Uttar Pradesh Election Results 2024 Live Updates: यूपी में बीजेपी हॉफ, बसपा साफ और सपा टॉप, लोकसभा चुनाव के नतीजों ने चौंकाया
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2276875

Uttar Pradesh Election Results 2024 Live Updates: यूपी में बीजेपी हॉफ, बसपा साफ और सपा टॉप, लोकसभा चुनाव के नतीजों ने चौंकाया

UP Lok Sabha Elections Results 2024 Live Updates: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections Results) के उत्तर प्रदेश में नतीजे आने के साथ उलटफेर दिख रहा है है. लोकसभा चुनाव 2024 परिणाम में सपा 38 सीटों पर आगे है. कांग्रेस 7 सीटों और बसपा अभी जीरो नजर आ रही है. बीजेपी महज 32 सीटों पर आगे दिख रही है. नगीना लोकसभा सीट पर चंद्रशेखर रावण भारी मतों से जीत की ओर हैं. यूपी में लोकसभा की कुल 80 सीटें हैं. उत्तराखंड की पांचों सीटों पर भाजपा आगे है. उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव परिणाम से जुड़े तमाम अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए ZEEUPUK के साथ

 

Uttar Pradesh Lok Sabha Chunav Result 2024 LIVE
LIVE Blog

Uttar Pradesh Election Results 2024 Live Updates: लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना के साथ ही दोपहर 2.30 बजे तक के रुझान बड़ा उलटफेर होते दिख रहा है. सपा और कांग्रेस ने मिलकर 45 सीटों पर बढ़त बना ली है. सपा 38 और कांग्रेस 7 सीटों पर अभी आगे दिख रही है. बीजेपी 32 सीटों पर अटक गई है. अबकी बार 80 सीटों का लक्ष्य लेकर आने वाली बीजेपी (BJP) 40 सीटों पर सिमटते दिख रही है. मगर मायावती की बसपा का खाता खुलते नहीं दिख रहा है. अन्य के खाते में एक सीट जाते दिख रही है. पोस्टल बैलेट के बाद ईवीएम धड़ाधड़ खुलती जा रही हैं. दोपहर बाद तक स्थिति (UP Election Results)  पूरी तरह साफ हो जाने की उम्मीद है. चुनाव की लेटेस्ट अपडेट (Election Latest Updates) जानें हमारे साथ...

04 June 2024
17:51 PM

Uttar Pradesh Election Results 2024 Live Updates: सरकारी मशीनरी का दुप्रयोग किया : खड़गे 

कांग्रेस अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि बीजेपी ने सरकारी मशीनरी का दुप्रयोग किया. खास कर चुनाव के दौरान इस्‍तेमाल किया गया. उन्‍होंने पीएम मोदी पर झूठा चुनाव प्रचार करने का आरोप लगाया. 

17:34 PM

Uttar Pradesh Election Results 2024 Live Updates: कांग्रेस की प्रेस कॉन्‍फ्रेंस शुरू 

लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद कांग्रेस ने दिल्‍ली में प्रेस कॉन्‍फ्रेंस की. कांग्रेस अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जनता को धन्‍यवाद दिया.  

16:36 PM

Uttar Pradesh Election Results 2024 Live Updates : अखिलेश आज ही जाएंगे दिल्‍ली 

सूत्रों के मुताबिक, लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव आज ही दिल्‍ली जाएंगे. यहां इंडिया गठबंधन के नेताओं से मुलाकात करेंगे.   

16:11 PM

Uttar Pradesh Election Results 2024 Live Updates: इलाहाबाद में सपा ने लहराया परचम, बीजेपी प्रत्‍याशी को हराया 

इलाहाबाद लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्‍याशी उज्‍जवल रमण सिंह चुनाव जीत गए हैं. बीजेपी प्रत्‍याशी नीरज त्रिपाठी चुनाव हार गए हैं. नीरज त्रिपाठी केशरी नाथ त्रिपाठी के बेटे हैं. 

 

16:08 PM

Uttar Pradesh Election Results 2024 Live Updates: महाराजगंज से पंकज चौधरी जीते, सपा प्रत्‍याशी को 8 हजार वोटों से हराया 

महराजगंज लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्‍याशी पंकज चौधरी जीत गए हैं. उन्‍होंने सपा प्रत्‍याशी वीरेंद्र चौधरी को हराया है.  

15:51 PM

Uttar Pradesh Election Results 2024 Live Updates: स्‍मृति ईरानी अपने बूथ से हार गईं 

स्‍मति ईरानी को लोकसभा चुनाव में करारी शिकास्‍त मिली है. स्‍मृति ईरानी अपने बूथ से ही चुनाव हार गई हैं. 

15:41 PM

Uttar Pradesh Election Results 2024 Live Updates: बांदा में बीजेपी को तगड़ा झटका, सपा की कृष्‍णा शिवशंकर जीतीं 

बांदा लोकसभा सीट से बीजेपी को तगड़ा झटका लगा है. बीजेपी प्रत्‍याशी आरे सिंह पटेल चुनाव हार गए हैं. यहां से सपा की कृष्‍णा शिवशंकर चुनाव जीत चुकी हैं. 

15:19 PM

Uttar Pradesh Election Results 2024 Live Updates: गौतमबुद्ध नगर से महेश शर्मा ने लगाई जीत की हैट्रिक, चार लाख वोटों से जीते 

गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्‍याशी महेश शर्मा चुनाव जीत गए हैं. उन्‍होंने सपा प्रत्‍याशी महेंद्र नागर करीब चार लाख वोटों से हार गए हैं. 

 

15:00 PM

Uttar Pradesh Election Results 2024 Live Updates: अमेठी से स्‍मृति ईरानी हारी, कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा जीते 

अमेठी लोकसभा सीट पर बड़ा बदलाव देखने को मिला है. यहां से कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा ने बीजेपी की स्‍मृति ईरानी को हरा दिया है. 

14:57 PM

Uttar Pradesh Election Results 2024 Live Updates: यूपी में पहली जीत सपा के खाते में आई, मैनपुरी से डिंपल यादव जीत गईं 

मैनपुरी लोकसभा सीट से सपा प्रत्‍याशी डिंपल यादव चुनाव जीत गई हैं. यूपी से यह पहली जीत सामने आ रही है. 

14:14 PM
UP Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: गौतमबुद्ध नगर लोकसभा रुझान 
गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट 
महेश शर्मा (बीजेपी)-562099 
महेंद्र नागर (सपा)- 219443 
राजेन्द्र सोलंकी (बसपा) - 165883 
डॉ महेश शर्मा (बीजेपी) 342656 वोटो से आगे।
14:06 PM
UP Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: 27 लोकसभा शाहजहांपुर बीजेपी- अरुण सागर- 138464 सपा- ज्योत्स्ना गोंड़- 125472 बीएसपी- दोदराम वर्मा- 17764 बीजेपी के अरुण सागर 12992 वोट से आगे
 
13:55 PM
UP Lok Sabha Chunav Result LIVE: लोकसभा नाम कौशांबी 15वा राउंड बीजेपी- उम्मीदवार का नाम- विनोद सोनकर230794 वोट संख्या सपा/कांग्रेस- उम्मीदवार का नाम- पुष्पेंद्र सरोज़292290 वोट संख्या बीएसपी- उम्मीदवार का नाम-शुभ नारायण 26886 वोट संख्या समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी पुष्पेंद्र सरोज़ अपने प्रतिद्वंति से 61496 वोट से आगे
 
13:53 PM
UP Lok Sabha Chunav Result LIVE: लोकसभा नाम - श्रावस्ती रिजल्ट - विधान सभा भिनगा 11th राउंड 
बीजेपी - साकेत मिश्रा - 3104 
सपा/कांग्रेस - राम शिरोमणि वर्मा - 4245 
बीएसपी - मोइनुद्दीन अहमद खां - 581 
 
लोकसभा नाम - श्रावस्ती रिजल्ट - विधान सभा श्रावस्ती 11th राउंड
 बीजेपी -साकेत मिश्रा - 3529 
सपा/कांग्रेस - राम शिरोमणि वर्मा - 2764 
बीएसपी - मोइनुद्दीन अहमद खां
 
 
13:48 PM
Sultanpur lok sabha Result 2024: मेनका गांधी पीछे
सुल्तानपुर सपा प्रत्याशी राम भुआल निषाद 20816 मतों से आगे। मेनका गांधी पीछे
13:46 PM
UP Lok Sabha Chunav Result LIVE:इलाहाबाद लोकसभा सीट पर कांग्रेस के उज्जवल रमन सिंह 30813 वोट से आगे, बीजेपी के नीरज त्रिपाठी पीछे चल रहे हैं.
13:45 PM
UP Lok Sabha Chunav Result LIVE: फूलपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी के प्रवीण पटेल 5247 वोट से आगे, सपा के अमरनाथ मौर्य पीछे चल रहे हैं।
13:40 PM

UP Lok Sabha Chunav Result LIVE: देवरिया लोकसभा....बीजेपी 14198 आगे ..
बीजेपी उम्मीदवार, शशांक मणि त्रिपाठी..267402 

 

13:39 PM
UP Lok Sabha Chunav Result LIVE: 13वा चरण बीजेपी रवि किशन 262582 सपा काजल निषाद 223784 बसपा जावेद 22835 रविकिशन 38798 वोट से आगे
13:38 PM

Fatehpur Lok Sabha Resuglt Live: मऊ घोसी लोकसभा के चुनाव के रुझान
बीजेपी अरविंद राजभर 99763
सपा/कांग्रेस राजीव राय 144110
बीएसपी बाल कृष्ण चौहान -59156 
नोटा 102044347
वोटो से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी राजीव राय आगे*

13:36 PM

Fatehpur Lok Sabha Resuglt Live: फतेहपुर में साध्वी निरंजन ज्योति पीछे
सपा प्रत्याशी नरेश उत्तम पटेल आगे निकले.

 

13:32 PM

UP Lok Sabha Chunav Result LIVE: घोसी से सपा प्रत्याशी आगे
बीजेपी प्रत्याशी पीछे चल रहे हैं.

 

13:29 PM

UP Lok Sabha Chunav Result LIVE: After Round 13 लोकसभा मुरादाबाद 
06 राउंड 13 के बाद कांग्रेस/सपा प्रत्याशी रुचि वीरा 2,89,771 वोट
भाजपा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह 2,38,375 वोट
बसपा प्रत्याशी इरफान सैफी 38,972. 
सपा प्रत्याशी रुचि वीरा भाजपा प्रत्याशी से 51,396 वोटो से आ

12:56 PM

 Nagina Lok Sabha Chunav Result: नगीना से चंद्रशेखर ने चौंकाया
लोकसभा चन्द्रशेखर आज़ाद समाज पार्टी 75079 से आगे
ओम कुमार भारतीय जनता पार्टी दूसरे नंबर

लोकसभा डुमरियागंज
भाजपा प्रत्याशी- जगदंबिका पाल 176262 
सपा गठबंधन प्रत्याशी- भीष्म शंकर उर्फ कुशल तिवारी-161216
बीजेपी 14246 वोटो से आगे
बसपा प्रत्याशी - मोहम्मद नदीम मिर्जा 127284
आजाद समाज पार्टी- अमर सिंह चौधरी कुल वोट-33187

Muzzaffarnagar Lok Sabha Election Result 2024:मुजफ्फरनगर सपा आगे

हरेंद्र मलिक 172665
बीजेपी से संजीव बालियान 142757
हरेंद्र मलिक 29908 वोटो से आगे

Mirzapur Lok Sabha Election Result 2024: मीरजापुर अनुप्रिया अपना दल एस 870 मतों से आगे
अपना दल एस अनुप्रिया पटेल 168831 मत
सपा रमेश चंद बिंद167961 मत
बसपा मनीष कुमार 65515 मत

12:36 PM

UP Ministers Election Result 2024: यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्री भी हार की कगार पर

यूपी सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह रायबरेली से पीछे चल रहे हैं. मैनपुरी से डिंपल यादव के मुकाबले जयवीर सिंह पीछे चल रहे हैं. हालांकि पीलीभीत से जितिन प्रसाद आगे चल रहे हैं. 

11:57 AM

UP Central Minsters Election: यूपी के कई केंद्रीय मंत्री पीछे चल रहे

उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर से केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान, चंदौली लोकसभा सीट से महेंद्र नाथ पांडेय, अमेठी से स्मृति ईरानी पीछे चल रही हैं. जबकि लखनऊ से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बढ़त बनाए हुए हैं.  

11:46 AM

Shamli Lok Sabha Chunav Result 2024: शामली कैराना  लोकसभा सीट पर ....31राउंड

इकरा हसन(समाजवादी पार्टी).... 225156
प्रदीप चौधरी (भाजपा).....209764
श्रीपाल (बसपा).....26911
इकरा हसन......15392 से आगे

11:31 AM

Samajwadi Party LIVE: सपा नेता उदय वीर सिंह का बयान
जनता ने आशीर्वाद दे दिया है
धीरे धीरे बड़ी जीत की ओर बढ़ते दिख रहे
आखिरी वोट गिन जाने तक हम लोग 50 से 55 सीटे मिलती हुई दिख रही है
जनता ने हमे आशीर्वाद दिया है मुद्दों पर हमें वोट मिला है
40 से 42 प्रतिशत वोट यूपी में आना चाहिए- उदयवीर

11:26 AM

UP Lok Sabha Chunav Result LIVE: सपा 34 सीटों पर बढ़त बनाकर आगे

लोकसभा चुनाव रिजल्ट की बात करें तो समाजवादी पार्टी 34 सीटों पर बढ़त बनाते हुए बड़ा उलटफेर करने की ओर बढ़ रही है. बीजेपी 38 सीटों पर आगे है. कांग्रेस सात और अन्य एक सीट पर आगे है. 

11:17 AM

Allahabad Lok Sabha Result LIVE: इलाहाबाद लोकसभा सीट औऱ फूलपुर चुनाव रिजल्ट

इलाहाबाद लोकसभा सीट पर बीजेपी के नीरज त्रिपाठी फिर से 528 वोट से आगे. कांग्रेस के उज्जवल रमन सिंह पीछे।
फूलपुर लोकसभा सीट पर सपा के अमरनाथ मौर्य 1300 वोट से आगे, बीजेपी के प्रवीण पटेल पीछे।

10:38 AM

Varanasi Election Result 2024: वाराणसी में पीएम मोदी 54 हजार वोटों से आगे हो गए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी की लोकसभा सीट पर तकरीबन 54000 वोट से आगे चल रहे हैं, इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय दूसरे नंबर पर
चंदौली जनपद में अभी भी समाजवादी पार्टी के वीरेंद्र सिंह 1500 वोट से आगे.केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय पीछे चल रहे हैं

10:14 AM

Ghosi Lok Sabha Election Result 2024: घोसी से सपा आगे, गोरखपुर से रवि किशन

घोसी से सपा के राजीव राय 1395 से आगे
गाजीपुर से सपा के अफजाल अंसारी 416 से आगे
गोरखपुर से भाजपा के रवि किशन 13509 से आगे
 हरदोई से भाजपा के जयप्रकाश 15728 से आगे
हाथरस से भाजपा के अनूप बाल्मीकि 13675 से आगे
झांसी से भाजपा के अनुराग शर्मा 15444 से आगे

10:09 AM

Kanpur Lok Sabha Election Result 2024: कानपुर और उन्नाव में BJP आगे

Baghpat Result: बागपत से आरएलडी के राजकुमार सांगवान 7686 से आगे
Bahraich Result: बहराइच से बीजेपी के आनंद कुमार 7630 से आगे
Kanpur Result : कानपुर से बीजेपी के रमेश अवस्थी 10148 वोट से आगे
Kaushambi Result: कौशांबी से सपा के पुष्पेंद्र सरोज 5588 से आगे
Lakhimpur Kheri Result: खीरी से सपा के उत्कर्ष वर्मा 6016 वोट से आगे

 

09:56 AM

Raebareli Lok Sabha Election Result 2024: रायबरेली में राहुल गांधी 18480 वोट से आगे
कांग्रेस - 38761
भाजपा - 20281
बसपा - 1055
बदायूं (Badaun Result) से बीजेपी के दुर्विजय सिंह 2794 से आगे आदित्य यादव दूसरे नंबर पर खिसके
इलाहाबाद लोकसभा (Allahabad Result)  सीट पर 1814 वोट से बीजेपी के नीरज त्रिपाठी आगे,
कांग्रेस के उज्जवल रमन सिंह दूसरे स्थान पर।

09:54 AM

UP Lok Sabha Chunav Result 2024: लोकसभा चुनाव में चौंकाने वाले रुझान

उत्तर प्रदेश में भी लोकसभा सीटों के रुझानों को देखें तो 42 पर बीजेपी आगे, 33 पर सपा-कांग्रेस आगे चल रही है. कांग्रेस चार और अन्य एक सीट पर आगे चल रहा है. लोकसभा चुनाव के ये ट्रेंड चौंकाने वाले हैं.  

09:47 AM

Kanpur Lok Sabha Result 2024 : कानपुर लोकसभा सीट पर भाजपा और कांग्रेस में कांटे की टक्कर

चौथा राउंड

1--बीजेपी उम्मीदवार-रमेश अवस्थी
वोट संख्या--15141

2--इंडिया गठबंधन --आलोक मिश्रा

वोट-13265

3--बीएसपी-- कुलदीप भदौरिया

वोट-253

भाजपा के रमेश अवस्थी 1876 वोट से आगे

09:41 AM

Barabanki Lok Sabha Chunav Result 2024: बाराबंकी लोकसभा चुनाव में भाजपा आगे

बाराबंकी से कांग्रेस के तनुज पुनिया 6180 वोट से आगे
फूलपुर लोकसभा सीट पर सपा के अमरनाथ यादव 3300 वोट के साथ आगे,

बीजेपी के प्रवीण पटेल 2535 वोट के साथ दूसरे स्थान पर।

09:34 AM

Mainpuri Lok Sabha Seat Result 2024: मैनपुरी में डिंपल यादव आगे, राहुल गांधी आगे

रायबरेली से राहुल गांधी 13454 वोट से आगे
अमेठी से कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा 3018 वोट से आगे
आजमगढ़ से बीजेपी के निरहुआ 634 वोट से आगे
मैनपुरी से सपा की डिंपल यादव 16861 वोट से आगे

09:24 AM

Shamli Breaking: शामली लोकसभा चुनाव ब्रेकिंग

कैराना लोक सभा से (Kairana Result) 
इकरा हसन(समाजवादी पार्टी)- 5523
प्रदीप चौधरी (भाजपा)- 3054
श्रीपाल (बसपा)-533
इकरा हसन -2469 से आगे

09:22 AM

Aligarh Lok Sabha Seat Result: अलीगढ़ लोकसभा सीट
भाजपा प्रत्याशी सतीश गौतम- 3878
सपा-कांग्रेस प्रत्याशी बिजेन्द्र सिंह- 3186
बसपा प्रत्याशी हरेन्द्र उपाध्याय उर्फ बंटी- 459
अलीगढ़ से भाजपा प्रत्याशी सांसद सतीश गौतम 692 वोटों से आगे

09:01 AM

Sitapur Lok Sabha Seat Result 2024: यूपी में कांग्रेस दो सीटों पर आगे

सहारनपुर से इमरान मसूद 4268 वोट से आगे
सीतापुर से राकेश राठौर 183 वोट से आगे

08:49 AM

Ghazipur LOk Sabha Election Results LIVE: गाजीपुर सीट से अफजाल अंसारी आगे

गाजीपुर लोकसभा सीट से अफजाल अंसारी आगे
मैनपुरी लोकसभा सीट से डिंपल यादव आगे
भदोही से बीजेपी के विनोद बिंद आगे
फिरोजाबाद से सपा के अक्षय यादव एक हजार वोटों से आगे

08:47 AM

Bijnor Lok sabha Result: बिजनौर लोकसभा सीट पर RLD के चंदन चौहान आगे

बि्जनौर लोकसभा सीट से राष्ट्रीय लोकदल के चंदन चौहान आगे चल रहे हैं. बीजेपी और आरएलडी का यहां गठबंधन है. बागपत लोकसभा सीट पर भी राष्ट्रीय लोकदल का प्रत्याशी राजकुमार सांगवान आगे है.

08:45 AM

Nagina Lok sabha Result: नगीना लोकसभा सीट पर चंद्रशेखर आजाद आगे

नगीना लोकसभा सीट से आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण आगे चल रहे हैं. यहां बीजेपी, सपा कांग्रेस गठबंधन और बसपा के प्रत्याशियों के मुकाबले उन्होंने बढ़त बना रखी है. 

08:43 AM

Kannauj Lok sabha Result: कन्नौज लोकसभा चुनाव रिजल्ट में अखिलेश यादव आगे

कन्नौज लोकसभा सीट पर अखिलेश यादव आगे चल रहे हैं. बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक यहां से पीछे छल रहे हैं. मैनपुरी से सपा प्रत्याशी डिंपल यादव भी आगे चल रही हैं. यहां से बीजेपी के मंत्री जयवीर सिंह पीछे चल रहे हैं.

08:30 AM

Lucknow Result Latest Updates : मोहनलालगंज और लखनऊ से बीजेपी आगे

मोहनलालगंज लोकसभा सीट से कौशल किशोर आगे हैं. जबकि लखनऊ लोकसभा सीट पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आगे हैं. कौशल किशोर का चुनाव के दौरान वीडियो वायरल हुआ था कि हार भी गया तो कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

08:21 AM

Allahabad Lok Sabha Srat Result 2024: कांग्रेस प्रत्याशी आगे, भाजपा पीछे 

इलाहाबाद लोकसभा सीट पर कांग्रेस के उज्जवल रमन सिंह पोस्टल बैलेट में आगे, बीजेपी के नीरज त्रिपाठी दूसरे स्थान पर। यहां लोकसभा चुनाव के रुझान चौंकाते हुए दिख रहे हैं.

08:18 AM

UP Lok Sabha Election Results LIVE: बीजेपी ने 21 सीटों के साथ बनाई बंपर बढ़त

उत्तर प्रदेश के लोकसभा चुनाव के रुझान जो आए हैं, उसमें बीजेपी ने 21 सीटों पर बढ़त बना ली है. जबकि सपा पांच सीटों पर आगे दिखाई दे रही है. लोकसभा चुनाव के पूरे देश के रुझनों की बात करें तो एनडीए 94 और इंडिया गठबंधन 49 सीटों पर आगे है. 

08:15 AM

Uttar Pradesh Election results 2024: बीजेपी ने पोस्टल बैलेट में बनाई बढ़त

 

पोस्टल बैलेट की मतगणना में फूलपुर में बीजेपी मामूली अंतर से आगे.इलाहाबाद लोकसभा सीट पर भी मामूली अंतर से बीजेपी आगे.दोनों लोकसभा सीटों पर सपा पोस्टल बैलेट की गिनती में दूसरे स्थान पर।

08:09 AM

Uttar Pradesh Election results 2024: मुज़फ्फरनगर मतगणना पर पुलिस प्रशासन अलर्ट, कल कुकड़ा मंडी में लोकसभा चुनाव की मतगणना, मतगणना को लेकर डीएम व एसएसपी अलर्ट, 4 एएसपी, 9 सीओ, 45 इंस्पेक्टर व 234 दरोगा तैनात, 2202 कांस्टेबल-होमगार्ड व PSC-CRPF कम्पनी तैनात, मतगणना स्थल की CCTV-ड्रोन कैमरे से होगी निगरानी.

07:55 AM
UP Election results 2024 Live: उत्तरप्रदेश... संवेदनशील जिलों पर पुलिस की विशेष नजर जिनमे आजमगढ़, जौनपुर अंबेडकर नगर, बस्ती, अयोध्या ,मुरादाबाद, रामपुर, संभल, नगीना पर खास सतर्कता बरती जा रही हैं..वहां समर्थको की भीड़ न जमा होने पाए इसको लेकर सभी एसएसपी को मुख्यालय से निर्देशित किया गया
07:54 AM

Uttar Pradesh Election results Live: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग
सभी मतगणना स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. काउंटिंग स्थल के बाहर और अंदर सीसीटीवी से नजर रखी जा रही है. इसके आसपास कोई परिंदा भी पर नहीं मार सकता. अब से महज 30 मिनट बाद नतीजों के रुझान आने शुरू हो जाएंगे.

 

07:31 AM

UP Lok Sabha Elections Results 2024 Live Updates: रायबरेली, उत्तर प्रदेश: रायबरेली में मतगणना केंद्र पर सुरक्षा कड़ी की गई।
(लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतगणना सुबह 8 बजे शुरू होगी।)

 

07:30 AM

Uttar Pradesh Lok Sabha Elections 2024 Results Today Live Updates:यूपी में आज मतगणना के दिन सुरक्षा कड़ी 
यूपी डीजीपी ने दी चेतावनी 
कानून तोड़ने पर होगी सख्त कार्रवाई-डीजीपी 
पूरी यूपी में धारा 144 लागू है 

 

07:27 AM

Uttar Pradesh Lok Sabha Elections 2024 Results Today Live Updates: अयोध्या, उत्तर प्रदेश: 'बड़े मंगलवार' के अवसर पर हनुमान गढ़ी मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ी।

 

07:18 AM

Uttar Pradesh Lok Sabha Elections 2024 Results Today Live Updates: DGP ने हिंसा की आशंका जताई

यूपी पुलिस ने आज हिंसा होने की जताई आशंका...यूपी के डीजीपी ने आशंका व्यक्त की है मतगणना के दौरान या उसके बाद किसी तरह का उपद्रव या शांति भंग हो सकती है। सभी पुलिस कमिश्नर, एसएसपी, एसपी को सीधे पत्र भेजकर सतर्क किया गया है।
डीजीपी के अर्जेंट सर्कुलर में कई गंभीर सावधानियां बरतने को जिला पुलिस को कहा गया है।

07:16 AM

Uttar Pradesh Lok Sabha Elections 2024 Results Today Live Updates: इटावा में मतगणना से पहले मंदिर पहुंचे भाजपा प्रत्याशी
इटावा में मतगणना शुरू होने से पहले भाजपा प्रत्याशी रामशंकर कठेरिया ने पत्नी मृदुला कठेरिया के साथ शहर के संकट मोचन हनुमान मंदिर और पहुंचकर पूजा अर्चना की है, वहीं रामशंकर कठेरिया ने जी मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज पूरे देश मे मतगणना प्रारंभ होने वाली है देश की जनता ने मोदी जी को आशीर्वाद दिया है 400 पार करने की बात जो कही गयी है उसको जनता आशीर्वाद देकर पूरी करेगी,और पूरे देश मे कमल खिलेगा,में 1 लाख से अधिक वोट से जीतकर जनता का आशीर्वाद प्राप्त करूँगा,हम लोग रामभक्त हनुमान भक्त है और आज मंगलवार का दिन है पत्नी के साथ मंदिर जाकर हनुमान जी से आशीर्वाद मांगा है,और मुझे आशीर्वाद मिलेगा

07:05 AM

UP Lok Sabha Elections Results 2024 Live Updates: हमको मिलकर लानी है सच की
एक आज़ादी हम सबके हक़ की सजग, सतर्क, सचेत, सावधान रहते हुए मतगणना पर निगरानी रखें और पूरी तरह चौकन्ने रहें। जनता को जितना वोट देने का अधिकार है, उतना ही अपने वोट की रक्षा का भी। आशा है चुनाव आयोग निष्पक्षता की अपनी गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ायेगा और किसी भी प्रकार की धांधली की आशंका को निर्मूल करते हुए जनता के मन में अपने सम्मान को निरंतर रखेगा। आज के दिन का ‘पंच परमेश्वर’ वही है। 

07:03 AM

UP Lok Sabha Elections Results 2024 Live Updates: लोकसभा चुनाव की मतगणना आज  
ओपी राजभर का बयान 
मोदी जी का काम बोल रहा है- राजभर 

 

06:39 AM

UP Lok Sabha Elections Results 2024 Live Updates: एक घंटे से कम समय बाद रुझान आने शुरू हो जाएंगे.सबसे पहले होगी पोस्टल बैलेट की गिनती.

 

06:22 AM

UP Lok Sabha Elections Results 2024 Live Updates: यूपी में आज मतगणना के दिन सुरक्षा कड़ी 
यूपी डीजीपी ने दी चेतावनी 
कानून तोड़ने पर होगी सख्त कार्रवाई-डीजीपी 
पूरी यूपी में धारा 144 लागू है 

06:03 AM

UP Lok Sabha Elections Results 2024 Live Updates: यूपी में 80 लोकसभी सीट पर काउंटिंग
विजय जुलूस पर रोक लगाई गई. 80 लोकसभा सीट पर 80 रिटर्निंग ऑफिसर. सबसे ज्यादा घोसी में प्रत्याशी

 

05:51 AM

UP Lok Sabha Elections Results 2024 Live Updates: उत्तर प्रदेश: लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना की तैयारी पर अयोध्या के IG प्रवीण कुमार ने कहा, "चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार आवश्यक प्रबंध कर लिए गए हैं...CCTV लगा दिए गए हैं...सुरक्षा बलों को ब्रीफिंग कर दी गई है...किसी भी अप्रिय घटना पर नजर रखी जाएगी और जो कोई भी शरारत करने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी..."

05:51 AM

UP Lok Sabha Elections Results 2024 Live Updates: सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणना
वोटों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू हो जाएगी. यूपी के 75 जिलों में मतगणना केंद्र हैं.

 

05:46 AM

UP Lok Sabha Election Results 2024 Live: बसपा को क्या शून्य सीटें

बसपा ने लोकसभा चुनाव 2019 में यूपी में दस सीटें जीती थीं. सपा-बसपा के गठबंधन में उसे बड़ा फायदा मिला था. लेकिन इस बार उसने अकेले चुन मैदान में जाने का फैसला किया.

05:44 AM

Uttar Pradesh Lok Sabha Elections 2024 Results Today Live Updates: उत्तर प्रदेश: लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना पर मुरादाबाद के DM मानवेंद्र सिंह ने बताया, "प्रात: 8 बजे से मतगणना प्रारंभ हो जाएगी... गर्मी के संबंध में जितनी भी व्यवस्था की जा सकती थी कि गई है। सभी जगहों पर कूलर लगाए गए हैं... प्रयास लगेगा कि लोगों पर गर्मी का कम प्रभाव पड़े... ORS की भी व्यवस्था की गई है...  राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ताओं और मतगणना कर्मियों को गर्मी से अधिक से अधिक बचाने के प्रयास किए गए हैं..."

05:42 AM

Uttar Pradesh Lok Sabha Elections 2024 Results Today Live Updates: ईवीएम के ही होंगे शुरुआती रुझान
सभी लोकसभा क्षेत्रों में पोस्टल बैलेट की गिनती के लिए अलग से कक्ष रहेगा. होम वोटिंग और वोटर फैसिलिटेशन सेंटर पर प्राप्त पोस्टल बैलेट मतों की गणना 8 बजे प्रारंभ होगी.  सर्विस वोटर से प्राप्त ईटीपीबीएस (इलेक्ट्रॉनिक रूप से भेजे गए डाक मतपत्र) की स्कैनिंग भी सुबह 8 बजे से ही शुरू होगी. पोस्टल बैलट की गिनती दोपहर 1-2 बजे तक पूरी हो पाएगी.

05:39 AM

UP Lok Sabha Elections Results 2024 Live Updates:कब शुरू होगी वोटों की गिनती ?
चुनाव आयोग के मुताबिक, मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी.  हालांकि, किसी विशेष परिस्थिति में समय में बदलाव भी किया जा सकता है.

05:38 AM

UP Lok Sabha Elections Results 2024 Live Updates:चुनावी मैदान में 12 केंद्रीय मंत्री
 इस बार 12 केंद्रीय मंत्रियों समेत 55 सांसद व 14 विधायक विभिन्न पार्टियों से चुनाव लड़े हैं.

05:35 AM

UP Lok Sabha Elections Results 2024 Live Updates: लोकतंत्र के महापर्व में आज का द‍िन काफी अहम है. तमाम तरह की बहस, दावों और शंकाओं के बीच देश और प्रदेश की सियासी तस्वीर कैसी होगी, इसका फैसला मंगलवार को हो जाएगा.

04:31 AM

UP Lok Sabha Election Results 2024 Live: सपा कांग्रेस का गठबंधन कितना सफल

यूपी में इस बार सपा और कांग्रेस का गठबंधन देखने को मिला. सपा को 2019 में सिर्फ 5 सीटें मिली थीं सपा गठबंधन के साथ इस बार उसकी सीटें बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है. कांग्रेस 1-2 सीट पर अटक सकती है

04:03 AM

up lok sabha election results live: यूपी में किसको ज्यादा सीटें

उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी ने 62 सीटें जीती थीं. जबकि 2014 में बीजेपी को 71 सीटें मिली थीं. बीजेपी के सहयोगी दलों ने इसमें बाजी मारी थी. इस बार एग्जिट पोल्स में बीजेपी 65 से 74 सीटें जीत सकती है

 

 

03:45 AM

Noida Lok sabha election results LIVE: नोएडा और गाजियाबाद में भी तैयारी

उत्तर प्रदेश की नोएडा और गाजियाबाद लोकसभा सीटों पर भी सुबह 8 बजे से काउंटिंग होगी. मतदान के लिए सारी व्यवस्था पूरी कर ली गई हैं. नोएडा से डा. महेश शर्मा और गाजियाबाद से अतुल गर्ग उम्मीदवार हैं

03:23 AM

up loksabha chunav 204: कांग्रेस और सपा का इम्तेहान

सपा ने इस बार पा को 63 और कांग्रेस को एक या दो सीटों का अनुमान है. नतीजे आने के साथ ही स्थिति मतदाताओं के समक्ष साफ होगा.

03:03 AM

UP LOk Sabha Election 2024 RESUT live- पहले पोस्टल बैलेट गिनती
 चार जून को ईवीएम के नतीजों से पहले डाक मत पत्रों की गिनती कर उनके परिणाम घोषित किए जाएं। कुमार ने कहा, ‘‘नियम स्पष्ट रूप से कहते हैं (नियम 54ए) कि डाक मतपत्रों की गिनती पहले शुरू होगी। 

02:33 AM

UP Lok Sabha Election Result 2024: चुनाव बाद हार की समीक्षा की जाएगी

लोकसभा चुनाव रिजल्ट के बाद इंडिया गठबंधन के नेता बैठक करेंगे, जहां चुनाव परिणामों की समीक्षा की जाएगी. पिछले दो चुनावो ंसे विपक्ष सत्ता से दूर है.

02:18 AM

एग्जिट पोल पर महाभारत

अखिलेश यादव ने एक बार फिर ईवीएम और एग्जिट पोल पर सवाल उठाए हैं. हालांकि इसका जवाब उन्हें उनकी ही छोटी बहू अपर्णा यादव ने दिया है. देखें उन्होने क्या कहा है.

01:37 AM

लोकसभा चुनाव मे ंकितनी नकदी बरामद

मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि इस चुनाव में करीब 1054 करोड़ रुपये नकद, 898 करोड़ रुपए की शराब, 1459 करोड़ रुपए की कीमती धातुएं, 2198 करोड़ रुपए की फ्रीबी जब्त की गई।

01:28 AM

UP Lok Sabha Election Results 2024 Live :  राजनीतिक दलों के एजेंट भी रहेंगे मौजूद

चुनाव आयोग वोटों की गिनती की पूरी वीडियोग्राफी कराएगा. रिटर्निंग ऑफिसर के टेबल पर राजनीतिक दलों के एजेंटों को बैठने की मंजूरी होगी. मतगणना की पूरी प्रक्रिया करीब 70-80 लाख आंखों के बीच से गुजरेगी, लिहाजा संदेह नहीं होना चाहिए.

 

01:05 AM

UP Lok Sabha Election Results 2024 Live: 31 करोड़ महिलाओं ने डाले वोट

लोकसभा चुनाव 2024 में 64 करोड़ 20 लाख से ज्यादा मतदाताओं ने वोट डाले हैं. इसमें से 31 करोड़ महिला मतदाता हैं. चुनाव आयोग ने ढाई महीने में सात चऱणों में चुनाव संपन्न कराए हैं. इस दौरान हिंसा की कोई बड़ी घटना नहीं हुई 

00:51 AM

UP lok sabha elections 2024 result LIVE: यूपी  के साथ उत्तराखंड में भी मतगणना

 

उत्तर प्रदेश के अलावा उत्तराखंड में लोकसभा की सभी पांचों सीटों के लिए मतगणना होगी. उत्तराखंड में 70 विधानसभाओं में मतगणना के लिए 91 काउंटिंग हॉल तैयार हैं. इसमें 884 टेबल रखी गई है और सारे स्थानों पर सख्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है.

 

00:47 AM

UP Lok Sabha Election Results 2024 Live : सपा फैला सकती है अराजकता

बीजेपी के बड़े नेताओं ने सोमवार को चुनाव आयोग को एक ज्ञापन सौंपा. इसमें प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य समेत अन्य नेता था. बीजेपी ने आशंका जताई कि लोकसभा चुनाव हार के डर से सपा कार्यकर्ता मतगणना के दौरान अराजकता फैला सकते हैं. लिहाजा चुनाव आयोग इस पर कड़ी नजर रखे.

00:25 AM

UP Lok Sabha Election Results 2024 Live: अखिलेश ने फिर ईवीएम और एग्जिट पोल पर सवाल उठाए

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ईवीएम और एग्जिट पोल की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि यह मतदाताओं को भ्रमित करने का बड़ा प्रयास है. जनता ऐसे किसी बहकावे में नहीं आने वाली.

00:18 AM

UP Lok Sabha Elections Results 2024 Live Updates: यूपी की 75 जिलों की 81 केंद्रों पर वोटों की गिनती
आज लोकसभा चुनाव के नतीजों की तैयारियों पर यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा, "कुल 75 जिलों में से 81 जगहों पर वोटों की गिनती होनी है.  कुछ जिले ऐसे हैं, जहां 2 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं और उन सभी परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए पुलिस व्यवस्था की गई है। 

00:16 AM

UP Lok Sabha Elections Results 2024 Live Updates:वाराणसी में भी जश्न 
लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों से पहले जहां बीजेपी समर्थक जीत के जश्न की तैयारियों में जुटे हुए हैं,वहीं काशी के महामृत्युंजय मंदिर में बीजेपी के ऐतिहासिक जीत होने के लिए विशेष पूजा की गई.

00:15 AM

UP Lok Sabha Elections Results 2024 Live Updates: इस चुनाव में 64 करोड़ मतदाताओं ने वोट डाला. ये वर्ल्ड रिकॉर्ड है. ये सभी G7 देशों के वोटर्स का 2.5 गुना है. 312 मिलियन यानी 31 करोड़ महिला मतदाताओं ने इन चुनावों में वोट डाला है.-मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार 

 

00:14 AM

UP Lok Sabha Elections Results 2024 Live Updates: मुख्य सचिव दीपक कुमार ने कहा कि हम सभी पहलुओं पर नजर रख रहे हैं. स्थानीय खुफिया इकाइयां काम कर रही हैं. इसके साथ ही किसी भी अफवाह को फैलने से रोकने के लिए सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है

00:13 AM

UP Lok Sabha Elections Results 2024 Live Updates: यूपी के इन सीटों पर हुए उपचुनाव का परिणाम भी आज आएगा 
मंगलवार को लखनऊ पूर्व, ददरौल (शाहजहांपुर), गैंसड़ी (बलरामपुर) तथा सोनभद्र जिले के दुद्धी (आरक्षित) विधानसभा क्षेत्रों में हुए उपचुनावों की भी काउंटिंग होगी.

00:11 AM

UP Election Results 2024 Live Updates: मिर्जापुर डीएम को मतगणना स्थल पर जाने से रोका जाये, सपा की अपील
समाजवादी पार्टी  ने मिर्जापुर जिला प्रशासन पर मतगणना में हेरफेर करने की आशंका जताते हुये चुनाव आयोग से जिलाधिकारी के मतगणना स्थल पर प्रवेश से रोक लगाने की मांग की है।

 

00:10 AM

UP Election Results 2024 Live Updates: एग्जिट पोल में एनडीए को पूर्ण बहुमत
लोकसभा चुनाव को लेकर तमाम एजेंसियों और न्यूज चैनल्स की ओर से जारी एग्जिट पोल में एनडीए को पूर्ण बहुमत मिलता हुआ दिखाई दे रहा है

00:08 AM

UP Election Results 2024 Live Updates: मोदी-योगी की गजब की केमिस्ट्री 
दो महारथी जीता रहे '24' का दंगल!
करिश्माई जोड़ी का फिर कमाल-सर्वे

00:06 AM

UP Election Results 2024 Live Updates: विपक्ष ने EC को घेरा..EC का पलटवार
एग्जिट पोल से पहले छिड़ा विवाद

00:04 AM

UP Election Results 2024 Live Updates:  निर्वाचन आयोग की भूमिका अहम हो जाती है : राजीव कुमार
मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि निर्वाचन आयोग निर्विरोध चुनाव के मामलों में तब हस्तक्षेप करता है जब अन्य उम्मीदवार दबाव में अपना नामांकन वापस ले लेते हैं. राजीव कुमार ने यह संकेत किया कि कोई भी प्रावधान जो निर्विरोध चुनाव के मामले में किसी व्यक्ति को विजेता घोषित करने से रोकता है, कानून के अनुरूप नहीं हो सकता है. 

Trending news