तो यूपी में 29 सीटों पर सिमट जाती बीजेपी! इन 4 सीटों पर पलटते-पलटते बचा पासा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2280689

तो यूपी में 29 सीटों पर सिमट जाती बीजेपी! इन 4 सीटों पर पलटते-पलटते बचा पासा

Lok Sabha Chunav 2024 Result: लोकसभा चुनाव का जनादेश आ चुका है. देश को सबसे ज्यादा लोकसभा सीट देने वाले उत्तर प्रदेश में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. 30 ऐसी सीटें हैं, जहां सपा और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली है. 

UP Lok sabha Election 2024

Lok Sabha Chunav 2024 Result: लोकसभा चुनाव का जनादेश आ चुका है. देश को सबसे ज्यादा लोकसभा सीट देने वाले उत्तर प्रदेश में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. मिशन 80 का नारा देने वाली बीजेपी इस बार 33 सीटों पर ही सिमट गई. 30 ऐसी सीटें हैं, जहां सपा और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली है. यहां हार-जीत का अंतर 50 हजार से भी कम रहा है. जबकि 6 सीटों पर हार जीत का मार्जिन 5 हजार वोटों से कम रहा.

5 हजार से कम मार्जिन वाली सीट

हमीरपुर - बीजेपी 
हमीरपुर सीट पर सपा के अजेंद्र सिंह लोधी ने महज 2629 वोटों से बीजेपी के पुष्पेंद्र सिंह चंदेल को शिकस्त दी है. 

फर्रुखाबाद - बीजेपी जीती
फर्रुखाबाद में बीजेपी प्रत्याशी मुकेश राजपूत ने बेहद करीबी मुकाबले में 2678 वोटों से सपा उम्मीदवार को हराया. 

बांसगांव - बीजेपी 
बांसगांव में बीजेपी के कमलेश पासवान कांटे के मुकाबले में 3150 वोट से जीते. 

सलेमपुर - सपा जीती
सलेमपुर में सपा उम्मीदवार रामशंकर राजभर ने जीत दर्ज की है. उन्होंने करीब मुकाबले में 3573 वोटों से जीत दर्ज की. 

फूलपुर - बीजेपी जीती
फूलपुर में बीजेपी उम्मीदवार प्रवीण पटेल 4332 वोटों से जीतने में कामयाब रहे. 

धौरहरा - सपा जीती
धौरहरा से सपा के उम्मीदवार आनंद भदौरिया ने कांटे के मुकाबले में 4449 वोटों से जीत दर्ज की.

10 हजार से 20 हजार के अंतर वाली सीट

मेरठ - बीजेपी जीती
मेरठ लोकसभा सीट पर बीजेपी के अरुण गोविल ने कांटे के मुकाबले में 10585 वोटों से जीत दर्ज की है. 

अलीगढ़ - बीजेपी जीती
अलीगढ़ में बीजेपी के सतीश गौतम कांटे के मुकाबले में 15647 वोटों से जीते. उन्होंने सपा के वीरेंद्र सिंह को हराया.

आंवला - सपा जीती
आंवला में सपा के नीरज मौर्या ने 15969 वोटों से बीजेपी के धर्मेंद्र कश्यप को शिकस्त दी. 

कानपुर - बीजेपी जीती
कानपुर लोकसभा सीट पर हार-जीत का अंतर 20 हजार के करीब रहा. यहां बीजेपी के रमेश अवस्थी 20968 वोटों से जीते.

20 हजार से 30 हजार के अंतर वाली सीटें

चंदौली - सपा जीती
चंदौली में सपा के वीरेंद्र सिंह ने कांटे के मुकाबले में 21565 वोटों से बीजेपी के महेंद्र नाथ पांडे को हराया.

अमरोहा - बीजेपी जीती
कंवर सिंह तंवर ने 28670 वोटों से इंडिया गठबंधन प्रत्याशी दानिश अली को हराया.

एटा - सपा जीती
एटा में पूर्व सीएम कल्याण सिंह के बेटे और सिटिंग सांसद राजवीर सिंह को 28052 वोटों से हार का सामना करना पड़ा.

फतेहपुर - सपा जीती 
फतेहपुर में सपा उम्मीदवार नरेश उत्तम पटेल ने 33199 वोटों से साध्वी रंजन ज्योति को हराया.

बरेली - बीजेपी
बरेली लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी छत्रपाल ने 34804 वोटों से सपा प्रत्याशी को हराया. 

देवरिया - बीजेपी जीती
देवरिया में शशांक मणि त्रिपाठी 34842 वोटों से जीते. यहां कांग्रेस के अखिलेश प्रताप सिंह जीते हैं.

खीरी - सपा जीती
सपा उम्मीदवार उत्कर्ष वर्मा ने 34329 वोटों से केंद्रीय मंत्री और बीजेपी उम्मीदवार अजय मिश्रा टेनी को शिकस्त दी है. 

बदायूं  - सपा जीती
बदायूं में सपा के आदित्य यादव ने 34991 वोटों से बीजेपी के दुर्विजय सिंह को हराया.

मछलीशहर  - बीजेपी
मछलीशहर लोकसभा सीट पर इस बार हार-जीत का अंतर बेहद कम रहा.  सपा प्रत्याशी प्रिया सरोज 35850 वोटों से बीजेपी के बीपी सरोज को हराया. 

महराजगंज  - बीजेपी 
महराजगंज में बीजेपी उम्मीदवार पंकज चौधरी 35451 वोटों से जीत दर्ज करने में कामयाब रहे. 

मिश्रिख - बीजेपी 
बीजेपी के अशोक रावत ने सपा की संगीता राजवंशी को 33406 वोटों से हराया. 

उन्नाव -बीजेपी जीती
उन्नाव में बीजेपी के सिटिंग सांसद साक्षी महाराज ने सपा की अन्नू टंडन को 35818 वोटों से हराया. 

बिजनौर - रालोद जीती
बिजनौर में रालोद प्रत्याशी चंदन चौहान 37508 वोटों से जीतने में कामयाब रही. 

मिर्जापुर - अपना दल
मिर्जापुर में अनुप्रिया पटेल 37810 वोटों से जीत दर्ज करने में कामयाब रहे.

40 हजार से 50 हजार के अंतर वाली सीटें  

अकबरपुर - बीजेपी जीती
बीजेपी प्रत्याशी देवेंद्र सिंह भोले ने 44345 वोटों से सपा प्रत्याशी सुरेश चंद कदम को हराया. 

डुमरियागंज - बीजेपी जीती
डुमरियागंज में बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल 42728 वोट से जीत दर्ज की है. 

बलिया  - सपा जीती
बलिया में सपा के सनातन पांडे ने नीरज शेखर 43384 को वोटों से शिकस्त दी है. 

फतेहपुर सीकरी- बीजेपी जीती
फतेहपुर सीकरी में बीजपी के राजकुमार चाहर 43405 वोटों से जीतने में सफल रहे. 

भदोही - बीजेपी 
बीजेपी उम्मीदवार विनोद बिंद ने टीएमसी प्रत्याशी को 44072 वोटों हराया. 

गोंडा - बीजेपी
गोंडा सीट पर भी 50 हजार से कम अंतर रहा. यहां कीर्तिवर्धन सिंह 46224 वोटों से जीतने में कामयाब रहे.

 

 

Trending news