सर्दियों में त्वचा हो जाती है रूखी, तो जान लें आपके लिए है कौन सा फेस वॉश सही ?
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand802925

सर्दियों में त्वचा हो जाती है रूखी, तो जान लें आपके लिए है कौन सा फेस वॉश सही ?

हमारा ये जानना जरूरी है कि हमारी स्किन का ऑयल बैलेंस कितना है, तभी हम अपने लिए सही फेसवॉश चुन सकेंगे. त्वचा के मुताबिक सही फेसवॉश चुनते ही स्किन से जुड़ी कई समस्याएं खत्म हो सकती हैं.

सर्दियों में त्वचा हो जाती है रूखी, तो जान लें आपके लिए है कौन सा फेस वॉश सही ?

गर्मियों में तो हम अक्सर अपना मुंह पानी से धोते ही रहते हैं. लेकिन सर्दियां आते ही फेस वॉश करने की हमारी आदत जरा बदल जाती है. ऐसे में बेहद जरूरी हो जाता है, चेहरे से गंदगी और ऑयल का निकलना. जब त्वचा साफ होगी, तभी सर्दियों में चेहरा खिला-खिला और पिंपल फ्री होगा. यूं तो ठंड में सभी की स्किन सामान्य से थोड़ी ड्राय हो जाती है, फिर भी हमारा ये जानना जरूरी है कि हमारी स्किन का ऑयल बैलेंस कितना है, तभी हम अपने लिए सही फेसवॉश चुन सकेंगे. त्वचा के मुताबिक सही फेसवॉश चुनते ही स्किन से जुड़ी कई समस्याएं खत्म हो सकती हैं. तो चलिए हम इसमें आपकी मदद करते हैं और बताते हैं कि कौन सा फेसवॉश है आपके लिए सही -

ड्राय स्किन के लिए चुनें स्किन हाइड्रेटिंग प्रोडक्ट 
ड्राय स्किन के लिए सही प्रोडक्ट चुनना बेहद जरुरी है क्योंकि गलत प्रोडक्ट आपकी स्किन को और भी रुखा बना सकता है. जब भी आप अपना फेसवॉश चुनें तो ये देख लें कि उसमें अल्कोहल नहीं हो, वरना त्वचा और भी सूखी बन सकती है. स्किन को हाइड्रेटेड रखने वाले प्रोडक्ट्स चुनें.  प्रोडक्ट फ्रेगरेंस और पैराबिन फ्री हो। लैक्टिक एसिड सिरेमाइड्स, आमंड ऑइल, ओट मिल्क और पॉलीफिनॉल्स अच्छे होते हैं. ड्राय स्किन वाले अपने चेहरे को धोने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं करें और फेस वॉश की बहुत कम क्वांटिटी लेकर ही चेहरा धोएं. जेल और ऑयल बेस्ड फेसवॉश इनके लिए ठीक रहता है. मेकअप हटाने के लिए क्लींजर भी ऑयल बेस्ड हों तो अच्छा रहता है. याद रखें कि अगर आप सफर के दौरान फेस वाइप का इस्तेमाल कर रहे हैं तो ये भी अल्कोहल फ्री होना चाहिए, वरना स्किन क्लीन होने के साथ ही बेहद रूखी हो जाएगी. 

खुशखबरी! काशी से दिल्ली जाते वक्त होंगे 'रामलला' के भी दर्शन

ऑयली स्किन के लिए लें फोम बेस्ड प्रोडक्ट 
आपकी त्वचा में ऑयल की मात्रा ज्यादा है तो फेस वॉश जेल या फोम बेस्ड हो तो सही रहेगा. नियासिनामाइड, एएचए, बीएचए, चारकोल, क्ले वाले प्रोडक्ट्स आपकी स्किन के लिए अनकूल हैं, क्योंकि ये एक्स्ट्रा ऑयल को खींचते हैं लेकिन जरूरी हाइड्रेशन नहीं हटाते. मेक अप निकालने के लिए डबल क्लींजिंग करना बेहतर होगा. पहले मिसेलर वॉटर का इस्तेमाल किया जा सकता है, फिर क्लेंसर लगाया जा सकता है. जेल और क्रीमी क्लींजर की थोड़ी सी मात्रा काफी होगी जबकि फोम बेस्ड प्रोडक्ट के एक पंप में आपका काम हो जाएगा.  

वो पांच नुस्खे जो आपके लंग्स को हमेशा रखेंगे फिट और हेल्दी

नॉर्मल स्किन के लिए बैलेंस्ड प्रोडक्ट 

नॉर्मल स्किन के लिए आपको बहुत ज्यादा सोचना नहीं होता लेकिन ख्याल ये रखना है कि कोई भी स्ट्रॉन्ग प्रोडक्ट न इस्तेमाल करें, जो आपकी त्वचा का नेचुरल हाइड्रेशन छीन ले. माइल्ड प्रोडक्ट्स और जेल बेस्ड फेस वॉश का इस्तेमाल सबसे ठीक होगा. ये स्किन को रुखा नहीं बनाते. पैंथेनॉल, टी-ट्री ऑइल, एलोवेरा, एएचए युक्त प्रोडक्ट्स चुने जा सकते हैं. एलोवेरा को सीधे भी स्किन पर मसाज किया जा सकता है. इस तरह की स्किन के लिए फेस वॉश की थोड़ी सी मात्रा काफी है. ध्यान ये रखना है कि आपको मसाज ऑयली जगहों पर करनी है, रुखी जगहों पर नहीं. 

WATCH LIVE TV

Trending news