Hathras Stampede News Highlights: देव प्रकाश मधुकर का पुलिस करा रही मेडिकल, नारायण साकार हरि बाबा का खोलेगा राज
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2323728

Hathras Stampede News Highlights: देव प्रकाश मधुकर का पुलिस करा रही मेडिकल, नारायण साकार हरि बाबा का खोलेगा राज

Uttar Pradesh News Highlights: हाथरस भगदड़ मामले में मुख्य आरोपी देव प्रकाश मधुकर को  यूपी पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है. मधुकर पर एक लाख रुपये के इनाम की घोषणा की गई थी. वह घटना के बाद से ही फरार था. उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी राजनीति (Politics News और रोजगार (Job) की खबरों के साथ ही धर्म (Religion News), क्राइम (Crime News), शिक्षा (Education News) और हर छोटी-बड़ी हलचल पर नजर बनाए रखने के लिए आप पढ़ते रहिए ज़ी यूपी-उत्तराखंड. जहां आपको प्रदेश से जुड़ी हर खबर का पल-पल अपडेट मिलता रहेगा.

UP LIVE News
LIVE Blog

Uttar Pradesh News Highlights 6 july 2024: हाथरस में सत्संग के दौरान भयानक भगदड़ से हुई 121 मौतों के केस में फरार मुख्य आरोपी देवप्रकाश मधुकर को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया है. मधुकर ने दिल्ली में आत्मसमर्पण किया. सुप्रीम कोर्ट के वकील एपी सिंह का दावा है कि मधुकर को रात दस बजे ही यूपी पुलिस के एक विशेष जांच टीम को गिरफ्तार कर सौंप दिया गया है. zeeupuk वेबसाइट पर उत्तर प्रदेश की हर खबरों का अपडेट मिलता रहता है. लखनऊ, आगरा, रामपुर कानपुर, मिर्जापुर, गाजीपुर, प्रयागराज, बस्ती, वाराणसी से लेकर तमाम शहरों का पल-पल की खबर का अपडेट यहां है. (उत्तर प्रदेश उत्तराखंड समाचार 6  july 2024) उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का अपडेट सबसे पहले यहां जी यूपी-उत्तराखंड पर पर मिलेगा.  (UP Election News).

और पढ़ें- UP Weather Update: झमाझम बदरा से सराबोर होंगे यूपी के ये जिले, लखनऊ से मऊ तक भारी से बहुत भारी बारिश और बिजली का अलर्ट

और पढ़ें- Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में अगले 48 घंटों में जोरदार बारिश, कुमाऊं से गढ़वाल तक रेड अलर्ट, 8 जिलों में स्कूल बंद 

06 July 2024
19:51 PM
19:51 PM

Hathras Stampede News Live: कांवड़ यात्रा पर हाईलेवल बैठक 

कांवड़ यात्रा पर हाईलेवल बैठक 
मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह हुए शामिल 
DGP प्रशांत कुमार रहे मौजूद 

 

18:58 PM

Hathras Stampede News Live: राप्ती बैराज का बढ़ा जलस्तर

राप्ती बैराज का जलस्तर खतरे के निशान से 90 सेंटीमीटर ऊपर पहुंचा. राप्ती बैराज पर 127.70 मीटर पर है खतरे का निशान.

18:45 PM

Hathras Stampede News Live: भाजपा बैठक से अपडेट

पहले बीएल संतोष ने क्षेत्रीय अध्यक्ष, और प्रदेश मंत्री के साथ बैठक की. इसके बाद सीएम योगी, भूपेंद्र चौधरी, धर्मपाल सिंह, केशव मौर्या और बृजेश पाठक के साथ बैठक की. थोड़ी देर बाद सोशल मीडिया की बैठक करेंगे.

17:58 PM

Hathras Stampede News Live: यूपी में पांच सीएमओ के तबादले

रामेश्वर मिश्रा सीएमओ बदायूं, रजत चौरसिया सीएमओ सिद्धार्थनगर, संजय कुमार सीएमओ बहराइच, अमित कुमार सीएमओ शामली, डॉक्टर राजीव नयन सीएमओ फतेहपुर बनाए गए हैं.

16:46 PM
प्रयागराज का बड़ा भूमाफ‍िया गिरफ्तार
 
प्रयागराज : भू माफिया गणेश यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. झूंसी पुलिस ने गणेश यादव को गिरफ्तार किया है. गणेश यादव झूंसी थाने का हिस्ट्रीशीटर है. शासन स्तर से जारी भू माफिया की सूची में शामिल है. गणेश यादव पर 10 से ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.
16:18 PM

Hathras Stampede News Live: वाइब्रेशन बाबा का असली नाम भरत माड़ी

पंचमहल के आश्रम में भक्तों का इलाज
दुख-तकलीफ दूर करने का दावा
खौलते तेल में दिखाते चमत्कार

16:11 PM

Hathras Stampede News Live: राष्टपति ने दी बजट सत्र की मंजूरी

22 जुलाई को पेश होगा केंद्रिय बजट 
12 अगस्त तक चलेगा बजट सत्र 

 

 

15:55 PM

Hathras Stampede News Live: हाथरस SP निपुण अग्रवाल का बड़ा बयान

'मुख्य आयोजक देवप्रकाश गिरफ्तार'
'राजनीतिक कनेक्शन की जांच हो रही है'
'कुछ राजनीतिक दलों ने इनसे संपर्क किया'
'कोई दल अपने स्वार्थ के लिए इनसे जुड़ा'

15:12 PM

Hathras Stampede News Live: हाथरस हादसे पर पुलिस की प्रेस कॉन्फ्रेंस 

'दिल्ली से मधुकर को गिरफ्तार किया गया' 
'मधुकर ने आयोजन के लिए फंड जुटाया' 
'गिरफ्तार सेवादार को रिमांड पर लिया जाएगा' 
'सेवादार सारी व्यवस्था देख रहे थे' 
 'अव्यवस्था के चलते हादसा हुआ'
'ट्रस्ट की फंडिंग की जांच हो रही है'

 

15:09 PM

Hathras Stampede News Live: गिरफ्तार सेवादार को रिमांड में लिया जाएगा

सेवादार की सारी व्यवस्था देख रहा था
हादसे के बाद सभी मौके से फरार
भीड़ संभालने की कोशिश नहीं हुई
अव्यवस्था के चलते हादसा हुआ

15:04 PM

Hathras Stampede News Live: देव प्रकाश मधुकर की गिरफ्तारी पर हाथरस पुलिस कर रही प्रेस कॉन्‍फ्रेंस

हाथरस में पुलिस की प्रेस कॉन्फ्रेंस
मधुकर पर था एक लाख का इनाम 
दिल्ली से किया देवप्रकाश को गिरफ्तार

14:40 PM

Hathras Stampede News Live: आरोपी मधुकर को अस्पताल लेकर पहुंची पुलिस 

मधूकर का कराया जा रहा है मैडिकल
अस्पताल ले जाने से पहले हुई लंबी पूछताछ

14:17 PM

Hathras Stampede News Live: हाथरस हादसे पर मधुकर से पूछे गए सवाल

बाबा के संपर्क में कब से हो? 
अब तक कहां-कहां सत्संग करवाए?
सत्संग में भगदड़ कैसे मची? 

 

14:13 PM

UP Uttarakhand News Live: मरीजों को सरकारी अस्पताल में मिली राहत

OPD के पर्चे की फीस को कम किया गया
एंबुलेंस सेवा के किराए में की गई कमी

 

14:11 PM

Hathras Stampede News Live: गोरखपुर दौरे पर सीएम योगी
सीएम ने गोरखपुर को दी बड़ी सौगात

14:10 PM

Hathras Stampede News Live: इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी खबर
बिजली दर बढ़ाने के शासनादेश को चुनौती
हाई कोर्ट ने राज्य सरकार से किया जवाब तलब
22 जुलाई को मामले में होगी अगली सुनवाई

 

13:30 PM

Hathras Stampede News Live: वाराणसी में तेज बारिश से गिरा जर्जर मकान
किसी के हताहत होने की खबर नहीं

13:16 PM

Hathras Stampede News Live: बाबा साकार पर एक और खुलासा
बाबा का शुगर और बीपी बढ़ा-सूत्र
मैनपुरी वाले आश्रम में ही है  बाबा-सूत्र

13:15 PM

Hathras Stampede News Live: हाथरस भगदड़ कांड पर अखिलेश का ट्वीट
छोटी-मोटी गिरफ्तारी  कर नाकामी छुपा रहे
सैकड़ों लोगों की मौत से पल्ला झाड़ रहे..
प्रशासन ने विफलता से सबक नहीं लिया 

12:58 PM

Hathras Stampede News Live: देहरादून के सरकारी अस्पतालों में इलाज सस्ता 
प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में इलाज सस्ता हो गया है. प्रदेश सरकार ने सरकारी अस्पतालों के ओपीडी के पर्चे के फीस को कम कर दिए हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि प्रदेश सरकार लगातार जनहित में बड़े कदम उठा रही है उसे दिशा में सरकार ने सरकारी अस्पतालों में ओपीडी पर्चे के फीस में कटौती की है. इसे इलाज सस्ता मिलेगा. साथ ही एंबुलेंस सेवा के लिए भी किराए में कमी की गई है प्रदेश सरकार सरकारी अस्पतालों में हर साल 10 फीसदी बढ़ाने वाले यूजर चार्ज को भी समाप्त कर दिया है.

 

12:30 PM

Hathras Stampede News Live: बिछवा स्थित आश्रम से रिपोर्ट
भोले बाबा से गांव वालों की दूरी क्यों
बाबा के आश्रम वाले गांव की गवाही
गांव वालों ने खोल दी बाबा की पोल!

 

12:15 PM

Hathras Stampede News Live: मधुकर को लेकर हाथरस पहुंची पुलिस
मधुकर से हाथरस पुलिस की पूछताछ जारी
ADG रैंक के अधिकारी मधुकर से कर रहे सवाल
पुलिस को सीधा जवाब नहीं दे रहा मधुकर 

12:07 PM

Hathras Stampede News Live: अमरनाथ यात्रा से जुड़ी बड़ी खबर
अमरनाथ में बर्फ का शिवलिंग पिघला
ज्यादा गर्मी की वजह से पिघला शिवलिंग
सिर्फ 6 दिन में ही पिघला शिवलिंग

11:51 AM

Hathras Stampede News Live: सपा प्रमुख अखिलेश यादव की बैठक
लखनऊ समाजवादी पार्टी ने बुलाई महत्वपूर्ण बैठक सपा प्रमुख अखिलेश यादव की अध्यक्षता में बुलाई गई अहम बैठक 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर बुलाई गई संगठन की बड़ी बैठक उपचुनाव वाली सीटों के ज़िला अध्यक्ष, प्रभारी और पदाधिकारियों के साथ अखिलेश यादव ले रहे बैठक

11:49 AM

Hathras Stampede News Live: हाथरस हादसे में बहन ने गंवाई जान
सड़क पर झाडू लगाता दिखा भाई
विधायक और डीएम के दौरे से पहले..!
मृतका के भाई से झाड़ लगवाई!
अधिकारियों की शर्मनाक हरकत!

11:47 AM

Hathras Stampede News Live: कांवड़ यात्रा पर बोले मंत्री कपिल अग्रवाल
दुकान लगाने वाले मुस्लिमों को नसीहत
'दुकान लगाने से हमें कोई आपत्ति नहीं..'
'दुकान को हिंदू-देवी देवाताओं का नाम न दें'
'जिससे की कांवड़ियों में कन्फ्यूजन न हो'

11:04 AM
UP Uttarakhand live News:लखनऊ यूपी में होटल निर्माण की नई गाइडलाइन जारी यूपी सरकार ने होटल के निर्माण के लिए नई व्यवस्था लागू की कम से कम 6 होगी होटल में कमरों की संख्या कमरों की संख्या 21 से अधिक होने पर न्यूनतम क्षेत्रफल 500 वर्ग मीटर होगा आवासीय क्षेत्र में 20 कमरों के होटल के पहुंच मार्ग की न्यूनतम चौड़ाई 9 मीटर गैर आवासीय क्षेत्र में होटल पहुंच मार्ग की चौड़ाई न्यूनतम 12 मीटर होनी आवश्यक अपर मुख्य सचिव नितिन रमेश गोकर्ण ने प्राधिकरण को जारी किया निर्देश
10:53 AM
UP Uttarakhand live News: प्रयागराज महंत नरेंद्र गिरी मौत मामले से जुड़ी बड़ी ख़बर, आरोपी आनंद गिरी के वकीलों की तरफ से कोर्ट में दी गई अर्जी, साक्ष्य के तौर पर रिकॉर्ड में दर्ज ऑडियो और वीडियो के लिए कोर्ट में दी अर्जी, ऑडियो और वीडियो देने पर 26 जुलाई को कोर्ट लेगी निर्णय, 2021 में महंत नरेंद्र गिरी का कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था शव, आनंद गिरि, आद्या तिवारी और संदीप तिवारी पर आत्महत्या के लिए उकसाने का लगा है आरोप, आत्महत्या से पहले का महंत नरेंद्र गिरी का ऑडियो और वीडियो बयान साक्ष्य के तौर पर कोर्ट में पेश किया गया है।
 
10:42 AM
Hathras Stampede News Live:देर रात पुलिस देव प्रकाश मधुकर को लेकर हाथरस पहुची पुलिस देव प्रकाश मधुकर से हाथरस पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है अज्ञात जगह पर मधुकर से पूछताछ कर रही है पुलिस 6 ADG रैंक के अधिकारी मधुकर से कर रहे है पूछताछ पुलिस मधुकर से सत्संग में फंडिंग का सोर्स जानना चाहती है पुलिस को सीधा जवाब नही दे रहा मधुकर सिर्फ खुद को बार बार बाबा का सेवादार बता रहा मधुकर शाम 5 बजे से पहले कोर्ट में मधुकर पेश करेगी पुलिस
10:13 AM
UP Uttarakhand live News:मेरठ में आज मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और DGP प्रशांत कुमार कांवड़ यात्रा की समीक्षा बैठक करने जा रहे हैं अधिकारी औघड़नाथ मंदिर भी जाएंगे
09:36 AM
UP Uttarakhand live News: बीजेपी के संगठन महामंत्री बीएल संतोष का अत्यंत महत्वपूर्ण यूपी दौरा आज आज दोपहर 2:30 बजे लखनऊ पहुँचेंगे बीएल संतोष यूपी बीजेपी मुख्यालय पर कई अहम बैठक करेंगे यूपी बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक लेंगे बीएल संतोष यूपी बीजेपी के बड़े नेताओं से अलग-अलग भी मुलाक़ात कर सकते हैं बीएल संतोष एससी समाज के मंत्रियों से भी मुलाक़ात करेंगे बीएल संतोष यूपी बीजेपी के सभी क्षेत्रीय अध्यक्षों से मुलाक़ात करेंगे बीएल संतोष यूपी बीजेपी की मीडिया टीम से भी संवाद करेंगे यूपी बीजेपी के सहयोगी दलों के नेताओं से भी मुलाक़ात संभव
09:35 AM
UP Uttarakhand live News: लखनऊ ऊर्जा विभाग में हड़ताल करने पर लगेगा एस्मा ऊर्जा विभाग में 6 महीने के लिए लगा एस्मा 6 महीने के दौरान हड़ताल किया तो एस्मा के तहत होगी कार्यवाही ऊर्जा विभाग के सभी इकाइयों पर आज से होगा लागू
 
09:32 AM

UP Uttarakhand live News:भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट 
नैनीताल जिले में आज भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है, जिसको देखते हुए SDRF समेत अन्य प्रशासनिक मशीनरी को हाई अलर्ट पर रखा गया है, राहत बचाव कार्य में रिस्पांस टाइम कम रखने के निर्देश दिये गये है, नैनीताल जिले में अब तक भारी बारिश से 5 सड़के बंद हैँ, पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश से गौला नदी का जलस्तर बढ़ रहा है जिसको देखते हुए निचले इलाकों में सावधानी बरतने को कहा गया है, भारी बारिश के चलते बिगड़े हालातों का जायजा लेने सांसद अजय भट्ट भी कल देर शाम फील्ड में उतरे.

09:29 AM

UP Uttarakhand live News:ऊर्जा विभाग में हड़ताल करने पर लगेगा एस्मा
लखनऊ ऊर्जा विभाग में हड़ताल करने पर लगेगा एस्मा ऊर्जा विभाग में 6 महीने के लिए लगा एस्मा 6 महीने के दौरान हड़ताल किया तो एस्मा के तहत होगी कार्यवाही ऊर्जा विभाग के सभी इकाइयों पर आज से होगा लागू.

09:20 AM

UP Uttarakhand live News: बीजेपी के संगठन महामंत्री बीएल संतोष का महत्वपूर्ण यूपी दौरा आज 
बीजेपी के संगठन महामंत्री बीएल संतोष का अत्यंत महत्वपूर्ण यूपी दौरा आज आज दोपहर 2:30 बजे लखनऊ पहुँचेंगे बीएल संतोष यूपी बीजेपी मुख्यालय पर कई अहम बैठक करेंगे यूपी बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक लेंगे बीएल संतोष यूपी बीजेपी के बड़े नेताओं से अलग-अलग भी मुलाक़ात कर सकते हैं बीएल संतोष एससी समाज के मंत्रियों से भी मुलाक़ात करेंगे बीएल संतोष यूपी बीजेपी के सभी क्षेत्रीय अध्यक्षों से मुलाक़ात करेंगे बीएल संतोष यूपी बीजेपी की मीडिया टीम से भी संवाद करेंगे यूपी बीजेपी के सहयोगी दलों के नेताओं से भी मुलाक़ात संभव.

09:19 AM

Hathras Stampede News Live:आज हाथरस लेकर जा सकती है मधुकर को यूपी STF
सूत्रों के अनुसार आज हाथरस लेकर जा सकती है मधुकर को यूपी STF की टीम हाथरस में कोर्ट में पेश कर कर सकती है कोर्ट में पेश करके रिमांड की अर्जी डाल सकती है पूछताछ करने के लिए रिमांड की अर्जी दाखिल कर सकती है.

08:54 AM

UP Uttarakhand live News: कांवड़ यात्रा की समीक्षा बैठक
मेरठ में आज मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और DGP प्रशांत कुमार कांवड़ यात्रा की समीक्षा बैठक करने जा रहे हैं अधिकारी औघड़नाथ मंदिर भी जाएंगे

08:53 AM

UP Uttarakhand live News:  इनकम टैक्स ऑफिस से चेक चोरी का मामाला 
लखनऊ: इनकम टैक्स ऑफिस से चेक चोरी करके 16 करोड़ 58 लख रुपए निकालने की कोशिश करने वाले मामले में हजरतगंज पुलिस में आयकर विभाग के दो कर्मचारियों से सात लोगों को गिरफ्तार किया इस गैंग के तार AKTU से 120 की करोड़ ठगी करने वाले चल साजों से जुड़े हुए आपको बता दे कुछ दिन पहले बैंक में एक चेक जमा हुआ जो गुजरात की मारुति रिनुवाल एनर्जी का था जिसमे 16 कारण 58 लख रुपए लिखे हुए थे जब बैंक मैनेजर ने क्लीयरेंस के लिए आयकर विभाग के डायरेक्टर को फोन किया तब चेक चोरी का खुलासा हुआ.

08:16 AM

Hathras Stampede News Live:न्यायिक आयोग आज हाथरस जा सकता है
सत्संग हादसे की जांच के लिए गठित तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग आज हाथरस जा सकता है इस दौरान आयोग घटना स्थल का निरीक्षण करने के अलावा जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक भी कर सकता है.

08:12 AM

Hathras Stampede News Live: हाथरस घटना के बाद पहली बार सामने आए बाबा भोले
हाथरस घटना के बाद पहली बार सामने आए बाबा भोले. न्यूज़ एजेंसी ANI पर बोले बाबा 2 जुलाई की घटना से मैं बहुत दुखी हूं शासन प्रशासन पर विश्वास रखें. हमें पूरा विश्वास है की उपद्रवी को बजे नहीं जायेंगे. मृतकों के परिजन और घायलों की मदद हमारी कमेटी करेगी.

08:11 AM

Hathras Stampede News Live: मुख्य आरोपी देव प्रकाश मधुकर गिरफ्तार
हाथरस भगदड़ मामले के मुख्य आरोपी देव प्रकाश मधुकर को देर रात यूपी पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है. मधुकर पर अब तक एक लाख रुपये का इनाम रखा गया था. वह घटना के बाद से ही फरार था.

Trending news