Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में पहुंच रहे अजब-गजब बाबा, कद से लंबी जटाओं के साथ प्रेमी बाबा को देखने उमड़ी भीड़
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2589424

Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में पहुंच रहे अजब-गजब बाबा, कद से लंबी जटाओं के साथ प्रेमी बाबा को देखने उमड़ी भीड़

Mahakumbh 2025 Live Updates: प्रयागराज में कुंभ मेले से पहले यूपी एटीएस की बड़ी कार्रवाई हुई है. यूपी एटीएस ने तेलियरगंज से नक्सली को गिरफ्तार किया है. सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय अयोध्या दौरे पर हैं. सीएम 11 जनवरी को रामनगरी में रहेंगे.

Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में पहुंच रहे अजब-गजब बाबा, कद से लंबी जटाओं के साथ प्रेमी बाबा को देखने उमड़ी भीड़
LIVE Blog

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: प्रयागराज में कुंभ मेले से पहले यूपी एटीएस की बड़ी कार्रवाई हुई है. यूपी एटीएस ने तेलियरगंज से नक्सली को गिरफ्तार किया है. सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय अयोध्या दौरे पर हैं. सीएम 11 जनवरी को रामनगरी में रहेंगे. सीएम योगी द्वादशी उत्सव में शिरकत करेंगे. इस दौरान सीएम रामलला का पूजन-अर्चन करने के साथ आरती करेंगे. संभल मस्जिद विवाद मामले में बड़ा अपडेट है. अब इस मामले में निचली अदालत के आदेश को चुनौती देते हुए मस्जिद कमेटी ने इलाहाबाद हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की है.  

उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के पल-पल के अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.  zeeupuk वेबसाइट पर प्रदेश की हर खबरों का अपडेट मिलता रहता है. लखनऊ, आगरा, कानपुर, मिर्जापुर, गाजीपुर, प्रयागराज,  वाराणसी से लेकर तमाम शहरों का पल-पल अपडेट यहां है.  उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का अपडेट सबसे पहले यहां जी यूपी-उत्तराखंड पर पर मिलेगा.  

06 January 2025
20:12 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates: अखाड़ों का छावनी प्रवेश

स्वामी बालाकानंद गिरी महामंडलेश्वर आनंद अखाड़ा ने कहा, आज छावनी प्रवेश हो रहा है. बहुत ही बड़ा इतिहास रहा है छावनी प्रवेश का. बहुसंख्यक आतंकवादी के बयान पर उन्होंने कहा, ये वो लोग हैं जिनकी बुद्धि के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता. इनकी सोच ही गलत है.धर्म संसद में हम मंदिर मठ के अधिकार पर बात करेंगे.

19:51 PM

 Mahakumbh Mela Live Updates: महाकुंभ की भूमि पर मुस्लिम पक्ष के दावे पर कांग्रेस पार्टी का बयान

कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने मौलाना के बयान को सांप्रदायिकता को बढ़ाने वाला बताया है. उन्होंने कहा, मौलाना और धर्मगुरुओं को सांप्रदायिकता को बढ़ाने वाले बयानों से बचना चाहिए.

19:22 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates: कद से लंबी जटाओं वाले बाबा
प्रयागराज महाकुंभ में एक तरफ जहां अखाड़ों का प्रवेश शुरू हो चुका है तो वहीं अजब गजब बाबाओं को देख  लोग हैरान हैं. यहां अपने कद से लंबी जटाओं के साथ प्रेम बाबा भीड़ के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. बता दें कि अखाड़ों के वीर शैव नागा संन्यासियों के पास अपनी जटाओं को संवारने के लिए कोई साधन नहीं होता है. इसलिए वो अपनी जटाओं को बगैर किसी भौतिक सामग्री को पांच बार घुमाकर अपने सिर पर टिकाते हैं. कुछ बाबाओं की जटाएं तो इतनी लंबी होती हैं कि नापने के लिए इंचीटेप छोटा पड़ जाता है.

 

13:08 PM

"Mahakumbh 2025 Live Updates: आनंद अखाड़े का भव्य पेशवाई
आनंद अखाड़े के छावनी प्रवेश का भव्य नजारा देखने को मिला जिसमें हाथियों और घोड़े पर बैठकर नागा,संत और महंतों ने महाकुंभ क्षेत्र में प्रवेश किया.

12:10 PM

Mahakumbh Live Updates: करोड़ों रुद्राक्ष और 11 हजार त्रिशूल से द्वादश ज्योतिर्लिंग का शृंगार

महाकुंभ भव्यता और आस्था का संगम होगा. 5.51 करोड़ रुद्राक्ष और 11,000 त्रिशूल से द्वादश ज्योतिर्लिंग का शृंगार होगा. मौनी बाबा शिविर में विशेष यज्ञ और सवा करोड़ दीपक जलाएंगे. सुरक्षा के लिए कोरस कमांडो तैनात हैं. 

 

12:02 PM

Mahakumbh Live Updates: महाकुंभ की भूमि पर मुस्लिम पक्ष के दावे पर कांग्रेस पार्टी का बयान

प्रयागराज महाकुंभ की 54 बीघे जमीन पर मुस्लिम पक्ष के दावे को कांग्रेस पार्टी के सीनियर लीडर राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने बेबुनियाद बताया है. और कहा कि धर्मगुरुओं को ऐसे बयानबाजी से बचना चाहिए, वर्षो से वह प्रयागराज में रहते हैं, कभी नहीं सुना कि वह क्षेत्र वक्फ बोर्ड की है। मौलाना ने जिस तरह से बेबुनियाद तर्कों के आधार पर महाकुंभ की जमीन को वक्फ बोर्ड की बताया है वह सांप्रदायिकता को बढ़ाने वाला है. उन्हें ऐसे बेबुनियाद और आधारहीन बयानबाजी से बचना चाहिए. 

11:48 AM

Mahakumbh Live Updates: महाकुंभ, वक्फ बोर्ड और ‘महाभारत’: नई जंग, संतों की चुनौती

महाकुंभ के आयोजन के बीच वक्फ बोर्ड पर एक नई जंग छिड़ गई है. संतों ने वक्फ बोर्ड की भूमिकाओं को चुनौती दी है और साफ तौर पर कहा है कि वे वक्फ बोर्ड को हटाकर सनातन धर्म के लिए एक नया बोर्ड बनाएंगे. संतों का आरोप है कि वक्फ बोर्ड महाकुंभ में अवरोध पैदा कर रहा है, जबकि यह धार्मिक आयोजन पूरी दुनिया के लिए एकता का प्रतीक है. इस नए विवाद के बीच, संतों ने वक्फ बोर्ड की उल्टी गिनती शुरू कर दी है.

11:29 AM

Mahakumbh Updates: कौन है छोटू बाबा, जो 32 साल से नहीं नहाए

प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेला में असम के कामाख्या पीठ से आए 57 वर्षीय गंगापुरी महाराज, जिन्हें छोटू बाबा के नाम से भी जाना जाता है.  जिनकी लंबाई 3 फीट 6 इंच है. जो 32 साल से स्नान नहीं किये है. 

11:18 AM

Mahakumbh Live Updates: महाकुंभ को लेकर यूपी कैबिनेट की बैठक कब होगी?  

महाकुंभ के दौरान यूपी सरकार की कैबिनेट बैठक प्रयागराज में आयोजित की जाएगी. यह बैठक 14 जनवरी को मकर संक्रांति के पहले अमृत स्नान के बाद और 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के अंतिम स्नान के बीच होगी. इस बैठक में प्रदेश सरकार के कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा होगी और उन्हें मंजूरी दी जाएगी. 

 

10:38 AM

Mahakumbh Live Updates: महाकुंभ में नहीं खोएगें एक भी बच्चे 

महाकुंभ 2025 की तैयारियों के बीच बच्चों के खोने की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए, भारतीय रेलवे ने प्रयागराज रेलवे स्टेशनों पर बाल अधिकार डेस्क बनाने का निर्णय लिया है. यहां विशेष अधिकारी बच्चों की मदद करेंगे, जो माता-पिता से बिछड़े या रास्ते में भटके बच्चों को तुरंत सहायता प्रदान करेंगे, इसके अलावा, चाइल्डलाइन 24 घंटे काम करेगा, जिससे श्रद्धालुओं के लिए महाकुंभ यात्रा सरल और सुरक्षित बनेगी. 

10:22 AM

Mahakumbh Updates: महाकुंभ  में 82 देशों के मीडिया का कवरेज

महाकुंभ 2025 तीर्थराज में एक अद्वितीय आध्यात्मिक उत्सव होगा, जहां सनातन धर्म की पवित्र परंपराओं के साथ डिजिटल तकनीकी प्रगति का संगम देखने को मिलेगा. इस आयोजन को कवर करने के लिए 82 देशों के मीडिया समूह उत्सुक हैं, जिनका आगमन 11-12 जनवरी तक होगा. एडीएम मेला ने मीडिया शिविर और सेंटर की तैयारी की जानकारी दी. 

09:49 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: कुंभ, अर्धकुंभ, पूर्णकुंभ और महाकुंभ, 2025 में प्रयागराज में कौन सा मेला होगा?

कुंभ मेला हिंदू धर्म का एक महत्वपूर्ण धार्मिक आयोजन है, जो हर तीन साल में चार प्रमुख स्थानों पर होता है. प्रयागराज, नासिक, हरिद्वार और उज्जैन अर्धकुंभ हर छह साल में केवल प्रयागराज और हरिद्वार में होता है. पूर्णकुंभ हर 12 साल में एक बार आयोजित होता है और ज्योतिषीय गणना के आधार पर स्थान तय किया जाता है. महाकुंभ का आयोजन 144 साल में एक बार, केवल प्रयागराज में होता है. 2025 में प्रयागराज में कौन सा मेला होगा, इस पर विचार किया जा रहा है, क्योंकि यह सटीक रूप से तब ही तय होगा जब पहले कुंभ के प्रारंभ का समय ज्ञात हो. 

09:39 AM

Mahakumbh Live Updates: धर्म संसद में सनातन को बचाने पर होगी चर्चा, कुंभ में सरकार की तैयारी

श्री शंभु पंच दश नाम आवाहन आखड़े के श्री महंत ब्रह्मलीन आत्मा पुरी और आवाहन अखाड़े के संतों के साथ धर्मसंसद में सनातन धर्म को बचाने के उपायों पर चर्चा होगी। इस आयोजन में सरकार द्वारा की गई तैयारियों पर भी चर्चा की जाएगी.

09:33 AM

Mahakumbh Live Updates:  आज महाकुंभ में एंट्री करेंगे आनंद अखाड़े के संत 

प्रयागराज महाकुंभ में आज आनंद अखाड़े के संतों की एंट्री होगी. इस पेशवाई में एक हजार से ज्यादा साधु-संत हिस्सा लेंगे, जिसमें नागा संन्यासी विशेष आकर्षण का केंद्र होंगे. इस धार्मिक आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होने की संभावना है. 

09:04 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: कुंभ में अलग-अलग अखाड़े
कुंभ मेला 2025 की शुरुआत 13 जनवरी से हो रही है. कुंभ में अलग-अलग अखाड़े होते हैं और हर अखाड़े में तरह-तरह के साधु संत आते हैं. जिनको देखने के लिए श्रद्धालु उनके अखाड़े में पहुंचते हैं. वहां आ रहे अजब- गजब साधुओं में एक हाथ वाले बाबा भी शामिल हैं. इनका नाम महंत महाकाल गिरी है, जो लंबे समय से हठ योग करते आ रहे हैं. इन्होंने अपना एक हाथ त्याग दिया है और उसे हमेशा ही ऊपर खड़ा रखते है।तपस्या के लिए इन्होंने अपना एक हाथ निर्जीव कर दिया है.

08:44 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में तीन करोड़ आहुतियां होंगी अर्पित

08:42 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: 13 अखाड़ों में से एक है अग्नि अखाड़ा 
अग्नि अखाड़ा 13 अखाड़ों में से एक है. इसकी मान्यता है कि इस अखाड़े में बनाई गई लड़कियों के कुंड में माचिस सिर्फ एक बार लगाई जाती है. कुंभ के प्रवेश के दौरान और उसके बाद पूरे कुंभ अपने आप अग्नि जलती रहती है. लगातार वैदिक कार्य हवन इन्हीं अग्निकुंड में होते रहते हैं, लेकिन कभी भी अग्नि बुझती नहीं है. 

08:41 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: चीनी वायरस से महाकुंभ में अलर्ट 
HMPV वायरस से महाकुंभ में खौफ 
चीन से आने वालों पर प्रतिबंध की मांग 
संतों ने प्रतिबंध की अपील की 

08:15 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में वायरस से निपटने की तैयारी

08:13 AM

Sambhal News Live Updates: श्रीबांके बिहारी मंदिर से हटेगा कब्जा
संभल में ऐतिहासिक श्री बांके बिहारी मंदिर का डीएम और एसपी ने निरीक्षण किया. उन्होंने मंदिर की जमीन से कब्जा हटाकर उसे सरकारी नियंत्रण में लेने के निर्देश दिए. इसके साथ ही बावड़ी की सफाई और उस पर टिन शेड लगाने के निर्देश दिए हैं. इस पहल को क्षेत्र के ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों के संरक्षण की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है.

08:06 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: धर्म संसद में सनातन पर चर्चा
श्री शंभु पंच दश नाम आवाहन अखाड़े के श्री श्री 108 श्री महंत ब्रह्मलीन आत्मा पुरी और आवाहन अखाड़े के संतों के साथ धर्म संसद लगेगी. धर्म संसद में सनातन को कैसे बचाया जाए इसको लेकर बातचीत होगी. इसके अलावा धर्म संसद में कई चीजों पर चर्चा होगी. सनातन को बचाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है और यह कुंभ उनमें से एक बड़ा आयोजन है. सरकार ने बहुत अच्छी तैयारी कर रखी हैं.

08:04 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में पहले जुटेंगे राम भक्त

08:00 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: सनातन का समागम...अद्भुत संगम 

08:00 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: सनातन का समागम...अभेद्य सुरक्षा

07:56 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: आकार ले चुकी है संगम की रेत पर टेंट सिटी 
प्रयागराज महाकुंभ में संगम की रेत पर टेंट सिटी आकार ले चुकी है. यहां एक लाख से ज्यादा टेंट लगाए गए हैं, जिनमें सामान्य से लेकर लग्जरी टेंट हैं. इनकी क्षमता 10 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं की है. टेंट सिटी बसाने में 68 लाख बल्लियां लगी हैं. कहा जा रहा है कि अगर इन्हें जोड़ें तो लंबाई संगम से अमेरिका की दूरी से डेढ़ गुना ज्यादा होगी.

07:50 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: मौलाना बरेलवी के दावे पर ऋतम्भरा का पलटवार
ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने महाकुंभ की जमीन को 'वक्फ' की संपत्ति बताया था. जिसके बाद अब साध्वी ऋतम्भरा ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि जिन्होंने देश को धर्म के आधार पर बांटा, वे वक्फ की साजिश से भारत की जमीन पर कब्जा कर रहे हैं. इस साजिश को रोका जाना चाहिए.

07:47 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में बनेंगे कई विश्व रिकॉर्ड
महाकुंभ में कई संभावित विश्व रिकॉर्ड बनने वाले हैं, जिसमें एक ही कार्यक्रम में सबसे अधिक चश्मे बांटने और आंखों की जांच करने का रिकॉर्ड भी शामिल है. स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज ने 'नेत्र कुंभ' की पहल की प्रशंसा की.

07:45 AM

Sambhal News Live Updates: चंद्रेश्वर महादेव मंदिर और शाही जामा मस्जिद की समानता
संभल से 10 किलोमीटर दूर संभल के 68 तीर्थ में से एक चंद्रेश्वर महादेव मंदिर इस मंदिर का निर्माण पृथ्वी राज चौहान के दौर में हुआ था. चंदायन गांव में चंद्रेश्वर महादेव मंदिर है. ये मंदिर ASI प्रोटेक्टेड है, इस मंदिर के पास एक चंदन का बाग हुआ करता था. कहते हैं इसी बाग में पृथ्वीराज चौहान की बेटी बेला झूला झूलने आती थी. इस मंदिर की नक्काशी और अंदर के वास्तुकला बिल्कुल शाही जामा मस्जिद से मिलती है. यहां भी मंदिर के गर्भ गृह के चारों और कमलदल बने हुए हैं, बिल्कुल वैसे ही जैसा शाही जामा मस्जिद में देखने को मिलता है. 

07:41 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates:13 जनवरी से शुरू होगा महाकुंभ
प्रयागराज में महाकुंभ पूरे 12 साल बाद 13 जनवरी से लेकर 26 फरवरी तक चलेगा. ये कुंभ अपने आप में ही बहुत ही खास होने वाला है. कुंभ मेले में ना सिर्फ भारत के ही लोग बल्कि विदेश के लोग भी स्नान करने आते हैं और इसका हिस्सा बनते हैं. इस दौरान शाही स्नान करने की भी परंपरा है. 

07:29 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates:प्रयागराज से बड़ी खबर
यूपी एटीएस की बड़ी कार्रवाई 
तेलियरगंज इलाके से एक नक्सली गिरफ्तार 
मनीष श्रीवास्तव उर्फ राकेश के रुप में पहचान 

07:29 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates:महाकुंभ को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था सख्त
प्रयागराज में सालों बाद महाकुंभ का आयोजन होने वाला है. 13 जनवरी से शुरू होने वाले महाकुंभ को लेकर प्रयागराज में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वहीं खुद डीजीपी प्रशांत कुमार महाकुंभ के सुरक्षा की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. प्रयागराज में सुरक्षा के साथ-साथ महाकुंभ को देखते हुए भारत-नेपाल सीमा पर भी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई है. जहां एक तरफ महराजगंज जनपद के सबसे संवेदनशील सीमा मानी जाने वाली भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी और पुलिस के जवान दिन में नेपाल से हर आने जाने वालों की सघन चेकिंग कर रहे हैं.

Trending news