Arun Govil Net Worth: करोड़पति 'राम' के पास मर्सिडीज कार, मेरठ से लेकर आगरा तक कनेक्शन
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2186833

Arun Govil Net Worth: करोड़पति 'राम' के पास मर्सिडीज कार, मेरठ से लेकर आगरा तक कनेक्शन

Arun Govil Meerut Seat BJP Candidate: अरुण गोविल ने बीते दिन मंगलवार को यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपने समर्थकों के साथ नॉमिनेशन किया. बीजेपी ने उन्हें मेरठ सीट से चुनावी टिकट  (Arun Govil Nomination) दिया है.

BJP Candidate Arun Govil

BJP Candidate Arun Govil / मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार अरुण चंद्र प्रकाश गोविल ने अपना नामांकन पत्र मंगलवार, 2 अप्रैल को दाखिल कर दिया. बीजेपी के 72 वर्षीय उम्मीदवार अरुण गोविल के पास मर्सिडीज कार है और वो करोड़पति भी हैं लेकिन महंगी कार के मालिक होने के बाद भी उन पर 14 लाख रुपये से ज्यादा का कर्ज भी है. (Arun Govil Election Affidavit)

साल 1980 के दशक में अरूण गोविल ने रामानंद सागर द्वारा निर्देशित धारावाहिक ‘रामायण’ में भगवान राम की भूमिका निभाई थी और लोगों द्वारा खूब पसंद किए गए. जन-जन में उनकी लोकप्रिय इतनी बढ़ गई कि उन्हें लोग साक्षात राम के रूप में लोग देखने लगे. अरुण गोविल ने नामांकन करते समय शपथ पत्र में घोषणा की कि उन पर कोई आपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं है और उनके व उनकी पत्नी के पास किसी भी तरह का हथियार भी हीं है. उन्होंने नामांकन में बताया कि मर्सिडीज कार (Arun Govil Property) के वे मालिक हैं. 

और पढ़ें- Jaya Prada Birthday: जिस जया प्रदा को रामपुर लाए, उसी से क्यों हुई आजम खां की अदावत

अरुण गोविल ने पर्चा भरा
शपथपत्र के मुताबिक उप्र बोर्ड की 10वीं की परीक्षा अरुण गोविल ने साल 1966 में मेरठ स्थित राजकीय इंटर कॉलेज से दी और फिर 12वीं की परीक्षा उन्होंने राजकीय इंटर कॉलेज सहारनपुर से पास किया.आगरा विश्वविद्यालय के अधीन शाहजहांपुर के जीएफ कॉलेज से  साल 1972 में उन्होंने बीएससी (स्नातक) की परीक्षा पास की. बीते मंगलवार को ही कलेक्ट्रेट पहुंचकर अरुण गोविल ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की मौजूदगी में अपने समर्थकों के साथ अपना पर्चा भरा. 

अलग अलग कंपनियों के शेयर
निर्वाचन अधिकारी को दिए शपथपत्र के मुताबिक अरुण गोविल का पूरा नाम है अरुण चंद्र प्रकाश गोविल, पत्र जानकारी भरी गई कि उनके पास 375000 रुपये की राशि नकद है और पत्नी लेखा अरुण गोविल के पास रुपये 4,07,500 की राशि है. अरुण गोविल के बैंक अकाउंट में 1,03,49,071 रुपये तो वहीं पत्नी के बैंक अकाउंट में 80,43,149 रुपये हैं. 2,82,18,828 रुपये मूल्य की अलग अलग कंपनियों के शेयर आदि भी उनके पास मौजूद हैं. 

कुल चल संपत्ति 
एक्सिस बैंक से अरुण गोविल ने 14,64,028 रुपये का कार लोन लिया है और उनके पास 62,99,000 रुपये मूल्य की मर्सिडीज कार (2022) है. उनके पास 220 ग्राम सोना जिसकी कीमत-10,93,291 रुपये है और पत्नी के पास 600 ग्राम सोना है जिसकी कीमत 32,89,051 रुपये है. गोविल के पास कुल चल संपत्ति तीन करोड़ 19 लाख 75 हजार 635 रुपये की है और पत्नी लेखा अरुण गोविल के पास कुल चल संपत्ति दो करोड़ 76 लाख 65 हजार 226 रुपये है. 

कुल अचल संपत्ति की बात करें तो अरुण गोविल के नाम पांच करोड़ 67 लाख 50 हजार 200 रुपये की संपत्ति है और पत्नी के नाम दो करोड़ 80 लाख नौ हजार 200 रुपये की अचल संपत्ति है. इसमें पुणे का एक भूखंड (प्लाट)  है और मुंबई के अंधेरी-पश्चिम में अमरनाथ टावर्स के दो फ्लैट (संख्या 305-306) हैं. यहीं वो रह रहे हैं.

Trending news