देश की बड़ी हस्तियां इस पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रही हैं. इसमें कवि कुमार विश्वास ने ट्वीट कर सरकार और पुलिस पर निशाना साधा है.
Trending Photos
हाथरस: यूपी के हाथरस में हुई रेप की घटना से पूरे देश में गुस्सा चरम पर है. देश की बड़ी हस्तियां इस पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रही हैं. इसमें कवि कुमार विश्वास ने ट्वीट कर सरकार और पुलिस पर निशाना साधा है.
उन्होंने ट्वीट कर लिखा ''सूर्यास्त के बाद, विधान के विपरीत, घरवालों से छुपाकर,जबरन,अपनी सरकार व पुलिस के बल पर गुपचुप तरीक़े से “हम सदा शासक रहेंगे” की सोचवाले अहंकारी अंग्रेजों ने शहीद ए आज़म भगतसिंह, सुखदेव व राजगुरु को बिना अंतिम संस्कार किए जलाया था.'' परिवार का आरोप है कि देर रात हाथरस पुलिस ने बिना अनुमति के रेप पीड़िता का अंतिम संस्कार कर दिया था. हाथरस पुलिस के रवैये को गैर जिम्मेदाराना माना जा रहा है.
सूर्यास्त के बाद, विधान के विपरीत, घरवालों से छुपाकर,जबरन,अपनी सरकार व पुलिस के बल पर गुपचुप तरीक़े से “हम सदा शासक रहेंगे” की सोचवाले अहंकारी अंग्रेजों ने शहीद ए आज़म भगतसिंह, सुखदेव व राजगुरु को बिना अंतिम संस्कार किए जलाया था
Down Down Imperialism#HathrasHorrorShocksIndia— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) September 30, 2020
गौरतलब है कि हाथरस जिले के चंदपा थाने क्षेत्र के एक गांव में बीते 14 सितंबर को मवेशियों के लिए चारा लेने खेत गई 19 वर्षीय दलित लड़की को गांव के ही चार युवकों ने अपनी दरिंदगी का शिकार बनाया था. हैवानों ने युवती के साथ दरिंदगी करने के बाद उसको जान से मारने की नीयत से उसका गला दबाया था, जिससे युवती के गर्दन की हड्डी टूट गई थी. लड़की को पहले अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, फिर हालत बिगड़ने पर उसे दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया था. यहां इलाज के दौरान मंगलवार सुबह पीड़िता की मौत हो गई.
WATCH LIVE TV