BJP-RLD Alliannce: अखिलेश ने माना आरएलडी हाथ से निकली, बोले-कब किसको खरीदना है बीजेपी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2100713

BJP-RLD Alliannce: अखिलेश ने माना आरएलडी हाथ से निकली, बोले-कब किसको खरीदना है बीजेपी

BJP-RLD Alliannce: अखिलेश यादव ने वाराणसी में संवाददाताओं से बातचीत में रालोद के भाजपा के साथ जाने की अटकलों पर चुप्पी तोड़ी. उन्होंने कहा, ''भारतीय जनता पार्टी दलों को तोड़ना जानती है. किसको कब लेना है,

BJP-RLD Alliannce

BJP-RLD Alliannce: समाजवादी पार्टी (सपा) अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने अपने गठबंधन के सहयोगी राष्‍ट्रीय लोकदल (रालोद) के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ जाने की अटकलों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने बृहस्‍पतिवार को कहा कि भाजपा दलों को केवल तोड़ना जानती है और उसे यह भी पता है कि कब किसको 'खरीदना' है. 

सपा प्रमुख ने वाराणसी में मीडिया से बातचीत में रालोद के भाजपा के साथ जाने की अटकलों के बारे में पूछे जाने पर कहा, ''भारतीय जनता पार्टी दलों को तोड़ना जानती है. किसको कब लेना है, वह जानती है. वह यह भी जानती है कि कैसे बेईमानी करनी है. चंडीगढ़ में आपने देखा कि किस तरह से बेईमानी हुई. भारतीय जनता पार्टी यह भी जानती है कि कब किसको खरीदना है. वह यूं ही थोड़ी सबसे बड़ा दल बन गया है.''उन्‍होंने आगे कहा, ''भाजपा जानती है कि कब किसको कैसे क्‍या करना है. किसके पास ईडी भेजना है, किसके पास सीबीआई भेजनी है, कब कहां आयकर का छापा डलवाना है और किस पत्रकार का कब मुंह बंद करना है.'' 

इस बीच, उत्‍तर प्रदेश के उप मुख्‍यमंत्री ब्रजेश पाठक ने लखनऊ में संवाददाताओं से बातचीत में राष्ट्रीय लोकदल और भाजपा की कथित रूप से बढ़ती नजदीकियों के बारे में पूछे जाने पर कहा, ''राजनीति में हमेशा संभावनाएं रहती हैं और भारतीय जनता पार्टी हमेशा भारत माता के प्रति समर्पित भाव से काम करने वाली पार्टी है. वह उत्तर प्रदेश के चतुर्दिक विकास में सहायक लोगों के साथ है. हम सभी का हृदय से स्वागत करते हैं.'' 

गौरतलब है कि सपा और रालोद ने वर्ष 2019 का लोकसभा चुनाव और वर्ष 2022 का उत्‍तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव साथ मिलकर लड़ा था. रालोद और सपा ने विपक्ष के इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्‍लूसिव अलायंस (इंडिया) में शामिल होने का ऐलान किया था और सपा ने गठबंधन के तहत रालोद को आगामी लोकसभा चुनाव के लिये सात सीटें दी थीं. हालांकि रालोद ज्‍यादा सीटों की मांग कर रहा था. 

Loksabha Election 2024: इस तारीख को होगा बीजेपी-रालोद गठबंधन! राजभर ने कर दिया ऐलान

 

UP Lok Sabha Chunav 2024: मुरादाबाद लोकसभा सीट BJP के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न, जनसंघ के जमाने से लहराता रहा है भगवा

Trending news