Basti Lok Sabha Election 2024: शाम 6 बजे तक बस्ती में 56.67 फीसदी हुई वोटिंग
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2262388

Basti Lok Sabha Election 2024: शाम 6 बजे तक बस्ती में 56.67 फीसदी हुई वोटिंग

 Basti Lok Sabha Voting Updates: बस्ती लोकसभा सीट के लिए नौ प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. लोकसभा क्षेत्र में 19 लाख दो हजार 898 मतदाता हैं. भाजपा ने हरीश द्विवेदी, सपा ने राम प्रसाद चौधरी  और बसपा ने यहां से लवकुश पटेल पर दांव लगाया है.

Basti Lok Sabha Election 2024

Basti Phase 6 Lok Sabha Election 2024 Updates: यूपी की बस्ती सीट पर लोकसभा के छठवे चरण में मतदान सुबह सात बजे से शुरू होकर और शाम छह बजे तक चला. भाजपा ने इस सीट पर जीत की हैट्रिक लगाने के लिए पूरा दमखम लगाया हुआ है. बीजेपी ने हरीश द्विवेदी को मैदान में उतारा है तो समाजवादी पार्टी ने राम प्रसाद चौधरी  को टिकट दिया है. वहीं बहुजन समाज पार्टी ने यहां से लवकुश पटेल पर दांव लगाया है. पिछले चुनाव के मुकाबले इस बार बस्ती लोकसभा सीट पर कम मतदान हुआ है. शाम 6 बजे मतदान समाप्त होने तक बस्ता में 56.67 फीसदी वोट गिरे. वहीं 2019 के लोकसभा चुनाव में बस्ती सीट पर 57.19 प्रतिशत मतदान हुआ था.

14 लोकसभा सीटों पर औसत 54 प्रतिशत मतदान  
सुल्तानपुर में 55.50 फीसदी
इलाहाबाद में 51.75फीसदी
प्रतापगढ़ में 51.60फीसदी
फूलपुर में 48.94फीसदी
अम्बेडकरनगर में 61.54फीसदी
सन्तकबीरनगर में 52.63फीसदी
लालगंज-54.14फीसदी
श्रावस्ती में 52.76फीसदी
डुमरियागंज में 51.94फीसदी
बस्ती में 56.67फीसदी
आजमगढ़ में 56.07फीसदी
जौनपुर में 55.52फीसदी
मछलीशहर में 54.43फीसदी
भदोही 53.07 फीसदी
गैंसड़ी विधानसभा उपचुनाव- 51.10 फीसदी

बस्‍ती में 11 बजे तक मतदान प्रतिशत
बस्‍ती में  29.80% वोटिंग हुई थी.

बस्‍ती में 9 बजे तक मतदान प्रतिशत
बस्ती में 14.26% वोटिंग हुई थी.

श्रावस्ती में पीएम मोदी के करीबी अफसर के बेटे क्या पलटेंगे बाजी? बसपा के मोइनुद्दीन बिगाड़ रहे सपा से उतरे सांसद का खेल

 चुनावी मैदान में  09 प्रत्याशी 
बस्ती लोकसभा सीट के लिए 09 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, इस लोकसभा क्षेत्र में 19,02,898 मतदाता हैं, जिनमें 10,11,878 पुरूष, 8,90,923 महिला तथा 97 थर्ड जेण्डर हैं. मतदेय स्थलों की संख्या 2151 है.

शाम को छह बजे तक होगा मतदान
मतदान सुबह 7 बजे शुरू होगा और शाम छह बजे समाप्त होगा.  हालांकि चुनाव आयोग ने यह भी कहा है कि अगर मतदाता लाइन में लगे हैं, तो उन्हें देर शाम तक मतदान कराया जाएगा.

2019 लोकसभा Result
साल 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार हरीश द्विवेदी ने बसपा के राम प्रसाद चौधरी को शिकस्त दी थी. कांग्रेस उम्मीदवार राज किशोर सिंह तीसरे नंबर पर थे.

कौन-कौन उम्मीदवार
भाजपा ने बस्ती लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद हरीश द्विवेदी को उम्मीदवार बनाया है. हरीश पिछले 10 साल से यहां से सांसद हैं. समाजवादी पार्टी ने  राम प्रसाद चौधरी को चुनावी मैदान में उतारा है. उधर, बहुजन समाज पार्टी ने लवकुश पटेल को टिकट दिया है. 

जातीय समीकरण
बस्ती क्षेत्रफल की दृष्टि से उत्तर प्रदेश का सातवां सबसे बड़ा जिला है. दलित, ब्राह्मण, क्षत्रिय, कुर्मी और मुस्लिम बहुल इस क्षेत्र में अन्य पिछड़ा वर्ग के मतदाता निर्णायक माने जाते हैं. एक अनुमान के मुताबिक बस्ती लोकसभा सीट पर करीब 4.3 लाख वोटर हैं. बस्ती लोकसभा के पांच विधानसभा क्षेत्रों में लगभग 3 लाख से ज्यादा कुर्मी मतदाता हैं. यहां पर ओबीसी वोटर्स की संख्या करीब 7 लाख है. इस सीट पर जनरल वोटरों की संख्या 6 लाख के आसपास है. मुस्लिम वोटर्स की संख्या करीब पौन 2 लाख है.

बस्ती में बीजेपी लगाएगी हैट्रिक या सपा के चौधरी खोलेंगे खाता, लवकुश बिगाड़ सकते हैं समीकरण

भाजपा का रथ क्या 300 पर रुक जाएगा? फलोदी सट्टा बाजार ने बताया-5वां चरण आते-आते किस ओर पलटा पासा

Trending news