यात्री हाईवे पर ही फंसे हुए हैं और राष्ट्रीय राजमार्ग खुलने का इंतजार कर रहे हैं. 4 अन्य स्थानों पर भूस्खलन के कारण केदारनाथ राजमार्ग बंद है.
Trending Photos
हरेंद्र नेगी/रुद्रप्रयाग: पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश ने लोगों की परशानी बढ़ा रखी है. बारिश और भूस्खलन का सबसे बुरा असर केदारनाथ धाम की यात्रा पड़ रहा है. बारिश के कारण तीन दिनों से बांसबाड़ा में केदारनाथ हाईवे बंद है. हाईवे के बाद केदारनाथ धाम को जोड़ने वाले वैकल्पिक मोटरमार्ग भी बंद हो गए हैं, जिस कारण यात्री हाईवे पर ही फंसे हुए हैं.
लगातार बारिश के बाद मंदाकिनी नदी भी पूरे उफान पर आ गई है और खतरे के निशान पर बह रही है. नदी किनारे रहने वाले लोगों को अलर्ट किया गया है. नदी किनारे के सभी घाट और स्नान घर तेज बहाव में डूब गए हैं, जिसकी वजह से लोगों के लिए खतरा बन गया है.
WATCH LIVE TV