहते हुए परिवाद निरस्त कर दिया था कि फिल्म में घटनाएं एवं पात्र काल्पनिक होते हैं, जिसका फिल्म के शुरुआत में ही जिक्र होता है. कोई कहानी किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए नहीं, बल्कि मनोरंजन के लिए बनाई जाती है. इसके बाद जिला जज के समक्ष वादी ने पुनरीक्षण याचिका दायर की.
ये भी देखें: Viral Video: नहीं देखा होगा ऐसा बेखौफ चूहा, बिल्लियों के बीच घुसकर खाने लगा खाना
WATCH LIVE TV