उत्तर प्रदेश उत्तराखंड समाचार 28 October 2023: उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का पल-पल का अपडेट सबसे पहले देखें ज़ी यूपी-उत्तराखंड पर...
Trending Photos
Uttar Pradesh Live News 28 October 2023: उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News), रोजगार (Job) और क्राइम (Crime News) की खबरों और हर छोटी-बड़ी हलचल पर नजर बनाए रखने के लिए पढ़ते रहिए ज़ी यूपी-उत्तराखंड. यहां आपको प्रदेश से जुड़ी हर खबर का पल-पल अपडेट मिलता रहेगा.
आजम खान के करीबी के घर आईटी की रेड खत्म
रामपुर : सपा नेता आजम खान के करीबी पूर्व सभासद व ठेकेदार फरहत खान के घर आईटी की रेड खत्म हो गई है. आयकर विभाग की टीम मोबाइल फोनन और पुराने दस्तावेज साथ ले गई. फरहत के घर से 20 लाख का जेवर और 28 हजार कैश भी बरामद हुआ है.
मऊ में भीषण सड़क हादसा, कार-ऑटो की टक्कर में 15 घायल
मऊ : मऊ में शनिवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां एक बोलेरो कार और ऑटो में टक्कर हो गई. हादसे में करीब 15 लोग घायल हो गए.
रास्ते के विवाद में महिला ने लगाई खुद को आग, गंभीर हालत में किया अस्पताल में भर्ती
रास्ते के विवाद में महिला ने लगाई खुद को आग
महिला को गंभीर हालत में किया अस्पताल में भर्ती
रास्ते पर मिट्टी गिरने का कर रही थी विरोध#CrimeNews @IgRangeVaranasi @JpSharmaLive pic.twitter.com/4SgMjtVSOp— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) October 28, 2023
वाराणसी में आज दिन में गंगा आरती, 32 साल में चौथी बार बदली गई परंपरा
वाराणसी में आज दिन में गंगा आरती
32 साल में चौथी बार बदली गई परंपरा
चंद्र ग्रहण के चलते बदला गया समय#GangaAarti #ChandraGrahan @shukladeepali15 pic.twitter.com/ITw4RAGGhx— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) October 28, 2023
Prayagraj News: शाइस्ता परवीन की तलाश में प्रयागराज में छापा
प्रयागराज: माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन की तलाश में प्रयागराज में दो जगह पर पुलिस का छापा पड़ा है. पुलिस को शाइस्ता के प्रयागराज में छिपे होने की जानकारी मिली है. कुछ संदिग्ध मददगारों से पुलिस टीम पूछताछ कर रही. उमेश पाल हत्याकांड में शाइस्ता परवीन फरार चल रही है. पुलिस की तरफ से शाइस्ता परवीन की गिरफ्तारी पर पचास हजार का इनाम भी घोषित है.
Prayagraj News: 30 अक्तूबर को प्रयागराज आएंगे सीएम योगी, अनुसूचित जाति सम्मेलन में होंगे शामिल
प्रयागराज: सीएम योगी आदित्यनाथ 30 अक्तूबर को प्रयागराज आएंगे. करोड़ों की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. शिलान्यास और लोकार्पण के बाद अनुसूचित जाति के सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे. सम्मेलन में एक लाख से ज्यादा लोगों के पहुंचने की उम्मीद है. बीजेपी अनुसूचित जाति सम्मेलन के बहाने दलितों को साधने का प्रयास करेगी. सीएम योगी का दौरा लोकसभा चुनाव की तैयारियों से जोड़कर देखा जा रहा है. सोरांव विधानसभा क्षेत्र में सीएम योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम होगा.
Saharanpur News: आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा ने भेजा धमकी भरा पत्र, सहारनपुर अलर्ट
हरियाणा के यमुनानगर जगाधरी रेलवे स्टेशन मास्टर एसके जोशी को डाक रजिस्टर्ड द्वारा धमकी भरा पत्र मिला. इस पत्र में जगाधरी यमुनानगर रेलवे स्टेशन, सहारनपुर , मेरठ ग़ज़ियाबाद ,पानीपत, अंबाला चंडीगढ़ भिवानी जैसे कई बड़े स्टेशनों को दीपावली से पहले बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. इसके साथ ही धार्मिक स्थलों और मालखाने वर्कशॉप पावर हाउस को भी उड़ाने की बात लिखी गई है. धमकी भरे इस पत्र को रजिस्टर्ड डाक से भेजने वाले ने अपना नाम करीम बताया है. साथ ही खुद को आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा का एरिया कमांडर भी बताया है. पत्र मिलने के बाद सहारनपुर से लेकर हरियाणा पंजाब के सभी बड़े स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
कानपुर पहुंचे सीएम योगी
मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री @bhupendraupbjp, कानपुर में विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास करते हुए जनमानस को संबोधित किया... #BJP4IND #BJP4UP https://t.co/eLUw0t2ySu
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) October 28, 2023
सीएम धामी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
सीएम धामी की प्रेस कॉन्फ्रेंस
प्रदेश के मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस #cmdhami @shukladeepali15 pic.twitter.com/tAkzP6RqNv— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) October 28, 2023
गाजीपुर: पूर्व चेयरमैन निकहत परवीन गिरफ्तार
पूर्व चेयरमैन निकहत परवीन गिरफ्तार
नगर पंचायत चेयरमैन रियाज की पत्नी है निकहत
मुख्तार अंसारी का करीबी है रियाज अंसारी
फर्जी दस्तावेज पर नौकरी का मामला @shukladeepali15 pic.twitter.com/OPax9P7ujF— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) October 28, 2023
WATCH: साल का आखिरी चंद्रग्रहण आज, यहां जानें सूतक का समय और राशियों पर दुष्प्रभाव दूर करने के उपाय
Meerut news: मेरठ लोहियानगर ब्लास्ट मामले में बड़ा खुलासा, अवैध फैक्ट्री में था पोटेशियम क्लोराइड का जखीरा.
Meerut news: अवैध फैक्ट्री में बनता था चाइनीज टॉय गन का कारतूस प्लास्टिक फैक्ट्री के लाइसेंस की आड़ में जारी था बड़ा खेल. खिलौने की फैक्ट्री के 4 घर दूर 1 घर की ऊपरी मंजिल भी उड़ी बैलेस्टिक रिपोर्ट आने के बाद SSP मेरठ ने बड़ा खुलासा किया है. ब्लास्ट के बाद मौके से मिले थे दर्जनों बोरे गन प्लास्टिक कारतूस भी बरामद हुआ था. ब्लास्ट में 3 मजदूर समेत 5 की मौत हुई थी. अभी तक एक आपराधी गिरफ्तार हुआ है. इमारत का मालिक संजय गुप्ता अभी तक है फरार है.
ayodhya news: आज द्वितीय पाली में रामलला का दर्शन भक्त नहीं कर सकेंगे
ayodhya news: आज द्वितीय पाली में रामलला का दर्शन भक्त नहीं कर सकेंगे. चंद्र ग्रहण के चलते श्रद्धालुओं के लिए 4:00 के बाद राम मंदिर समेत सभी प्रमुख मठ मंदिरों के द्वार बंद कर दिए जाएंगे. आज रात्रि 1:04 मिनट चंद्र ग्रहण लगने वाला है. सूतक काल चंद्र ग्रहण के 9 घंटे पहले ही लग जाता है. सूतक लगने से पहले मंदिरों में भगवान के विराजमान स्वरूप की आरती के पश्चात भोग लगाकर समस्त पूजा- पाठ करके मंदिर के पट बंद कर दिए जाएंगे.
Prayagraj News: इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर भोजपुरी गायक समर सिंह की जमानत याचिका पर टली सुनवाई
Prayagraj News: प्रयागराज इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर आ रही है. भोजपुरी गायक समर सिंह की जमानत याचिका पर सुनवाई टल गई है. वादी वकील के पेश नहीं होने के चलते हाईकोर्ट में समर सिंह की जमानत पर सुनवाई टाली जा चुकी है. 7 नवंबर को अब कोर्ट जमानत याचिका पर सुनवाई करेगा. भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री आकांक्षा दूबे की संदिग्ध मौत मामले में समर सिंह गिरफ्तारी हुई थी. अकांक्षा दूबे की मां की तरफ से मुकदमा दर्ज कराया गया था. समर सिंह ने खुद को निर्दोष बताते हुए हाईकोर्ट से जमानत की गुहार लगाई है.
Varanasi: विश्व प्रसिद्ध मां गंगा की आरती की में परंपरा 32 वर्षों में चौथी बार बदलाव. चंद्र बना कारण
Varanasi: वाराणसी दिन में होगी आज विश्व प्रसिद्ध काशी की मां गंगा की आरती काशी की विश्व प्रसिद्ध मां गंगा की आरती का परंपरा 32 वर्षों में चौथी बार बदली जाएगी. चंद्र ग्रहण के कारण वाराणसी में होने वाली विश्व विख्यात मां गंगा की आरती का समय बदला. दोपहर में होगी मां गंगा की आरती दशाश्वमेध घाट पर होने वाली विश्व प्रसिद्ध मां गंगा की आरती आज चंद्र ग्रहण के कारण दोपहर: 2 बजकर 30 मिनट पर प्रारंभ होगी 3 बजकर 30 मिनट पर संपन्न होगी. चंद्रग्रहण की वजह से चौथी बार टूटेगी काशी में मां गंगा की आरती की वर्षों पुरानी परंपरा पूर्व 16 जुलाई 2019 में हुई थी चंद्रग्रहण के कारण दोपहर में मां गंगा की आरती.
Lalitpur news: गौशाला में मृत गौवंश के शव की दुर्दशा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
Lalitpur news: गौशाला में मृत गौवंश के शव की दुर्दशा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर मामले में जांच के बाद BDO बार की तहरीर पर पशु चिकित्साधिकारी , ग्राम प्रधान सहित 8 लोगों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज किया गया है. बार थाने में पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मुकद्दमा दर्ज किया गया है. पूरा मामला बार ब्लॉक के देवरान गौशाला का बताया जा रहा है.
अमृतपर्व 'शरद पूर्णिमा' की प्रदेश वासियों को सीएम योगी ने बधाई दी.
अमृतपर्व 'शरद पूर्णिमा' की प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं मंगलमय शुभकामनाएं!
यह पर्व सौभाग्य, शुभता, समृद्धि एवं आरोग्यता की अमृतवर्षा से आप सभी के जीवन को अभिसिंचित करे, परमपिता से यही प्रार्थना है। pic.twitter.com/w0fLS88Tff
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 28, 2023
सीएम योगी ने प्रदेश वासियों को वाल्मीकि जयंती की हार्दिक बधाई दी.
नाधयो व्याधयश्चैव रामे राज्यं प्रशासति।
पक्वसस्या वसुमती सर्वौषधिसमन्विता॥प्रदेश वासियों को वाल्मीकि जयंती की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं!
मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम से जन-जन का साक्षात्कार कराने वाले, 'आदिकवि' महर्षि वाल्मीकि की पावन जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। pic.twitter.com/H9dEeUCMDV
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 28, 2023
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.