Jhansi News: पीएसी सिपाही संजय यादव कैसे बना खूंखार अपराधी, गैंगस्टर का आलीशन बंगला समेत 5 करोड़ की जमीन कुर्क
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2414956

Jhansi News: पीएसी सिपाही संजय यादव कैसे बना खूंखार अपराधी, गैंगस्टर का आलीशन बंगला समेत 5 करोड़ की जमीन कुर्क

Jhansi News: गैंगस्टर अपराधी संजय यादव के खिलाफ झांसी पुलिस व राजस्व की टीम ने कार्रवाई की है. संजय यादव की 5 करोड़ की संपत्ति कुर्क कर दी गई. संपत्ति को डीएम के आदेश पर पुलिस और राजस्व टीम द्वारा जब्त की गई.

Sanjay Yadav ,

झांसी: झांसी पुलिस व राजस्व की टीम ने गैंगस्टर अपराधी संजय यादव के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है. उनकी 5 करोड़ की संपत्ति को कुर्क किया है. दरअसल, झांसी जनपद में प्रेमनगर थानाक्षेत्र के राजगढ़ निवासी गैंगस्टर अपराधी संजय यादव उसकी करीब 5 करोड़ रुपये की संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई की गई. पीएसी में सिपाही रहे संजय यादव की संपत्ति को डीएम के आदेश पर गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत पुलिस और राजस्व टीम द्वारा जब्त की गई.

घर के बाहर नोटिस चस्पा
झांसी पुलिस व राजस्व विभाग की टीम ने संजय यादव के खिलाफ यह कार्रवाई डीएम के आदेश पर किया है. उत्तर प्रदेश गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 की धारा 14 (1) के अंतर्गत कार्रवाई की है. पुलिस ने डुगडुगी बजाकर आसपास के लोगों को भी इस बारे में सूचित किया. पुलिस ने गैंगस्टर के घर के गेट को सील करने के साथ ही घर के बाहर नोटिस भी चस्पा किया है. जिसके बाद 19 आराजी में अलग अलग खातों में दर्ज जमीन के साथ मकान को भी कुर्क किया गया. 

संपत्ति की कीमत 5 करोड़ रुपये 
इस कार्रवाई के दौरान स्थानीय थाने की पुलिस के साथ ही भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी रही. एसपी सिटी ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह ने जानकारी दी कि मूल रूप से हमीरपुर का रहने वाला संजय यादव जो कि इस समय झांसी के थाना प्रेम नगर क्षेत्र में रह रहा है. गैंगस्टर एक्ट के तहत इसकी जमीन और मकान को कुर्क किया गया है. कुर्क की गई संपत्ति की कीमत 5 करोड़ रुपये बताई गई है. 

पीएसी सिपाही संजय यादव कैसे बना अपराधी
बहरियाबाद थाने के बनकटा गांव का निवासी संजय यादव की अपने ही गांव के पूर्व प्रधान विहागड़ यादव से अनबन थी. इस अदावत में विहागड़ की हत्या हुई जिसके बाद अपराध जगत में संजय को पहचाना जाने लगा. बनकटा के ही कभी खूंखार अपराधी दूधनाथ यादव ने उसे शार्प शूटर बनाया. दूधनाथ का जब पुलिस एनकाऊंटर हुआ तो गिरोह की कमान संजय ने संभाली. दूधनाथ की तरह ही आजमगढ़, जौनपुर तक अपराध की दुनिया में उसका नाम फैला. राजनीतिक रूप से भी वह आगे बढ़ना चाहता था और इसके लिए उसने जिला पंचायत सीट से चुनाव लड़ा पर दबंगई और नोट देने के बाद भी उसे हार हाथ लगी. 

और पढ़ें- Chirag Paswan: चिराग पासवान की डिग्री फेक!, बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी ने मंत्री की कंप्यूटर साइंस कोर्स पर किया चौंकाने वाला खुलासा 

और पढ़ें- Lalitpur News:जेल से रिहा होकर बैंड बाजे के साथ धूम धड़ाके से घर पहुंचा हत्या का आरोपी, वायरल वीडियो पर पुलिस का एक्शन

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jhansi News और पाएं UP Breaking News in Hindi  हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news