कोविड-19 के बीच निरस्त की गईं कुछ फ्लाइट्स, कुछ के बदले गए शेड्यूल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand900854

कोविड-19 के बीच निरस्त की गईं कुछ फ्लाइट्स, कुछ के बदले गए शेड्यूल

शुक्रवार को पुणे, भोपाल, मुंबई और बंगलूरू की फ्लाइट ने ही उड़ान भरी, जबकि इंडिगो की देहरादून, दिल्ली, रायपुर, भुवनेश्वर और एलाइंस एयर (Alliance Air) की दिल्ली फ्लाइट निरस्त कर दी गई.

कोविड-19 के बीच निरस्त की गईं कुछ फ्लाइट्स, कुछ के बदले गए शेड्यूल

प्रयागराज: कोरोना महामारी की वजह से अब लोगों ने एक जगह से दूसरी जगह जाना कम कर दिया है. इसका असर एयरपोर्ट्स और रेलवे स्टेशन्स पर भी देखने को मिल रहा है. प्रयागराज एयरपोर्ट (Bamrauli Airport or Prayagraj Airport) पर आने वाले विमानों की संख्या में अब लगातार गिरावट हो रही है. पैसेंजर्स की तादाद कम होने की वजह से कई फ्लाइट्स निरस्त की जा रही हैं. 

महामारी के बीच नहीं जाएगा रोजगार, मनरेगा के तहत इतने लाख मजदूरों को मिलेगा काम

Indigo ने फ्लाइट्स में किए ये बदलाव
इसी क्रम में इंडिगो (Indigo Airlines) ने प्रयागराज-गोरखपुर की रोजाना उड़ान भरने वाली फ्लाइट को हफ्ते में महज 3 दिन कर दिया है. हालांकि, इसके अराइवल और डिपार्चर टाइम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. बता दें, गोरखपुर फ्लाइट अब केवल मंगलवार, गुरुवार और शनिवार ही चलेगी. इंडिगो ने इसका शेड्यूल तैयार कर दिया है. प्रयागराज एयरपोर्ट पर इस फ्लाइट को शुक्रवार को निरस्त कर दिया गया. 

AMU कैंपस में 33 साल बाद किसी मुख्यमंत्री ने रखा कदम, योगी आदित्यनाथ ने लिया कोरोना की स्थिति का जायजा

ये फ्लाइट्स हुईं निरस्त
गौरतलब है कि शुक्रवार को पुणे, भोपाल, मुंबई और बंगलूरू की फ्लाइट ने ही उड़ान भरी, जबकि इंडिगो की देहरादून, दिल्ली, रायपुर, भुवनेश्वर और एलाइंस एयर (Alliance Air) की दिल्ली फ्लाइट निरस्त कर दी गई.

WATCH LIVE TV

Trending news