LIVE: शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न, 23 नए मंत्रियों ने UP मंत्रिमंडल की शपथ
topStories0hindi565074

LIVE: शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न, 23 नए मंत्रियों ने UP मंत्रिमंडल की शपथ

सूत्रों के मुताबिक, योगी सरकार इस बार अपने कैबिनेट में कई नए चेहरों को मंत्री बना सकती है.

LIVE: शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न, 23 नए मंत्रियों ने UP मंत्रिमंडल की शपथ
LIVE Blog

लखनऊ: योगी मंत्रिमंडल का बुधवार (21 अगस्त) को विस्‍तार होने जा रहा है. योगी सरकार अपना पहला कैबिनेट विस्तार करने जा रही है. सूत्रों के मुताबिक, योगी सरकार इस बार अपने कैबिनेट में कई नए चेहरों को मंत्री बना सकती है. इसके साथ उन मंत्रियों पर भी एक्शन ले सकती है, जिनके काम से वो खुश नहीं हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि योगी कैबिनेट में 15-18 नए चेहरे शामिल हो सकते हैं. 

21 August 2019
11:31 AM


ये होंगे योगी मंत्रीमंडल में नए मंत्री.

11:25 AM

अनिल शर्मा, महेश गुप्ता, आनंद स्वरुप शुक्ला, विजय कश्यप, गिरज सिंह धर्मेश, लखन सिंह राजपूत, नीलिमा कटियार, चौधरी उदयभान सिंह, चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय, रमाशंकर सिंह पटेल और अजीत सिंह पाल ने राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ली.

11:25 AM

नीलकंठ तिवारी, कपिल देव अग्रवाल, सतीश द्विवेदी, अशोक कटारिया, श्रीराम चौहान और रविन्द्र जायसवाल ने राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में शपथ ली.

11:23 AM

जानकारी के मुताबिक, महेंद्र प्रताप सिंह कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली. महेंद्र प्रताप अभी तक योगी कैबिनेट में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार थे. दूसरे नंबर पर सुरेश राणा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार नए कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली. भूपेंद्र सिंह चौधरी, अनिल राजभर, रामनरेश अग्निहोत्री और कमला रानी वरुण ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली.

10:20 AM

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल सभी नए मंत्रियों को पद और गोपनियत की शपथ दिला रही हैं. सबसे पहले 6 मंत्रियों ने कैबिनेट पद की शपथ लेंगे. 

10:15 AM


राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां पूरी हो गई हैं. 

10:15 AM

वहीं, राजभवन में 24 कुर्सियां लगाई गई हैं. जानकारी के मुताबिक, 6 कैबिनेट, 6 राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार, 12 राज्य मंत्री नए योगी मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं. सत्‍ता के गलियारे में लगाए जा रहे कयासों के बीच सूत्रों के मुताबिक कुल मिलाकर 24 मंत्री शपथ लेंगे.

10:14 AM

5 कालिदास मार्ग पर सीएम योगी से मिलने के लिए संभावित मंत्री पहुंच रहे हैं. मिर्जापुर विधायक रामशंकर सिंह पटेल, नीलकंठ तिवारी, अनिल राजभर, विजय कश्यप 5 कालिदास मार्ग पर सीएम योगी से मिलने के लिए पहुंचे हैं.

09:12 AM

सभी संभावित मंत्रियों को बुधवार सुबह 9:30 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सीएम आवास 5 कालिदास मार्ग पर पहुंचने का फरमान भी जारी किया गया है. बुधवार को राजभवन में योगी सरकार के नए मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी. इसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं. 

09:12 AM

वहीं, बुलंदशहर से अनिल शर्मा, कानपुर क्षेत्र से नीलिमा कटियार, बलिया से आनंद शुक्ल, सिद्धार्थनगर से सतीश द्विवेदी, चित्रकूट से चंद्रेश उपाध्याय और बस्ती से श्रीराम चौहान मंत्रिमंडल मे शामिल हो सकते हैं. इसके अलावा एक-एक नाम मैनपुरी, कन्नौज और बदायूं लोकसभा क्षेत्र से भी होने की संभावना है. आगरा से जीएस धर्मेश भी मंत्रिमंडल मे शामिल हो सकते हैं. 

09:11 AM

बताया जा रहा है कि कैबिनेट रैंक के लिए अनिल राजभर, डॉ. मंहेंद्र सिंह, सुरेश राणा, उपेंद्र तिवारी, भूपेंद्र चौधरी, नीलकंठ तिवारी, धर्म सिंह सैनी के साथ ही एक नया महिला चेहरा इनमें शामिल हो सकता है. 

09:10 AM

सूत्रों की मानें तो, पीडबल्यूडी के साथ शहरी विकास मंत्रालय भी मौर्य के पास आ सकता है. वहीं, सतीश द्विवेदी को बेसिक शिक्षा विभाग मिल सकता है. संसदीय कार्य का प्रभार सुरेश खन्ना के पास रहेगा. वहीं, सतीश महाना, धर्मपाल सिंह और मोती सिंह के विभाग बदले जा सकते हैं. 

09:09 AM

आपको बता दें कि योगी मंत्रिमंडल में तीन जगह खाली हुई हैं. ये सभी जगह सरकार के तीन मंत्रियों रिता बहुगुणा जोशी, एसपी सिहं बघेल और सत्यदेव पचौरी के लोकसभा चुनाव में जीतकर सांसद बन जाने से हुई हैं. वहीं, यूपी के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने भी इस्तीफा दे दिया है.  

09:08 AM

देर रात की बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और संगठन महामंत्री सुनील बंसल ने शिरकत की. इस बैठक में कुछ और नामों पर मुहर लगाई गई. सूत्रों के मुताबिक अब करीब 15-18 नए चेहरे मंत्री बनेंगे.

09:08 AM

इस सिलसिले में मंगलवार देर रात मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के आवास पर कैबिनेट में नए नामों को लेकर मंथन हुआ. उसके बाद सुबह 4 बजे राज भवन को शपथ ग्रहण करने वाले मंत्रियों की लिस्ट भेजी गई.

Trending news