अब हरिद्वार महाकुंभ (Haridwar Maha Kumbh) में पूरे देश से कोई भी श्रद्धालु आ सकता है. साधु संतों के साथ ही सभी लोगों ने सीएम तीरथ सिंह रावत के इस फैसले का स्वागत किया है.
Trending Photos
मो. गुरफान/ हरिद्वार: हरिद्वार (Haridwar) में आयोजित हो रहे महाकुंभ 2021 (Maha kumbh 2021) को लेकर साधु संतों की सबसे बड़ी संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद (Akhil Bharatiya Akhara Parishad) के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी का बड़ा बयान सामने आया है.
धीरे-धीरे चढ़ रही है रंगत, इस बार 48 दिन का होगा कुंभ मेला, चुनिंदा संत होंगे शामिल
महाकुंभ की तैयारियों में तेजी-नरेंद्र गिरि
नरेंद्र गिरी ने नई सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि उत्तराखंड में मुख्यमंत्री बदले जाने के बाद महाकुंभ की तैयारियों में तेजी आई है. नवनियुक्त सीएम तीरथ सिंह रावत ने महाकुंभ को लेकर लगाये गये सभी प्रतिबंध अब हटा लिये हैं. जिसके बाद अब हरिद्वार महाकुंभ में पूरे देश से कोई भी श्रद्धालु आ सकता है. साधु संतों के साथ ही सभी लोगों ने सीएम तीरथ सिंह रावत के इस फैसले का स्वागत किया है.
साधु संतों को भी जमीन आवंटित की जाए
महंत नरेंद्र गिरी ने सीएम तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) से मांग की है कि सभी तेरह अखाड़ों के महामंडलेश्वर और साधु संतों को भी जमीन आवंटित की जाए. इसके साथ ही उन्हें मेले में मिलने वाली सड़क, बिजली, पानी और शौचालय की सुविधा भी दी जाए. उन्होंने कहा है कि मेला प्रशासन के पास अभी समय है कि वे इन सब कार्यों को कर सकते हैं.
''जल्द बसाया जाए सातों अखाड़ों का कैंप''
महंत नरेंद्र गिरी (Narendra Giri) ने कहा है कि बैरागी कैंप का कार्य शुरू हो गया है. लेकिन सन्यासियों के सातों अखाड़ों, उदासीन और निर्मल अखाड़े का भी कैंप जल्द बसाया जाए ताकि कुंभ मेले में कथा पंडाल भी शुरू किए जा सकें.
अब कुंभ के मेले में अपनों से नहीं बिछड़ेगा कोई बच्चा, ये है पुलिस का मास्टरप्लान
12 अप्रैल को दूसरा शाही स्नान
हरिद्वार महाकुंभ में 11 मार्च को महाशिवरात्रि के पहले शाही स्नान में शिरकत कर प्रयागराज लौटे महंत नरेंद्र गिरी ने कहा है कि महाकुंभ का दूसरा शाही स्नान (Second Shahi Snan) पर्व 12 अप्रैल को है, इसलिए अभी पर्याप्त समय भी है और मेला प्रशासन आसानी से अपनी सभी तैयारियां पूरी कर सकता है.
13 अखाड़ा समेत 16 मठों को इनकम टैक्स का नोटिस, 2019 के कुंभ में दिए गए पैसे का मांगा हिसाब
WATCH LIVE TV