Kumbh Mela 2025: प्रयागराज महाकुंभ के दौरान कुंभ विलेज में ठहरने के लिए लोगों को हजारों रुपये तक का खर्च करना पड़ेगा. इसके साथ ही अलग-अलग कैटेगरी के प्रीमियम, लग्जरी और डीलक्स कॉटेज और टेंट्स में विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध होंगी.
Trending Photos
Kumbh Mela 2025: यूपी के प्रयागराज के महाकुंभ 2025 के दौरान कुंभ विलेज का अनुभव लेने के इच्छुक लोगों को अच्छा-खासा खर्च करना पड़ेगा. अरैल में निजी कंपनियों द्वारा तैयार कुंभ विलेज के कॉटेज का किराया सामान्य दिनों में 35 हजार रुपये और मुख्य स्नान पर्व पर 50 हजार रुपये तक होगा. इन कॉटेज में तीन लोग रह सकते हैं
यहां विभिन्न श्रेणियों में सुविधाएं उपलब्ध होंगी.
प्रीमियम कैटेगरी में फुली फर्निश्ड लिविंग एरिया, फ्री वाई-फाई, किंग साइज बेड, रूम हीटर, लॉन्ड्री, अलार्म क्लॉक, फलों का नाश्ता, पार्किंग और आउटडोर फर्नीचर जैसी विशेष सुविधाएं रहेंगी.
शेयरिंग बेड की सुविधा भी 8 से 10 हजार रुपये में
लग्जरी टेंट्स का किराया आम दिनों में 25 हजार और स्नान पर्व पर 34 हजार रुपये होगा. जिसमें ब्रेकफास्ट, लंच, और डिनर शामिल रहेगा. डीलक्स कॉटेज का किराया 20 से 26 हजार रुपये तक रहेगा. जबकि शेयरिंग बेड की सुविधा भी उपलब्ध होगी. जिसका किराया सामान्य दिनों में 8 हजार और पर्व पर 10,400 रुपये प्रति बेड होगा.
इसके अलावा, निजी कंपनियां पर्यटन विभाग के साथ मिलकर कुंभ दर्शन के लिए विशेष पर्यटन पैकेज भी तैयार कर रही हैं. जिससे श्रद्धालु महाकुंभ का भरपूर आनंद ले सकेंगे.
इसे भी पढे़: इज्जत बचाने के लिए छटपटाती रही नाबालिग, भाभी ने ही प्रेमी से कराया रेप, वीडियो बनाकर कर दिया वायरल
इसे भी पढे़: Prayagraj: 800 गरीब बच्चों ने यूपी के सबसे बड़े मॉल की खरीदारी, वंदेभारत में बैठ प्रयागराज से लखनऊ पहुंचे