Indian Air Force Foundation Day : कार्यक्रम के दौरान वायु सेना के कई वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कई अन्य देशों के सैन्य अधिकारी भी शामिल हैं जो एयर शो का गवाह बन रहे हैं.
Trending Photos
गाजियाबाद: भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) अपना 87वां स्थापना दिवस मना रही है. वायुसेना दिवस के अवसर पर गाजियाबाद (Ghaziabad) स्थित हिंडन एयरबेस ( Hindon Airbase) पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम के दौरान वायु सेना के कई वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कई अन्य देशों के सैन्य अधिकारी भी शामिल हैं जो एयर शो का गवाह बन रहे हैं. भारतीय वायुसेना के जांबाज सेना की ताकत प्रदर्शित कर रहे हैं.
वायुसेना दिवस समारोह के दौरान मंगलवार सुबह हिंडन एयरबेस पर वायुसेना का ध्वज लिए आकाश गंगा स्काईडाइविंग टीम ने अपने करतबों के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की. आकाशगंगा टीम के सदस्य पैराशूट लेकर उतरे. आकाशगंगा टीम के उतरते ही वहां पर मौजूद लोगों ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया.
सेना प्रमुख बिपिन रावत, भारतीय वायु सेना प्रमुख आरके सिंह भदौरिया और नौसेनाध्यक्ष करमबीर सिंह वायुसेना दिवस समारोह में शामिल है. सचिन रमेश तेंदुलकर ने बतौर मानद ग्रुप कैप्टन भारतीय वायु सेना के 87वें एयर शो में शिरकत की है.
समारोह की शुरुआत में वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया पहुंचे. उन्होंने परेड का निरीक्षण किया.
केरल में बाढ़ के दौरान फंसे लोगों को बचाने के लिए विंग कमांडर भुवनेंद्र नायर को वायु सेना ने मेडल देकर सम्मानित किया. विंग कमांडर भुवनेंद्रन नायर नेऑपरेशन करुणा के नाम से किये गए ऑपरेशन के दौरान एक छत पर फंसी 13 लड़कियों को बचाने में बड़ी भूमिका निभाई थी.
बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान का F-16 विमान गिराने वाले वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान ने मिग 21 बायसन विमान में उड़ान भरी तो लोगों ने भारत माता की जय से स्वागत किया. इस दौरान 3 मिराज 2000 एयरक्राफ्ट, सुखोई भी वायुसेना दिवस पर उड़ान भरी, जिन पायलटों ने बालाकोट एयरस्ट्राइक को अंजाम दिया था, वो भी आज वायुसेना दिवस के जश्न में शामिल हुए.
Ghaziabad: Aircraft of Indian Air Force fly at Hindon Air Base during the event on #AirForceDay today. Wing Commander #AbhinandanVarthaman flew a MiG Bison Aircraft, 3 Mirage 2000 aircraft & 2 Su-30MKI fighter aircraft were also flown by pilots who took part in Balakot air strike pic.twitter.com/nlEqavrj3w
— ANI UP (@ANINewsUP) October 8, 2019
पाकिस्तान के बालाकोट में एयरस्ट्राइक करने वाले मिराज-2000 विमान और उन विमानों को चलाने वाले पायलटों ने एक बार फिर अपना दम दिखाया है. वायुसेना दिवस के मौके पर हिंडन एयरबेस पर लड़ाकू विमानों का दम आसमान में दिखाया.
IAF Chief, Air Chief Marshal Rakesh Kumar Singh Bhadauria on #AirForceDay: Strategic relevance of this (Balakot airstrike) is the resolve of political leadership to punish perpetrators of terrorism. There is a major shift in govt’s way of handling terrorist attacks. pic.twitter.com/2FXDVWtiLf
— ANI (@ANI) October 8, 2019
इसी बीच वायुसेनाध्यक्ष एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने वायुसेना दिवस पर कहा, 'इस (बालाकोट एयरस्ट्राइक) की रणनीतिक प्रासंगिकता आतंकवादियों को दंडित करने के लिए राजनीतिक नेतृत्व का संकल्प है. आतंकवादी हमलों से निपटने के सरकार के तरीके में बदलाव आया है.
उन्होंने कहा कि पड़ोस का वर्तमान सुरक्षा वातावरण चिंता का गंभीर विषय बना हुआ है. पुलवामा हमला रक्षा प्रतिष्ठानों पर होने वाले लगातार खतरे की याद दिलाता है.