Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंचने लगी है. प्रयागराज पहुंचे आगरा के एक पेठा कारोबारी ने महाकुंभ से पहले नया अध्याय लिख दिया है. आगरा कारोबारी की चर्चा न केवल महाकुंभ क्षेत्र बल्कि आगरा में भी हो रही है.
Trending Photos
मनीष गुप्ता/आगरा: प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. महाकुंभ आने वाला हर श्रद्धालु आस्था के इस महासंगम में पुण्य कमाना चाह रहा है. संगमनगरी प्रयागराज पहुंचे आगरा के एक दंपति ने कुछ ऐसा ही किया है. आगरा के इस दंपत्ति ने महाकुंभ में कन्यादान कर नया अध्याय लिख दिया है. आगरा का यह परिवार सनातन धर्म के प्रति गहरी आस्था रखता है.
आगरा के दंपति ने लिखा नया अध्याय
दरअसल, आगरा में थाना बमरौली कटारा क्षेत्र के रहने वाले संदीप सिंह धाकरे की फतेहाबाद रोड पर ढौकी थाने के पास पेठे की दुकान है. संदीप की पत्नी रीमा गृहणी हैं. संदीप और रीमा की दो बेटियां है, एक का नाम राखी और दूसरी का नाम निक्की हैं. बड़ी बेटी राखी 13 साल की है. राखाी स्प्रिंग फील्ड इंटर कॉलेज में कक्षा नौ की छात्रा है. राखी की मां रीमा ने बताया कि गुरु की सेवा में करीब चार साल से जुड़े हैं.
सेक्टर 20 स्थित जूना अखाड़े को किया कन्यादान
कौशल गिरि महाराज ने उनके मोहल्ले में भागवत कथा कराई थी, भंडारा भी हुआ था, उसी समय से मन में भक्ति जागृत हुई. रीमा ने बताया कि 26 दिसंबर को दोनों बेटियों के साथ महाकुंभ मेला क्षेत्र में आए. गुरु के सान्निध्य में शिविर सेवा में लगे हैं. 13 वर्षीय बेटी राखी ने साध्वी बनने की इच्छा जताई थी. उसकी इच्छा पूरी करते हुए कौशल गिरि के माध्यम से सेक्टर 20 में शिविर प्रवेश कराया. संदीप और रीमा ने अपनी बड़ी राखी को जूना अखाड़े में दान कर दिया है. इसके बाद अब उनकी बेटी सनातन धर्म को और मजबूत करने में अपना योगदान देगी.
गंगा स्नान के बाद मंत्रोचार के बीच शिविर प्रवेश किया
बताया गया कि सोमवार को संगम की रेती पर राखी सिंह ढाकरे को जूना अखाड़े को दान कर दिया गया. गंगा स्नान के बाद गुरुग्राम (हरियाणा) से आए जूना अखाड़ा के संत कौशल गिरि ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच राखी को शिविर प्रवेश कराया. साथ ही राखाी का नामकरण भी किया. राखी को गौरी नाम दिया. अब गौरी का पिंडदान 19 जनवरी को शिविर में होगा. सभी धार्मिक संस्कार कराए जाएंगे. उसके बाद से बेटी, गुरु के परिवार का हिस्सा हो जाएगी. मूल परिवार उससे छूट जाएगा.
दादा बोले- कुल का नाम रोशन कर दिया
वहीं, स्प्रिंग फील्ड स्कूल के प्रधानाचार्य सीपी शर्मा ने बताया कि रखी मेधावी छात्रा है. पढ़ने में अव्वल रहा करती है. पढ़ने के साथ-साथ पूजा अर्चना करने पर भी बहुत ज्यादा ध्यान देती है. नवरात्रि में राखी घर से स्कूल तक बिना जूते, चप्पल पहने पैदल चलकर आती थी. पढ़ने और आध्यात्मिक विषयों पर राखी स्कूल की छात्राओं से बिल्कुल अलग थी. राखी के दादा ने भी खुशी जताई है. राखी के दादा रौतान सिंह का कहना है कि उनकी पौत्री ने कुल का नाम रोशन कर दिया है.
महाकुंभ की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Mahakumbh News Hindi की हर पल की जानकारी. महाकुंभ की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
यह भी पढ़ें : सड़क से प्रयागराज महाकुंभ पहुंचने के सात रास्ते, कहां से आएगी सबसे ज्यादा भीड़, ट्रैफिक प्लान तैयार
यह भी पढ़ें : Mahakumbh Rath Yatra: स्वच्छता में भी रिकॉर्ड बनाएगा महाकुंभ मेला, प्रयागराज में योगी सरकार की अनूठी पहल